पंजाब के मोगा में एक वारदात को अंजाम दिया गया , कल यानी सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे मोगा में एक बुजुर्ग दंपत्ति बैंक से अपनी पेंशन लेकर घर लौट रही थी । वहीं मोगा के बोगीपुरा पुल के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला के हाथ से Bag छीन लिया, जिससे बुजुर्ग महिला मोटरसाइकिल से निचे गिर गई, लुटेरों ने उसके कान से सोने की बाली और पैसों से भरा Bag छीन लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए मोगा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में घायल महिला के पति साधु सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी ज्ञान कौर के साथ अपने गांव धुरकोट टाहलीवाला से मोगा फिरोजपुर रोड पर स्थित एक बैंक से अपनी पत्नी की पेंशन के पैसे निकलवाने के लिए आया था। पैसे निकलवाने के बाद जब वह गांव लौट रहा था तो मोगा के बोगीपुरा पुल के पास पीछे से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए और उसकी पत्नी के हाथ से पैसों से भरा Bag छीनने की कोशिश की, जिससे उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से गिर गई।
इसी दौरान एक लुटेरे ने उसके कान से सोने की बाली और रुपयों से भरा Bag छीन लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में 40 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। सुचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसकी पत्नी को घायल अवस्था में मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
उनकी पत्नी ज्ञान कौर मोगा के एक सरकारी अस्पताल में काम करती थीं और अपनी पेंशन लेने बैंक आई थीं। इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला की हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।
The post बुजुर्ग दंपत्ति से जपत किया लुटेरों ने 40 हजार रुपयों का Bag , देखें क्या है पूरा मामला ? first appeared on Earlynews24.