इस Virus की मदद से बढ़ेगी computer की स्पीड, technical, gadget

  07 Dec 2018
इस Virus की मदद से बढ़ेगी computer की स्पीड, technical, gadget

इस Virus की मदद से बढ़ेगी computer की स्पीड, technical, gadget

Virus शब्द का जिक्र होते ही दिमाग में दो ही चीजे आती है. पहली तो सूक्ष्मजीव Virus, और दूसरा computer Virus या ऐसे प्रोग्राम जो computer की स्पीड कम करने से लेकर उसे ठप करने तक की ताकत रखते हैं. आमतौर पर computer वायरस को कंप्यूटर के लिए बुरा ही माना जाता है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसे वायरस की खोज कर ली है जो कंप्यूटर की स्पीड और मेमोरी को घटाएगा नहीं बल्कि उल्टा बढ़ाएगा.

दरअसल यह वायरस कोई कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं बल्कि एक असल Virus याने एक असली सूक्ष्मजीव है. जी हाँ! दरअसल अमेरिका की एक प्रतिष्ठित विज्ञान एजेंसी ने हाल ही में पेश किये अपने एक जर्नल में वैज्ञानिकों के इस शोध को प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक वैज्ञानिकों ने एम13 बैक्टीरियोफेज नाम के एक वायरस की मदद से कंप्यूटर सिस्टम की रफ़्तार तेज करने का तरीका खोज निकला है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक एम13 बैक्टीरियोफेज वायरस नामक इस सूक्ष्मजीवकी मदद से कंप्यूटर के मिलीसेकेंड टाइम डिले को कम किया जा सकता है जिससे इसकी रफ़्तार तेज हो जाएगी.आपको बता दें कि मिलीसेकेंड टाइम डिले समय में हुई उस देरी को या उव समय को कहते है जो रैम यानी रैंडम एक्सेस मेमोरी और ड्राइव के बीच डाटा के ट्रांसफर होने के दौरान लगता है.

Biological viruses, speed of computer , Biological viruses will increase the speed of computer , Nanotechnology , Applied nano materials , जैविक वायरस , कंप्यूटर , News ,International News ,Other

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold