डराने लगा दिल्ली में कोरोना, 1700 से ज्यादा पॉजिटिव, hindi news

  01 Jan 2022
डराने लगा दिल्ली में कोरोना, 1700 से ज्यादा पॉजिटिव, hindi news

hindi news : माइक्रोन के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 1700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। मई से अब तक एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से संक्रमण दर 2% को पार कर गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। वहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। hindi news

एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार को पार कर गई है
कोरोना के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जून के बाद से दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4410 पहुंच गई है.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण दर
जैसे-जैसे कोरोनरी धमनी की बीमारी बढ़ती है, वैसे-वैसे संक्रमण की दर भी बढ़ती है। दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73,590 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 62812 लोगों का RTPCR और 10778 का रैपिड एंटीजन के लिए परीक्षण किया गया। कोरोना संक्रमण के मामले 2.44% दर्ज किए गए। अब तक कोरोना से जुड़े 32724935 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर बढ़े मरीज
शुक्रवार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई। वहीं वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। तीन मरीजों को वेंटिलेटर पर गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि 101 मरीजों में हल्के और कोई लक्षण नहीं हैं। अस्पतालों में कुल 226 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं। इसके अलावा 40 कोविड संदिग्ध, एयरपोर्ट से आने वाले 27 कोरोना संक्रमित हैं। दिल्ली में मरीजों की संख्या 135 और आउट पेशेंट की संख्या 24 है.

2284 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
2284 कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जबकि 226 मरीजों को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 146 मरीज हैं और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में एक भी मरीज नहीं है।

कंटेनमेंट जोन की संख्या 914
विभिन्न अस्पतालों में 8717 बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 914 हो गई है. कोरोना के कुल 1448211 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 1418694 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और कुल संक्रमण दर 4.43% है. साथ ही 25107 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।

1.5 लाख से अधिक टीकाकरण
पिछले 24 घंटे में 170595 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 72639 और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 97956 थी। दिल्ली में अब तक वैक्सीन की 26240608 खुराक दी जा चुकी है।

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold