Category Archives: Breaking News

यूपी सीएम पर बन रही फिल्म जिला गोरखपुर का पोस्टर हुआ रिलीज

नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। इस फिल्म के पोस्टर में पीछे की ओर से भगवाधारी एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें की पोस्टर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा लुक नजर आ रहा है।

पोस्टर में भगवाधारी शख्स के हाथ में बंदूक

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सीएम योगी गोरखपुर के निवासी है और सासंद भी रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर में चौंकाने वाली बात यह है कि भगवाधारी शख्स के हाथ में बंदूक है। पोस्टर में गाय के बछड़े की तस्वीर ये साफ हो जाता है की ये मुख्यमंत्री की ही तस्वीर है। इस फिल्म को विनोद तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

शख्स के आस पास गोरखपुर शहर का एरियल व्यू दिखाया गया
लुक को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ये फिल्म यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक हो सकती है। यूपी के गोरखपुर जिले से संबंध रखने वाले योगी के जन्मभूमि पर हुए सत्य घटना को दिखाने के लिए यह फिल्म बनाई गई है। पोस्टर में जैसा देखा जा सकता है कि उगते हुए सूरज के सामने खड़े एक शख्स के आस पास गोरखपुर शहर का एरियल व्यू दिखाया गया है।

‘जिला गोरखपुर’ में लोगों का इंटरेस्ट देखा को मिल सकता
नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनने वाली इस फिल्म से पहले एक और फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ आ चुकी है। बता दें की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी, लेकिन इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिल्म होने की वजह से लोगों में इंटरेस्ट देखा जा सकता है।

26 साल की उम्र में संसद बने योगी आदित्यनाथ

बता दें, इस फिल्म में मात्र 26 साल की उम्र में पहली बार संसद बनने वाले योगी आदित्यनाथ की कहानी दिलचस्प होगी। उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी जिले के छोटे से गांव पंचूर के राजपूत परिवार के जन्मे अजय सिंह बिष्ट ने मात्र 22 साल की उम्र में ही सांसारिक मोह माया त्याग कर संन्यासी का जीवन धारण कर लिया था और अजय सिंह बिष्ट ने नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ कर लिया।

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। गोरखपुर के गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर से अपनी यात्रा शुरू करी। हिंदू युवा वाहिनी बनाई। संसद बने और आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

सोनाली बेंद्रे को हूआ कैंसर, इलाज के लिए गई अमरीका जाकर कटवाए बाल

Mumbai:LGN: हाल ही में पता चला है कि बॉलीवुड अभिनेत्री Sonali Bendre को कैंसर है। इस बात की जानकारी खुद Sonali Bendre ने सोशल मिडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिख कर दी। वह इस समय इलाज के लिए अमरीका में है।
Sonali Bendre ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा,”कभी-कभी जब आप ज़िंदगी में कम से कम की उमीद करते है तो ज़िंदगी आपकी तरफ एक करवबाल(Curve Ball) फैक देती है। मुझे हाल ही में High grade cancer हुआ। हम इस को पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख सकते थे। एक अजीब दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों और हैं , जो मुझे सहयोग करते हैं। Sonali के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है।

सोनाली बेंद्रे की न्यूयॉर्क से पहली तस्वीरें; अभिनेत्री सोनाली ने एक वीडियो भी साझा की है जिसमे वह अपने बालों को कटवा रही है।

गणतंत्र दिवस : भारत ने भेजा न्यौता, ट्रंप हो सकते हैं चीफ गेस्ट

नई दिल्ली : अगले महीने देश स्वंत्रता दिवस मनाने वाला हैं। लेकिन देश की अगले गणतंत्र दिवस(Republic Day) की चर्चा भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में मीडिया में आई खबर के मुताबिक़, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि हो सकते हैं।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि का न्यौता अप्रैल 2018 में ही भेज दिया गया था। फ़िलहाल इस पर अभी अमेरिका से किसी भी प्रकार का जवाब नही मिल सका है। हालांकि अभी गणतंत्र दिवस में 6 महीने से भी अधिक समय बचा हुआ है।
अमेरिका सरकार की ओर से अगर भरत के इस निमंत्रण को स्वीकार किया जाता है, तो यह भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मानी जाएगी।

इससे पहले भारत में साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस में पदार चुके है।

भारत के 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देशभर में NDRF के 4500 जवान किए तैनात

नई दिल्लीः देश का कोने-कोने में इस समय भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान और 16 अन्य राज्यों को अलर्ट किया गया है। पिछले कुछ दिनों में बारिश ने देशभर में भारी तबाही मचाई थी।
जिसके चलते बारिश के बढ़ते कहर को देखते हुए आपदा मोचन बल(N D R F) के करीब 4500 जवानो की 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर भारी बारिश से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है।


गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है की एनडीआरएफ ने देशभर में 14 राज्यों में 71 स्थानों पर बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने एवं उन्हें राहत मुहैया कराने के लिए 97 टीमें तैनात की गए हैं, जानकारी के लिए बतादे की एनडीआरएफ(N D R F) एक टीम में 45 जवान होते है।

गणतंत्र दिवस : भारत ने भेजा न्यौता, ट्रंप हो सकते हैं चीफ गेस्ट

कही आपको भी लगता है कि दही और योगर्ट एक ही प्रोडक्ट के दो नाम है, तो जनाब आप गलत है

दही(Dahi) और योगर्ट(Yoghurt) अलग-अलग होते हैं? जी हां, अगर आपको भी लगता था की यह दोनों एक ही है तो आप अकेले नहीं है।भले ही दही(Dahi) और योगर्ट(Yoghurt) दोनों डेयरी प्रोडक्ट है यानी कि दूध से ही बनाये जाते हैं, और इनका स्वाद भी काफ़ी हद तक एक-जैसा ही होता है लेकिन ये एक नहीं होते हैं। बहुत से लोग दही और योगर्ट को एक ही समझते है। तो चलिये आज हम इनके बारे में जाने।

तो चलिए जानते हैं कि एक जैसे दिखने वाले इन दो डेयरी प्रोडक्ट्स दही(DAHI) और योगर्ट(YOGHURT) में क्या अंतर है।

दही(Dahi) और योगर्ट(Yoghurt) दोनों दूध के अलग-अलग रूप हैं जो दूध में भिन्न-भिन्न तरीकों से ख़मीर बना कर तैयार किये जाते है।योगर्ट(Yoghurt) को बनाने के लिए दूध में बैक्टीरिया के ज़रिये खमीरीकरण किया जाता है. इसके लिए जो बैक्टीरिया उपजोग किया जाता है उसका नाम ‘योगर्ट कल्चर(Yoghurt Culture)’ है। जब इस बैक्टीरिया को दूध में डाला जाता है तो लैक्टोज का किण्वन(Fermentation) शरू होता है और लैक्टिक एसिड तैयार होता है। और तैयार होता है योगर्ट।
योगर्ट(Yoghurt) घर में बनाना इतना आसान नहीं है। लेकिन बाज़ार में कई तरह के फ़्लेवर्स में योगर्ट उपलब्ध होता है।

दही बनाने के लिए दूध में खाने वाला एसिडिक सब्सटेंस(Acidic Substance) जैसे कि नींबू(Lemon) का जूस या सिरका(Vinegar) मिलाया जाता है। दही को आसानी से घर में बनाया जा सकता है। इसके लिए थोड़ा सा दही गुनगुने दूध में मिला कर 3-4 घंटों के लिए रखना होता है। जहां लैक्टिक एसिड(Lactic Acid) बनाने वाले ‘योगर्ट कल्चर्स’ बैक्टीरिया की वजह से योगर्ट का स्वाद खट्टा और मीठा होता है। वहीं दही में योगर्ट से ज़्यादा खट्टापन होता है। इसे खाते समय दांतों में खट्टापन महसूस होता है। मगर दही में योगर्ट के मुक़ाबले कम कैलोरी भी होती है।

योगर्ट को कई तरह से इंग्लिश में लिखा और बोला जाता है जैसे की yoghurt, yoghourt, yogourt, yaghourt, yahourth, yoghurd, joghourt, और jogourt । माना जाता है कि योगर्ट बनाने की शुरुआत मध्य एशिया में अचानक से हुई एक ग़लती के कारण हुई थी। उसके बाद 19वीं शताब्दी में लोगों में इसका चलन बढ़ा। वहीं जब 20वीं शताब्दी में योगर्ट मध्य एशिया से अमेरिका पहुंचा, तो लोगों ने इसको हाथों-हाथ लिया और इसका चलन पूरी दुनिया में बढ़ा गया।

योगर्ट(YOGHURT) में पाए जाने वाले तत्व :-

योगर्ट को कैल्शियम, राइबोफ्लेविन-विटामिन B2, फॉस्फोरस, जिंक, पोटैशियम, आयोडिन, विटामिन B-12, प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है। इसके अलावा इसमें अत्यधिक मात्रा में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। इसलिए इसके सेवन से स्वास्थ्य बेहतर होता है। माना जाता है कि जिन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी(Alergy) होती है, वो योगर्ट खा सकते हैं क्योंकि ये लैक्टोज के कारण होने वाली एलर्जी को पैदा नहीं करता है। दही उन लोगों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो पेट की बीमारियों से पीड़ित हैं, जैसे की दस्त, इसके अलावा ये वज़न कम करने में भी फ़ायदेमंद है।

दही(DAHI) में पाए जाने वाले तत्व:-

दही में विटामिन A, E और K प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा दही में राइबोफ्लेविन, थाइमीन, विटामिन B6, फोलेट, विटामिन B12, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम,कॉपर,जिंक आदि पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। दही भी पेट सम्बन्धी बीमारियों, स्किन, बालों इम्म्यून सिस्टम को मजबूत बनाने ले लिए फ़ायदेमंद होता है।

अगर हो आंखों में इंफेक्‍शन, इन 5 तरीकों से करें देखभाल

किसी भी मौसम में आपकी आखों में जलन हो जा फिर खारिश हो उसे नजर अंदाज़ न करे , आप की आँखों में ज्यादा प्रॉब्लम भी हो सकती है। हम अपनी पूरी बॉडी को ढक कर रखते है, पर हमारी आँखे हमेशा बिना ढकी रहती है , हमारी आखें बहुत नाजुक है , जिसकी वजह से इनको जल्दी इंफेक्शन हो सकती है , आँखों को धूल मिट्टी बहुत नुक्सान पहुँचाती है।इसीलिए निचे इन तरीको का इस्तेमाल करे :-
-अपनी आँखों में सुबह और रात को ड्रॉप्स जरूर पाए , ड्रॉप्स आपकी आँखों को साफ करेगा जिससे आप की आँखों को इंफेक्शन नहीं होगी। आप ड्रॉप्स किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है।
– हर रोज ज्यादा से ज्यादा पानी पिए,पानी आपकी की सेहत को हेल्थी रखता है और आपकी आँखों में ताजगी भरी रहेगी।
– हम सारा दिन लैपटॉप, PC पर काम करते रहते है जिस से हमें अपनी पलके झिपकाने का टाइम ही नहीं मिलता जिस से आँखों में बहुत बुरा असर पड़ता है।अपनी पलकों को ज्यादा से ज्यादा झिपकाने  की कोशिश करे।
-अगर आपको कंप्यूटर पर ज्यादा काम करना पड़ता है तो थोड़े समय के लिए ब्रेक ले जिससे आपकी आँखों को रेस्ट मिल सके।
– अगर आप धुप में बाहर जा रहे है ,तो सन ग्लासेज जरूर पहने जिससे आपकी आँखों में सीधी हवा नहीं जाएगी और तेज रौशनी से भी आपकी आँखें बच जाएगी।
– जिनकी नजर कमजोर है वह हर रोज आँखों में पानी से आँखें धोएं , हो सके तोह 5 मिनट तक धोते रहे।

इन बातो का खास रखे ध्यान, अगर आप किसी की शादी में जानें वाले हो

शादियों के मौसम में हर तरफ ख़ुशी और इंतज़ार होता है। शादियों में सरीक होने वाले सभी लोग चाहते हैं कि वह सजधज कर इन मौकों पर जाएं और अच्छे लगें। परिवार, सगे सम्बधी दूर- दूर से शादी में शरीक होने आते हैं। पर क्या हमें सिर्फ बाहर से अच्छा दिखना ही काफी हैं? एक शादी के मेहमान के लिए अच्छे दिखने के साथ-साथ विवहार का होना भी जरुरी है। ऐसा न हो कि आपके व्यवहार को देख कर कोई आगे से आपको  निमन्त्रण ही न भेजे।
इन बातो का  खास रखे  ध्यान अगर आप किसी की  शादी में जानें  वाले हो 
1. अगर निमत्रंण में सिर्फ आप का ही नाम लिखा हुआ है , तो जबरदस्ती और लोगों को साथ मत लेकर जाईए।
2. अगर कार्ड पर RSVP लिखा गया है, तो उन्हें फोन या ई-मेल द्वारा सूचित किजिए कि आप वहाँ आ सकते है या नहीं।
3.इतना भी सज धज कर मत जाईए कि दुल्हा-दुलहन आप के आगे फीके लगे। लिमिट में ही सजे जितना सही लगे।
4. शादी में खाली हाथ न जाए ,साथ में कोई तोहफा, शगुन, फूल या कुछ और लेकर जरूर जाये जो भी आप को लेकर जाना अच्छा लगे।
5. पुराने गिफ्टों को मत लेकर जाए। जो भी दिजीए कुछ ऐसा हो जो उनके काम आ सके।
6.दुल्हा दुल्हन को मिलने लाईन से जाईए। स्टेज पर भीड़ मत लगाईए।
7.स्टेज पर कम समय तक रहिए ताकि औरों को दूल्हा दुल्हन से मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो।
8 फोटो खिचवाए लेकिन .जबरदस्ती हर फोटो में आने की कोशिश मत किजिए।
9.इतना मत पीजिए कि आप बतमीजी पर उतर आएं।
10 खाना उतना ही प्लेट में ले जितना आप खा सकते हो ज्यादा मत भरिय, ता जो बाद में बरबाद हो।
11.खाने के लिए भी लाईन से जाईए। लाईन तोड़ कर बीच में मत घुसिए।
12 शादी में काला या सफ़ेद रंग के कपड़े न पहने हो सके तो डार्क कलर ही पहने।
13 जिस तारीख के फंक्शन में आपको बुलाया गया है उसी तारीख को ही जाइए बाकि के प्रोग्राम में ऐसे मत जाइए।
14.बहू क्या लाई, क्या मिला जैसे सवाल कभी न पूछें।
15.बाकी के मेहमानों से भी मिलजूल कर बात कीजिए।
16.अपने फोन के रिंगर को कम रखि ए, जोर – जोर से मोबाईल पर बात कर के पंडित आदि का ध्यान मद खराब कीजिए।
17 किसी की और देख कर बातें मत करिये आप का बिहैवियर खराब होगा।
18.परिवार के सदस्य, माता पिता आदि व्यस्थ होते हैं। मिलने के बाद बार-बार उनका समय मत लिजिए।
19.बच्चों को भाग दौड़ या शोर मचाने मत दीजिए।
20 यह सब बातें छोटी जरुर दिखती है, पर आपका आचरण आपके व्यकित्व में चार चाँद लगा सकता है।

72 का दुल्हा और 22 की दुल्हन, पहले की शादी और अब पहुंचे पुलिस स्टेशन

जम्मू: जम्मू के राजौरी उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले गाँव योगी नाला के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति(मोहर सिंह) ने  22 वर्षीय(पुष्पा देवी) विधवा महिला से शादी रचाई, दोनों की शादी की चर्चे सुंदरबनी में आम हो गए हैं। लेकिन विडंबना की बात यह है कि शादी के एक महीने बाद रिसेपशन पार्टी रखी गई और पार्टी होने के 24 घंटे के भीतर ही घरेलू हिंसा के चलते बात पुलिस थाने में पहुंच गई है। इतना ही नहीं अब महिला पक्ष की ओर से तलाक की मांग की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय मोहर सिंह की पत्नी का कुछ वर्ष पहले निधन होने के बाद उनके मन में दूसरी शादी रचाने का विचार आया। जिसके बाद पास के गांव गंगाली रियासी की एक महिला से शादी का प्रस्ताव रखा। शादी पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से की गई । एक महीने बाद मंगलवार को अपने ही घर में शादी की रिसेपशन भी रखी । इस शादी की सोशल मीडिया में भी खूब चर्चा हैं। अगले ही दिन बुधवार की सुबह को ही पति पत्नी मोहर सिंह और पुष्पा देवी के बीच कहासुनी हो गई । वही मौके पर ही मौजूद महिला पक्ष के लोगों और मोहर सिंह के बीच काफी कहासुनी और मारपीट तक की नौबत पहुंच गई। मायके पक्ष वालों ने महिला को साथ ले जाने की बात कही मामला पुलिस के पास गया । दिन भर पुलिस थाने में चर्चा चलती रही । वही गांव के पूर्व सरपंच ठाकुर शमशेर सिंह द्वारा एक पंचायत नामा तैयार किया गया जिसके आधार पर पुलिस महिला के बयान कोर्ट में वीरवार को दर्ज करवाए।

सोशल मीडिया में शादी की विडियो चर्चा में आने से 72 वर्षीय व्यक्ति(मोहर सिंह) अब चुनाव लड़ने का भी तह कर चुके है। उसने कहा कि आने वाले समय में चुनाव लडूंगा और किसी से कोई पैसा नहीं लूंगा। मैं विधवा महिलाओं की रक्षा करुंगा और अगर मुझे चुन लिया गया तो मे राशन फ्री करुंगा।