makeup kit chane

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips

beauty tips अपनी पर्सनैलिटी को और निखारने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं. माकुओ करना सभी को पंसद आता है और इसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर हो जाते हैं जिसके बाद आप उसे फेंक देते हैं. लेकिनआज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप उनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये बता देते हैं.

पार्टी के लिए कैरी करें इस तरह की ट्यूब ड्रेस Beauty tips news year

beauty tips
आईशैडो

आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता हैं. आईशैडो में कई रंग होते है. जिसका इस्तेमाल एक्सपायरी होने के बाद नेल पेंट बनाने के लिए किया जा सकता है. इसे महीन पीस कर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट में डाले और इसे बंद करके इसे अच्छी तरह से हिलाएं. इससे बढ़िया आपके लिए एक्सपायर हुए आईशैडो का इस्तेमाल क्या हो सकता हैं.

मेकअप ब्रश

मेकअप करते करते ब्रश खराब हो जाती है. जिसका उपयोग आप कंप्यूटर का कीबोर्ड, साफ करने के काम में ले सकते है.

टोनर

चेहरे की गंदगी को दूर करने और उसे साफ करनें के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. एक्सपायरी होने के बाद आप इसका यूूज बाथरुम की टाइल्स, कांच या फिर मेज साफ करने के लिए कर सकते है.