ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi
beauty tips in hindi क्या आप ब्रा ब्रा से पड़े निशानों से परेशान है? तो हम आपको इस निशान से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स बताएंगे। ब्रा पहनने से शरीर पर निशान पड़ जाते है, और कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन पर खुजली होने लगती है। आइये हम आपको इसका कारण बताते है कि महिलाओ को ब्रा पहनने से निशान क्यों पड़ जाते है। अगर आपकी ब्रा ज्यादा टाइट हो या फिर साइज मे छोटी हो तो इसकी वजह से शरीर पर निशान पड़ जाता है। इसीलिए आपको ही इस परेशानी का समाधान करना चाहिए। ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्रैस्ट का आकार भी बढ़ जाता है।
इस तरह रखें अपने प्राइवेट पार्ट को क्लीन और सेफ How to clean private parts
ब्रा के निशान हटाने के उपाय:
* जब भी ब्रा पहने तो ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक को आवश्यकता अनुसार ढीला करें.
* जब छाती पर त्वचा काली पड़ने लगे या फिर ऐसे दाग जो दिखने में भद्दे लगं तो उन्हे खत्म करने के लिए किसी स्क्रब से अपनी छाती की स्क्रबिंग करें.
* ब्रा के हिस्से में जहां इलास्टिक अधिक तंग होती है वहां पर पेट्रोलियम जेली लगाएं यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है.
* ब्रा पहनने से उस स्थान पर कभी-कभी रैश्स जैसी समस्या भी देखने को मिलती है तो इस समस्या के छुटकारे के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं. हल्दी का लेप आपकी त्वचा को गौरा करने का काम करेंगा.
ब्रा से पड़े निशानों को कैसे करे दूर
सबसे आसान तरीका है की आप अपने साइज की ब्रा पहने। और अगर आप चाहे तो रात में सोते समय आप ब्रा पहनने को अवायड कर सकती है। इससे आपके शरीर पर जो निशान है वह दूर हो जायेगा । ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक की होती है, जिसे टाइट रखने से त्वचा पर निशान बन जाता है इसलिए इसे हमेशा ढ़ीला रखे।
स्ट्रैप के निशान
ब्रा स्ट्रैप ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए होता है। अगर आपके कंधे पर स्ट्रैप से निशान पड़ रहा है, तो आपको समझ जाना चाहिए की आपने उसे ठीक तरह से एडजस्ट नहीं किया है। इसके अलावा अगर फिर भी निशान पड़ रहे है तो आपकी ब्रा का साइज छोटा है। तो आप बड़े साइज का ब्रा पहने।
ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे
ऐलोवेरा जेल बाजार में आसानी से मिल जाता है, लोग ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी चीज़ों के लिए करते है। आप इसका इस्तेमाल शरीर पर जो ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उसे मिटा ने के लिए भी कर सकते है। जहां-जहां ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उस जगह पर रोज रात में सोते समय ऐलोवेरा जेल लगाएं।
हल्दी नींबू का लेप का इस्तेमाल करें
हल्दी का उपयोग स्किन को निखारने के लिए किया जाता है और नींबू को नैचुरल ब्लीच माना जाता है। आप नींबू और हल्दी का लेप बनाकर अपने ब्रा के निशानों पर लेप की तरह लगाएं। और 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद पानी से धो लो। ऐसा करने से ब्रा का दाग आसानी से मीट जाएगा।
पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें
पेट्रोलियम जैली त्वचा को मुलायम बनाती है। आप इसका इस्तेमाल ब्रा के निशान पर कर सकती है जिससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
माँश्चराइजर का इस्तेमाल करे
माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप अपने पैरो, माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप हाथो और पैरो को मुलायम बनाने के लिए करती है। और यह त्वचा को निखारने में भी मदत करता है। अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है, अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है तो निशान कम हो जाता है।
आइस पैक का इस्तेमाल करें
ज्यादा टाइट ब्रा से शरीर के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस हो सकती है। जिसके कारण त्वचा पर निशान हो जाते है और कई बार उनमे दर्द भी होने लगता हैं। आइस पैक हीट थैरपी अकड़न व दर्द के साथ निशान से छुटकारा दिलाती है तो अगर आप ब्रा के निशान से परेशान है, तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकती है।
ब्रा से पड़े निशानों को कैसे करे दूर
सबसे आसान तरीका है की आप अपने साइज की ब्रा पहने। और अगर आप चाहे तो रात में सोते समय आप ब्रा पहनने को अवायड कर सकती है। इससे आपके शरीर पर जो निशान है वह दूर हो जायेगा । ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक की होती है, जिसे टाइट रखने से त्वचा पर निशान बन जाता है इसलिए इसे हमेशा ढ़ीला रखे।
स्ट्रैप के निशान
ब्रा स्ट्रैप ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए होता है। अगर आपके कंधे पर स्ट्रैप से निशान पड़ रहा है, तो आपको समझ जाना चाहिए की आपने उसे ठीक तरह से एडजस्ट नहीं किया है। इसके अलावा अगर फिर भी निशान पड़ रहे है तो आपकी ब्रा का साइज छोटा है। तो आप बड़े साइज का ब्रा पहने।
ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे
ऐलोवेरा जेल बाजार में आसानी से मिल जाता है, लोग ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी चीज़ों के लिए करते है। आप इसका इस्तेमाल शरीर पर जो ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उसे मिटा ने के लिए भी कर सकते है। जहां-जहां ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उस जगह पर रोज रात में सोते समय ऐलोवेरा जेल लगाएं।
हल्दी नींबू का लेप का इस्तेमाल करें
हल्दी का उपयोग स्किन को निखारने के लिए किया जाता है और नींबू को नैचुरल ब्लीच माना जाता है। आप नींबू और हल्दी का लेप बनाकर अपने ब्रा के निशानों पर लेप की तरह लगाएं। और 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद पानी से धो लो। ऐसा करने से ब्रा का दाग आसानी से मीट जाएगा।
पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें
पेट्रोलियम जैली त्वचा को मुलायम बनाती है। आप इसका इस्तेमाल ब्रा के निशान पर कर सकती है जिससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
माँश्चराइजर का इस्तेमाल करे
माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप अपने पैरो, माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप हाथो और पैरो को मुलायम बनाने के लिए करती है। और यह त्वचा को निखारने में भी मदत करता है। अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है, अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है तो निशान कम हो जाता है।
आइस पैक का इस्तेमाल करें
ज्यादा टाइट ब्रा से शरीर के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस हो सकती है। जिसके कारण त्वचा पर निशान हो जाते है और कई बार उनमे दर्द भी होने लगता हैं। आइस पैक हीट थैरपी अकड़न व दर्द के साथ निशान से छुटकारा दिलाती है तो अगर आप ब्रा के निशान से परेशान है, तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकती है।