आपके भी घुटने और कोहनी हैं डार्क, तो अपनाएं उपाय beauty tps in hindi

आपके भी घुटने और कोहनी हैं डार्क, तो अपनाएं उपाय beauty tps in hindi

beauty tps in hindi खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा हर कोई चाहता है लेकिन ऐसे में आपके घुटने और कोहनी आपका साथ नहीं देते. जी हाँ,स शर्ट ड्रेस में अक्सर घंटे भद्दे नज़र आते हैं जिसके कारण हमे थोड़ा शर्मिंदा होना पड़ता है. इसी सिलसिला में आप हम आपको बताने जा रहे हैं कोहनी और घुटने काळा होने के कारण और उनके उपाय जिससे आप तुरंत उन्हें गोरा कर सकती हैं.  beauty tps in hindi

घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi

घुटनों और कोहनी के कालेपन का कारण

घुटनों और कोहनी का कालापन सही देखभाल ना मिलने के कारण होता है. इसके कारण उन पर मृत कोशिकाओं की परत जमने लगती है. और धीरे धीरे आपकी कोहनी और घुटनों की त्वचा का टोन डार्क होने लगता है. लेकिन इससे बचने के उपाय भी हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं.

* निम्बू : निम्बू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के गुण होने के साथ विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर आपकी स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके लिए आप निम्बू को काटकर अपनी कोहनी और घुटनों पर दो मिनट तक मसाज करें, और उस रस को पंद्रह मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें, इस तरीके का इस्तेमाल नियमित कुछ दिन करने से आपको इसका फ़र्क़ जरूर दिखाई देगा, और इस बात का ध्यान रखें की निम्बू कस रस लगाने के बाद धूप में न निकलें.

* दही : दही में मौजूद लैक्टिक एसिड न केवल स्किन टोन को बेहतर बनाना है बल्कि त्वचा को कोमल बनाने में भी आपकी मदद करता है. सबसे पहले आप दो चम्मच बेसन में दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. और उसके बाद आप उसे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें. या फिर आप दही में सिरके को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसे लगाएं. इसे भी सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके इसे धो दें. हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को करने से आपको फायदा मिलता है.

* बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से भी आपके घुटनों और कोहनी के कालेपन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और उससे अपने घुटनों और कोहनी की लगभग तीन से चार मिनट तक अच्छे से मसाज करें, उसके बाद साफ पानी का इस्तेमाल करके उसे धो दें. जल्दी परिणाम के लिए हफ्ते में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करें.

dark elbows and knees cream,dark knees cream,how to get rid of dark elbows and knees in one week,,how to make your knees lighter overnight,how to get rid of dark knees and elbows in 10 days,knee whitening products,how to whiten knees and underarms,how to whiten knees instantly,  beauty tps in hindi, how to lighten dark knees and elbows,how to lighten dark elbows and knees home remedies,how can i lighten my dark knees and elbows,how to cure\/lighten dark elbows and knees,how to lighten dark knees and elbows in a week,how to get rid of dark knees and elbows,lightening skin home remedies,lightening skin fast,dark elbows,dark knees,dark ankles,lighten dark skin,how to get fair skin,get fair skin fast,effective face pack for skin lightninh,get fair skin quickly

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold