हरियाणा में कई लोकप्रिय हरियाणवी गायकों के गाने यूट्यूब से हटाए जाने का मामला चर्चा में है। इस मुद्दे को लेकर लगातार कलाकारों की तरफ से नए-नए दावे सामने आ रहे हैं। सिंगर मासूम शर्मा के आरोपों के बाद अब गायक सुभाष फौजी ने एक नया बयान दिया है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि गाने हटवाने में गजेंद्र फोगाट का नहीं, बल्कि उनका (सुभाष फौजी) और सिंगर एमडी का योगदान था। उन्हीं दोनों ने इस मामले को लेकर CM को शिकायत सौंपी थी।
सुभाष फौजी बोले- MLA हॉस्टल में मिले मासूम शर्मा
सिंगर सुभाष फौजी ने भास्कर संवाददाता से बातचीत में कहा कि करीबन डेढ़ महीने पहले वे एमडी के साथ सीएम नायब सिंह सैनी से मिलने गए थे। मासूम शर्मा भी उनको एमएलए हॉस्टल मिले थे। उनको इस बारे में अवगत कराया गया था कि वे हरियाणा में गानों में गंदे लिरिक्स को लेकर मुख्यमंत्री के सामने बात रखेंगे। मासूम शर्मा ने भी इसमें अपनी सहमति जाहिर की थी।
10 दिन बाद ही साइबर की टीम गठित की गई
सिंगर सुभाष फौजी का कहना है कि मुख्यमंत्री से जब मुलाकात हुई तो PA से तुरंत नोट करवा दिया गया था और उन्होंने कहा था कि यह अच्छा टॉपिक है और इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा है कि करीबन 10 दिन बाद ही मैसेज उनके पास पहुंचा था कि साइबर की टीम गठित की गई है और बदमाशी के सॉन्ग्स डिलीट होंगे।
उस दौरान कुछ लोगों ने इसे मजाक में भी लिया था। सुभाष फौजी ने कहा है उसके बाद कई कलाकारों के गानों की लिस्ट आई। उन्होंने कहा है की लिस्ट किसके माध्यम से तैयार हुई है और किस टीम द्वारा तैयार की है। यह उनका जानकारी नहीं है।

पॉपुलर होने के लिए मासूम शर्मा की कन्ट्रोवर्सी
सुभाष फौजी का कहना है कि मासूम को सारी जानकारी होते हुए भी गजेंद्र फोगाट को इस कन्ट्रोवर्सी में लेकर आए। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को जाकर किसके द्वारा शिकायत की गई है। यह मासूम शर्मा को भी मालूम है और मासूम शर्मा को उस दौरान हमने बताया भी था कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलना है।
लेकिन फिर भी उन्होंने जानबूझकर प्रसिद्ध होने के लिए गजेंद्र फोगाट को कन्ट्रोवर्सी में लेकर आए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि CM से मुलाकात के दौरान उन्होंने बदमाशी के गानों के लिए नहीं बल्कि गानों में गाली गलौज और गंदे लिरिक्स को लेकर मांग उठाई थी। कट्टा बिछवा देंगे, हाथ दें देंगे, कोर्ट में गोली मार देंगे। इस प्रकार के गानों में आने वाले कंटेंट के खिलाफ पर मुख्यमंत्री को कहा गया था।
गजेंद्र फोगाट से माफी मांगे मासूम शर्मा
गजेंद्र फोगाट के साथ मासूम शर्मा की कन्ट्रोवर्सी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर तो मासूम शर्मा ही बता सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि मासूम शर्मा को फोन करके भी उन्होंने कहा था कि गजेंद्र फोगाट का नाम नहीं लेना चाहिए था। जबकि उन्हें मालूम था कि सुभाष फौजी और एमडी द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत दी गई थी। गजेंद्र फोगाट की बजाय उन दोनों का नाम लिया जा सकता था।
उन्होंने कहा की मासूम शर्मा को बताकर रिपोर्ट की गई थी। उन्होंने यह भी कहा है कि मासूम शर्मा को गजेंद्र फोगाट से माफी मांगनी चाहिए।
मासूम शर्मा ने खुद यह स्वीकार भी किया है कि सरकार के फैसले को वह अच्छा मानते हैं। सुभाष फौजी ने यह भी कहा कि मासूम शर्मा ने उन्हें बताया था कि साइबर में गजेंद्र फोगाट का कोई जानकार है। सुभाष फौजी ने कहा कि शुरुआती तौर में मासूम शर्मा के ज्यादा गाने डिलीट हुए थे।
दूसरी लिस्ट में अमित सैनी, गजेंद्र फोगाट का भी नंबर आयाथा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ छोटे कलाकार थे जिनके थोड़ा बहुत गानों में ऐसा था उनके भी गाने डिलीट कर दिए गए हैं। उनके साथ ठीक नहीं हुआ। छोटे कलाकारों के बारे में सरकार को विचार करना चाहिए।
गीतों को लेकर सरकार को बनानी चाहिए गाइडलाइन
सुभाष फौजी का कहना है कि प्रदेश सरकार को गीतों को बनाने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए जिसके तहत कोई भी कलाकार गाइडलाइन से बाहर जाकर गाने ना बनाएं। पंजाब और बॉलीवुड को लेकर उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में गाने फिल्म में आते हैं। जिसका एक सेंसर भी है और सेंसर के मुताबिक उसे अलग-अलग ग्रेड दे दी जाती है। हरियाणा में ऐसा ना तो कोई सेंसर है, जिसकी जो क्षमता होती है ,वह उसी के अनुसार लिख लेता है और उसी के अनुसार रिलीज करवा देता है।
रोहतक कब्जा फिल्म आगामी समय में रिलीज होने वाली है। रोहतक कब्जा फिल्म में भी मासूम शर्मा का बदमाशी गाना गाया है और इसको लेकर सुभाष फौजी ने कहा है कि जो भी फिल्म कि वह फिल्म पॉलिसी में आएगी। फ़िल्म का सेंसर लेना पड़ेगा और फिल्म ऐसे नहीं आ सकती।
कन्ट्रोवर्सी से बना गानों का क्रेज
सुभाष फौजी का कहना है कि पहले इस प्रकार के गानों का कोई क्रेज नहीं था। इन गीतों का मैं कोई क्रेज नहीं मानता। सुभाष फौजी का कहना है कि अब तक कन्ट्रोवर्सी के कारण ही इन गानों का क्रेज हुआ है। उन्होंने कहा है कि कन्ट्रोवर्सी से पहले मासूम शर्मा के 3 लाख फॉलोअर होते थे। कन्ट्रोवर्सी के बाद 2 मिलियन फॉलोअर पार कर चुके हैं। इससे पहले दो ढाई लाख लोग ही उसको सुनते थे।

आज सात-आठ मिलियन होने के कारण टॉप पर है। उन्होंने यह भी कहा है कि अच्छे गाने भी लोग काफी सुन रहे हैं। चटक- मटक, 52 गज का दामन गीत भी मिलियन में सुने गए हैं। बदमाशी का एक भी गाना मिलियन में नहीं है। सुभाष फौजी ने कहा है की बदमाशी के गानों से युवाओं का कहीं न कहीं माइंड वाश होता है। बार-बार एक चीज, जब सामने आती है तो वह प्रभावित करती है।
जानें कौन है सुभाष फौजी
सुभाष फौजी हांसी के गाँव ढाणा खुर्द के रहने वाले हैं और उन्होंने इंडियन आर्मी में 17 साल नौकरी की है। 1999 के कारगिल युद्ध की लड़ाई में भी वे शामिल रहे हैं। 17 साल फौज में नौकरी करने के बाद 2014 में वे सेवानिवृत हो गए। सुभाष फौजी एक गायक हैं। बागड़ की छोरी गीत लेखन और गायन खुद किया था।
हाल में ही उन्होंने कलाकारों कन्ट्रोवर्सी को लेकर भी एक गीत लिखा और गाया भी है। गीत के बोल” टुनक टुनक इकतारा,राज कई खोले इकतारा, बदमाशी में क्यों डूब गया कलाकार” थे।
सुभाष फौजी ने रागनी, डिवोशन और अन्य गीत मिलकर करीबन 1000 गीतों का गायन कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने गायन के रूप में रागिनी से शुरुआत की थी. पहला सॉन्ग बागड़ की छोरी हिट हुआ था। उसके बाद मैडम बैठ बोलेरो में,एडी मार ने नाची, चुन्नी तार के नाची समेत एक कई हिट गाने दिए और उसके बाद लगातार काम कर रहे हैं।
मासूम शर्मा और राहुल पुठी के गानों में गाली गलौज के लिरिक्स
सुभाष फौजी का कहना है कि मासूम शर्मा और राहुल पुठी के गानों में गाली गलौज के लिरिक्स सबसे ज्यादा लिरिक्स थे। राहुल पुठी के गीतों में , कोर्ट में गोली मारेंगे जज कर भी पसीने आएंगे, जाटों को जमाई बोल दो, हाथ दे देंगे आदि रहें हैं। इस प्रकार के गीतों को लेकर आने के लिए मासूम शर्मा को उकसाने का कार्य राहुल पुठी द्वारा ही किया गया।
The post सिंगर मासूम शर्मा को लेकर बोले सुभाष फौजी: जानबूझ कर कन्ट्रोवर्सी पैदा की, मैंने और MD ने CM से की थी शिकायत, फौगाट से माफी मांगें। first appeared on Earlynews24.