जींद। Haryana के जींद से एक बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित एक मिठाई की दुकान के संचालक ने अपने नौकर की मजदूरी देने की बजाय उसके साथ मारपीट की। अमरावली खेड़ा गांव के अनिल ने पुलिस को बताया कि वह करीब अढ़ाई महीने से बस स्टैंड के पास एक मिठाई की दुकान पर काम कर रहा था। दुकानदार गौरव ने शुरूआत में एक महीना के 12,000 रुपए दिए। उसके बाद अगले महीने गौरव 9000 रुपए देने लगा।
उसने 15 दिन काम कर नौकरी छोड़ दी। 1 मार्च को वह दुकान पर 15 दिन के 4500 रुपए लेने के लिए गया तो गौरव ने कहा कि उसे कोई पैसे नहीं देने हैं। पैसों के लेन-देन में उनकी बहस हो गई तो गौरव ने उसे नीचे गिराकर पिटना शुरू कर दिया व वह बेहोश हो गया।
गौरव ने उसकी आंख पर हमला किया। होश में आने पर वह सीधे अपने घर अमरावली चला गया। इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जींद लेकर गए, जहां उसकी आंख पर गहरी चोटें होने के कारण उसे पी. जी. आई. रोहतक रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस को अब चिकित्सकों से यह राय प्राप्त हुई है कि पीड़ित की आंख का ऑपरेशन करने के बावजूद उसकी रोशनी वापस नहीं आ सकेगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
The post Haryana: दुकानदार ने नौकर का किया बुरा हाल, इतना पीटा की आंखों की चली गई रोशनी। first appeared on Earlynews24.