Pradosha Vrata

व्रत से मिलता है मोक्ष, भगवान शिव देते हैं वरदान Pradosha vrata, Aaj Ka Rashifa

व्रत से मिलता है मोक्ष, भगवान शिव देते हैं वरदान Pradosha vrata, Aaj Ka Rashifa

Pradosha vrata, Aaj Ka Rashifa  आप सभी जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में एकादशी को भगवान विष्णु से तो प्रदोष को भगवान शिव से जोड़ा गया है. कहते हैं प्रदोष व्रत करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होकर भाग जाते हैं. ऐसे में कहा जाता है इस व्रत को करने से भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है. प्रदोष व्रत में भगवान शि‍व के पूजन का विधान है. आप सभी को बता दें कि चंद्र को क्षय रोग था, जिसके चलते उन्हें कष्ट हो रहा था. कहते हैं भगवान शिव ने उस दोष का निवारण कर उन्हें त्रयोदशी के दिन पुन: जीवन प्रदान किया और इस वजह इस दिन को प्रदोष कहा जाने लगा. Pradosha vrata,

Top Merry Christmas and Happy New year HD Wallpaper with Wishing Quotes Collection Free to Download

Pradosha vrata, Aaj Ka Rashifa
कहा जाता है प्रदोष व्रत रखने से शरीर में चंद्र तत्व में सुधार होता है और मानसिक बेचैनी समाप्त होती है. आप सभी को बता दें कि प्रदोष व्रत सबसे शुभ व महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है और ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत रखने से दो गायों को दान करने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है. वहीं इस व्रत को रखने वाला मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ता जाता है. वहीं कहते हैं कि प्रदोष व्रत में त्रयोदशी के दिन सूर्य उदय से पूर्व उठना चाहिए और भगवान भोले नाथ का स्मरण करें.

वहीं इस व्रत में आहार नहीं लिया जाता है और पूरे दिन उपवास रखने के बाद सूर्यास्त से एक घंटा पहले स्नान कर श्वेत वस्त्र धारण करें. कहते हैं प्रदोष व्रत में आराधना के लिए कुशा के आसन का प्रयोग किया जाता है और ऊँ नम: शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव को जल अर्पित करने से बहुत लाभ मिलता है.

प्रदोष व्रत कैलेंडर,प्रदोष व्रत 2018,प्रदोष व्रत तिथि 2018,प्रदोष व्रत कैलेंडर 2018,प्रदोष व्रत खोलने का समय,शनि प्रदोष व्रत,प्रदोष व्रत कब है 2018, प्रदोष का अर्थ,  Pradosh vrat calendar,Pradosh vrat 2018,Pradosha vrat date 2018,Pradosh vrat calendar 2018,Time to open the Pradosh vrat ,Shani Pradosha vrat ,When is Pradosha fvrat in 2018,Pradosha means,