सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app

  30 Jun 2020
सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app

सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app

भारत में 59 चाइनीज Apps ban किए जानें के बाद से ही PubG Mobile और Zoom ऐप्स काफी ट्रेंड में हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये Apps ban क्यों नहीं किए गए pubg which country app

भारत में सोमवार को 59 पॉप्युलर चाइनीज Apps ban कर दिए गए हैं। इसमें टिकटॉक से लेकर UC ब्राउजर, Helo ऐप और Shareit समेत कई मशहूर ऐप्स शामिल हैं, जिनके भारत में करोड़ों यूजर्स थे। हालांकि रोचक बात यह है कि लिस्ट में नाम न होने के बाद भी PubG Mobile और Zoom ऐप्स काफी ट्रेंड में हैं। दरअसल लिस्ट देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि जब इतने पॉप्युलर ऐप्स को बैन किया गया है तो इन दो ऐप्स को क्यों छोड़ा गया। pubg which country app

सिर्फ 2 माचिस की तीलियों को हटा कर 4 त्रिभुज बनाएं hindi paheliyan

क्या सच में चाइनीज़ ऐप है PubG
PubG (PlayerUnknown’s Battlegrounds) एक पॉप्युलर ऐक्शन game  है। इसे दक्षिण कोरिया की विडियो game कंपनी Bluehole की सब्सिडियरी कंपनी ने बनाया है। यह साल 2000 में आई जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित है।

हम आपको इस game का चाइनीज कनेक्शन भी बता देते हैं। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी game कंपनियों में से एक Tencent Games चीन की कंपनी है। टेंसेंट games ने PubG को चीन में लॉन्च करने का ऑफर दिया और कुछ हिस्सेदारी भी खरीदी। हालांकि PUBG को चीन में बैन कर दिया गया। बाद में इसे चीन में एक नए नाम से लाया गया। फिलहाल प्ले स्टोर पर भी इस game का पब्लिशर टेंसेंट gamesही है। इस तरह देखा जाए तो PubG की ऑनरशिप मिक्स है। वहीं, Zoom कम्यूनिकेशन एक अमेरिकन कंपनी है। इसके फाउंडर Eric Yuan हैं जिनका जन्म चीन में हुआ, लेकिन वह अमेरिकन नागरिक हैं।

क्यों बैन किए गए ऐप्स
जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है उनमें टिकटॉक, Shareit, UC ब्राउजर, Likee, Mi कम्युनिटी, Club Factory, baidu मैप, Helo, UC न्यूज, Bigo लाइव, Mi विडियो कॉल-शाओमी, Vigo विडियो, क्लीन मास्टर, कैम स्कैनर समेत 59 ऐप्स हैं। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बताया, ‘हमें कई सूत्रों और रिपोर्ट्स से मोबाइल ऐप्स के जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी और भारत से बाहर स्थित सर्वर्स पर बिना अनुमति डेटा ट्रांसफर की जानकारी मिली थी।’

pubg mobile which country app,

pubg owner name and country,

pubg wikipedia,

is pubg chinese app
,
is pubg mobile a chinese app,

pubg founder country,

is pubg a chinese game,

is pubg mobile a chinese game,

pubg lite is chinese app,

pubg is which country app,

pubg is which country’s app,

pubg chinese game,

free fire is chinese app,

pubg mobile is which country app,

pubg wikipedia,

pubg is chinese game or not,

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold