Category Archives: Breaking News

narendra modi app

पीएम नरेंद्र मोदी से 5 रुपए में मिलेगा मिलने का मौका

क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सिर्फ 5 रुपए खर्च करने होंगे. हैरान हो गए सुनकर. ज़्यादा चौंकिए मत पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ लीजिए.

ई-कॉमर्स या ट्रैवल वेबसाइटों पर आपको रेफरल कोड के जरिए बड़ी डिस्काउंट मिल जाती है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के निजी मोबाइल ऐप्लिकेशन से जेनरेट हुए रेफरल कोड से आपके पास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मुमकिन हो सकता हा – मिलने का मौका मिल सकता है!

नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए कोई भी रेफरल कोड पाने के लिए 5 रुपये से लेकर 1,000 रुपये बीजेपी को डोनेट कर सकता है. रेफरल कोड पाने के बाद शख्स को अपने कॉन्टेक्ट्स के पास ई-मेल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए इसे भेजना होगा.

बीजेपी के एक सीनियर लीडर के मुताबिक, ‘अगर किसी शख्स द्वारा भेजे गए रेफरल कोड या ऐप के जरिए फंड डोनेट करने वाले लिंक का इस्तेमाल 100 लोगों ने कर लिया तो उस शख्स को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है.’

अगर किसी भी शख्स के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए कम से कम 10 लोगों ने बीजेपी को डोनेट किया तो उस शख्स को नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान मिलेंगे. जाहिर सी बात है बीजेपी की ये नई तरकीब भी एक पब्लिसिटी स्टंट है ताकि आगामी चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक बढ़ सके.

नरेंद्र मोदी से मिलना – वैसे मोदी जी हैं बहुत समझदार उन्हें जनता की नब्ज़ पता होती है खासकर युवाओं की तभी तो पिछले चुनाव में उन्होंने जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और लगता है इस बार ऐप की बारी है.

call

नोएडा का गिरोह विदेश में बैठे लोगों से करता था लाखो की ठगी

चोरी करने वाले भी बड़े तेज दिमाग वाले होते हैं. ऐसे-ऐसे तिकड़म करते हैं कि लोग हैरान हो जाएं. नोएडा में एक गिरोह ने वहीं बैठे-बैठे गई दूसरे देश के नागरिकों से लाखों रुपए लूट लिए.

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 12 से ज्यादा देशों में विदेशियों से ठगी करता था. यह गिरोह माइक्रोसॉफ्ट विंडो यूज करने वाले लोगों के सिस्टम पर फर्जी पॉप-अप मैसेज भेजता था और इसके जरिए वह लोगों को फांस लेता था.

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने नोएडा पुलिस से नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर को लेकर शिकायत की थी कि कुछ लोग विदेशी नागरिकों से रोजाना लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं.

इसके बाद पुलिस की अलग-अलग 8 टीमों ने पिछले 2 दिनों से लगातार छापेमारी करके 27 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें नोएडा के सेक्टर-2, 3, 6, 8, 135 के अलावा सेक्टर-62 व ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 से भी कॉल सेंटर शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर बीबीए, एमबीए व बीटेक कर चुके छात्र हैं.

जांच में पता लगा कि ठगी करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के फर्जी लोगो का इस्तेमाल करते थे. वो हेल्पलाइन नंबर के लिए अमेरिका के वर्चुअल नंबर को जनरेट कर लेते थे. इसके बाद जब कोई झांसे में आकर कॉल करता था तो फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करके खुद को माइक्रोसॉफ्ट का इंजीनियर बताते. पेमेंट के लिए तैयार होने पर पे-पाल या दूसरे अकाउंट में पैसे मंगा लेते थे. इस तरह उनकी पहचान छुप जाती थी. जब पॉप-अप भेजे जाने वाले आईपी की उसकी जांच हुई तब पता चला कि डोमेन और सर्वर इंडिया के अलग-अलग शहरों के हैं. इस आधार पर माइक्रोसॉफ्ट, एफबीआई व कनाडा पुलिस की मदद से इन जालसाजों तक पहुंचा गया.

Rakhi Sawant

अब राखी सांवत करने जा रही शादी

राखी सावंत की शादी – बॉलीवुड में इन दिनों शादी का खुमार चढा हुआ है.

दीपिका जहां शादी के बाद अपने रिसेप्शन में बिज़ी हैं, वहीं आज से ही प्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हो रही हैं और इन सबके बीच जो सबसे सनसनीखेज खबर है वो यह कि राखी सावंत की शादी हो रही हैं.

जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की शादी अगले महीने होगी.

दीपिका और अनुष्का ने जहां इटली में शादी की वहीं राखी ने अपनी शादी लॉस एंजलिस में करने जा रही हैं. राखी सावंत ने घोषणा की है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चित दीपक कलाल से इसी साल 31 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं.

बता दें कि दीपक कलाल को इन‍ दिनों आप टीवी पर आ रहे शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ पर देख सकते हैं.

राखी सावंत ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ देर पहले ही एक वेडिंग इनविटेशन शेयर किया है.

जब राखी से जुड़े सूत्रों से इस खबर के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्‍होंने हंस के टालते हुए कहा, ‘इस बारे में राखी ही आपको कुछ बाताएंगी, मैं कुछ नहीं बता सकता.’ वहीं राखी ने कुछ मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए इसे सही ठहराया है और कहा है कि शादी करना अच्‍छा है.

राखी सांवत के पार्टनर बनने जा रहे दीपक कलाल मशूहर यूट्यूबर हैं और वो भी राखी की तरह ही अजीबोगरीब वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं.

rakhi deepak

rakhi deepak

राखी सावंत की शादी – अब राखी सांवत सच में शादी कर रही हैं ये फिर ये उनकी कोई नई पैतरेबाजी हैं लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये तो बस राखी ही जाने.

भारत के इस हिस्से पर भी हक जताने की तैयारी में है पाकिस्तान

गिलगित-बाल्टिस्तान – चाहे कुछ भी हो जाए पाकिस्तान भारत को उकसाने वाली अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला.

हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के शुरू होने के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की बात कही जा रही है और इसे लेकर राजनीतिक भी तेज हो गई है.

मगर इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक नया दांव भी चला है. पाकिस्तान ने विवादित गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र मामले पर आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान औपराचिक तौर पर गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत घोषित करने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान सरकार की ओर से गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के लीगल स्टेटस की समीक्षा के लिए एक कमिटी गठित की गई है. माना जा रहा है कि लीगल स्टेटस की समीक्षा होने के बाद पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत घोषित कर सकता है.

आपको बता दें कि भारत इस क्षेत्र को जम्मू कश्मीर का हिस्सा बताता है. नॉदर्न एरियाज के नाम से चर्चित जम्मू-कश्मीर के इसी टुकड़े को अब पाकिस्तान ने अपना पांचवां प्रांत घोषित करने की योजना बनाई है. हालांकि भारत इसका कड़ा विरोध कर रहा है. दरअसल, पाक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार की अगुवाई वाली सात जजों की बेंच ने अक्टूबर में सरकार को निर्देश दिया था कि वह पाकिस्तान के दूसरे प्रांतों के बराबर लाने के लिए इस क्षेत्र के लीगल स्टेटस की समीक्षा करें.

जजों की बेंच के एक सदस्य ने इस बात पर आश्चर्य जाहिर किया था कि अगर भारत अपने संविधान के आर्टिकल 370 में संशोधन कर जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दे सकता है तो पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांतीय दर्जा क्यों नहीं दे सकता है. कोर्ट ने यह भी कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भी पाकिस्तानी हैं और उन्हें सभी अधिकार मिलने चाहिए. अब सरकार द्वारा बनाई गई कमिटी क्षेत्र को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने के तरीके सुझाएगी.

दरअसल, यह क्षेत्र विवादित है. भले ही इस क्षेत्र पर पाकिस्तान का कब्जा हो लेकिन भारत गिलगित-बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा मानता है.

अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान जबरन इस पर कब्जा करता है और यदि ऐसा करता है तो क्या अमेरिका भारत का साथ देगा.

सुप्रीम कोर्ट ने की खत्म IPC धारा-497, अब शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला व्यभिचार (sexual intercourse between people not married to each other) को अपराध की श्रेणी से बाहर करते हुए आईपीसी की धारा-497 को किया खत्म । कोर्ट ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन, न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 (व्यभिचार) को असंवैधानिक करार दिया। साथ ही कोर्ट ने इससे संबंधित दंड विधान संहिता (सीआरपीसी) की धारा 198 के एक हिस्से को भी रद्द कर दिया। सभी जजों ने अपना-अपना फैसला सुनाया लेकिन राय सभी की एक ही थी। पीठ ने इटली में रह रहे केरल निवासी जोसेफ शाइन की याचिका पर यह फैसला सुनाया।

 

क्या है आईपीसी धारा-497

आईपीसी की धारा-497 के तहत अगर कोई शादीशुदा पुरुष का किसी अन्य शादीशुदा महिला के साथ उसकी रजामंदी से शारीरिक संबंध होता है तो उक्त महिला का पति उस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करवा सकता है। हालांकि, पति अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। जबकि पुरुष को पांच साल की जेल हो सकती है। वहीं, जिस पुरुष के संबंध दूसरी महिला से थे, उसकी पत्नी भी उक्त महिला के खिलाफ मामला या शिकायत दर्ज नहीं करवा सकती, जबकि वह अपने पति पर कार्रवाई करवा सकती है। इतना ही नहीं, उनके रिश्तेदार भी पुरुष और महिला के खिलाफ शिकायत नहीं करा सकते।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

  • व्यभिचार या विवाहेतर संबंध को शादी से अलग होने का आधार बनाया जा सकता है, लेकिन इसे अपराध नहीं माना जा सकता।
  • केवल व्यभिचार को अपराध नहीं माना जा सकता, बल्कि यदि कोई पत्नी अपने जीवनसाथी के व्यभिचार के चलते आत्महत्या करती है और इससे जुड़े साक्ष्य मिलते हैं तो यह अपराध (आत्महत्या के लिए उकसाने) की श्रेणी में आएगा।
  • महिला किसी की मिल्कियत नहीं होती।
  • महिला और पुरुष दोनों में से कोई भी यदि नौकर की तरह व्यवहार करता है तो यह गलत है।
  • हम कानून बनाने को लेकर विधायिका की क्षमता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन आईपीसी की धारा 497 में ‘सामूहिक अच्छाई’ कहां है।
  • पति केवल अपने जज्बात पर काबू रख सकता है लेकिन पत्नी को कुछ करने या कुछ नहीं करने का निर्देश नहीं दे सकता।
  • न्यायमूर्ति नरीमन ने कहा कि धारा-497 प्राचीन समय का है। यह असंवैधानिक है और इसे खारिज किया जाना चाहिए।
  • धारा-497 से महिला के आत्म सम्मान एवं गरिमा को ठेस पहुंचाती है। यह धारा महिला को पति के गुलाम की तरह देखती है।
  • महिला को शादी के बाद उसकी पसंद से स@x करने से वंचित नहीं किया जा सकता।
  • धारा 497 महिला को उसकी पसंद के अनुसार यौन संबंध बनाने से रोकती है, इसलिए यह असंवैधानिक है।
  • संविधान पीठ की एक मात्र महिला न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा ने भी व्यभिचार को अपराध घोषित करने वाली धारा 497 को असंवैधानिक माना।
  • धारा 497 से महिला के साथ भेदभाव किया जाता है। यह महिला को पुरुष की संपत्ति मानता है, क्योंकि अगर महिला के पति की सहमति मिल जाती है, तो इसे अपराध नहीं माना जाता।

11 अगस्त को फिर ग्रहण, जानें सूतककाल

इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण अगले हफ्ते 11 अगस्त को लगेगा। इस दिन ही शनैश्चरी अमावस्या और हरियाली अमावस्या भी है। इसलिए इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व रहेगा। यह आंशिक सूर्यग्रहण 3 घंटे 35 मिनट तक रहेगा। जिसका प्रकृति और सभी राशियों पर गुप्त असर पड़ेगा। बतातें चलें कि जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तो पृथ्वी पर सूर्यग्रहण दिखाई देता है।

आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर होगा शुरू
11 अगस्त को आंशिक सूर्यग्रहण अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा। जिसका मध्यकाल दोपहर 3 बजकर 16 मिनट और समाप्ति शाम 5 बजे होगा। भारत में इस आंशिक सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की देर रात 12 घंटे पहले 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा। चूंकि यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां सूतक काल का प्रभाव ना के बराबर माना जाएगा।

जानें कहां दिखेगा सूर्यग्रहण
इस साल का तीसरा और अंतिम सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसे नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन आदि देशों के लोग देख पाएंगे। लंदन में आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा।

35 दिन से लापता है लड़की, पुलिस और सरकार से नहीं मिल रही मदद

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर ए ब्लाक की माही वर्मा की गुमशुदगी को आज शनिवार को 35 दिन बीत गए, लेकिन राजधानी की पुलिस आजतक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस से मिली निराशा से थक-हार कर परिवार ने पिछले हफ्ते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृहसचिव और पुलिस मुहानिदेशक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इसके बावजूद आजतक परिवार को केवल निराशा ही हाथ लगी। पुलिस व सरकार की सुस्ती से परेशान माही के परिजनों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में योगी सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है।

35 दिन पहले साइकिल चलाने गयी थी माही अब तक नहीं लौटी
माही की मां रीता वर्मा ने कहा कि यूं तो योगी सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन उनके ही राज में एक बेबस मां 35 दिन से पुलिस व थाने के चक्कर काटकर थक चुकी है। इसके बावजूद पुलिस व सरकार माही के खोजबीन करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे हुए है। रीता वर्मा ने बताया कि 35 दिन पहले बीते 30 जून को शाम पांच बजे उनकी बेटी माही घर के पास तिकोनिया पार्क पास साइकिल चलाने गई थी।

उसके दो घंटे बाद जब बेटी घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन हम लोगों ने शुरू की, लेकिन देर रात तक जब वह नहीं मिली तो गाजीपुर थाने में साढ़े नौ बजे के करीब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि तुरंत हरकत में आई पुलिस ने रात्रि ढ़ाई बजे गुरूकुल एकेडमी स्कूल के पास से माही की साइकिल तो बरामद कर ली, लेकिन बच्ची का आजतक पता नहीं लगा सकी।

लैपटॉप जांच के लिए ले गये लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं
पुलिस ने मेरे घर के लैपटॉप की हार्डडिस्क चेक करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया, लेकिन आजतक वहां से कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली और न ही पुलिस ने हार्डडिस्क वापस किया है। इसके अलावा मेरे व मेरे पति के मोबाईल को सर्विलांस में पर लगा चुकी है। माही के पिता अरविंद वर्मा ने कहा कि उनको पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि सिर्फ मेरी बेटी की गुमशुदगी का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री, विधायक व नौकरशाह की बेटी के साथ हुआ होता तो पुलिस इसी तरह कार्रवाई करती। इस अवसर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए नेशनल ह्यूमन राइट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष नलिनी छाबड़ा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ खास अवधि की सावधि जमा FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में वृद्धि का ऐलान किया है। ब्याज दरें 0.05% से 0.1% तक बढ़ाई गई हैं। नई दरें सोमवार, 30 जुलाई से ही लागू हो गई हैं।

SBI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह 1 से 2 साल की एफडी पर अब 6.70% की दर से ब्याज देगा जो आज से पहले 6.65% था। वहीं, 2 से 3 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर 6.65% से बढ़ाकर 6.75% कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 से 2 वर्ष के सावधि जमा पर 7.15% की जगह 7.20% जबकि 2 से 3 वर्ष की एफडी पर 7.15% की जगह 7.25% की ब्याज दर लागू की गई है। ये दरें 1 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी।

वहीं, छोटी-छोटी अवधि के लिए जमा मोटी रकम पर ब्याज दरों में कटौती की गई है। 1 से 2 वर्ष के लिए 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज दर 7% से घटाकर 6.70% कर दी गई है। सीनियर सिटिजन के मामले में यह 7.50% से घटकर 7.20% हो गई है। 1 से 10 करोड़ रुपये के जमा रकम पर अवधि के हिसाब से नई ब्याज दरों की लिस्ट नीचे देखें…

इसी तरह 1 से 2 साल के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 7% से घटाकर 6.70% कर दिया गया है। विभिन्न समायवधि के लिए 10 करोड़ से ज्यादा की जमा रकम पर नई ब्याज दर की लिस्ट नीचे देखें…

अभी 28 मई को किया था बदलाव
गौरतलब है कि एसबीआई ने पिछली बार ब्याज दरों में बदलाव 28 मई को किया था। बहरहाल, ब्याज दरों में आज के बदलाव के बाद एसबीआई के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। 3:02 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (एसबीआई) पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 3.98% जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.87% चढ़ चुके थे।

पंजाबी बॉलीवुड सिंगर को लाखों का झटका

मशहूर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोर मीका सिंह के घर से लाखों की नकदी और ज्यूलरी चोरी कर ले गए। मुम्बई के थाना ओशीवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है। मीका सिंह ने पुलिस को बताया की बीती रात वह घर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। उन्होने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। मीका सिंह ने पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट मे बताया कि चोर उसके घर से 2 लाख की ज्यूलरी और 1 लाख रूपए नकद ले गए। पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कह रही। बताया जा रहा है नुकसान बताई गई राशि से कहीं ज्यादा है।

पियॉनो आर्टिस्ट पर शक
पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान मीका सिंह के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज ज़ब्त की है। फुटेज में एक व्यक्ति के मीका सिंह के घर मे घुसने और बाहर निकलने की फोटो क्लीयर है। पुलिस के मुताबिक चोरी का शक भी मीका से जुड़े एक पियॉनो आर्टिस्ट पर जा रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने उसे जांच में शामिल नहीं किया है। पुलिस ने घटनास्थल से फोरैंसिक एक्सपर्ट के ज़रिए फिंगर प्रिंटस इत्यादि हासिल किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस साईटिफिक ढंग से सबूत जुटाने के पश्चात आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी ताकि चोरी की वारदात ट्रेस करने में कोई दिक्कत न रहे।

उल्लेखनीय है कि मीका सिंह पिछले लम्बे अर्से से मुम्बई मे है। कामकाज की व्यस्तता के कारण मीका सिंह के घर से जाने और वापस लौटने का कोई पक्का टाईम नहीं है। उसकी रूटीन दिनचर्या के बारे में उसकी टीम के कुछ सदस्यों को ही जानकारी होती है। चोरी की वारदात का संदिग्ध आरोपी मीका टीम के साथ ही पिछले 14 सालों से कार्यरत है। मीका सिंह ने फिलहाल अधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ कहने से इंकार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि मामला एक दो दिन में हल कर लिया जाएगा।