UP के बाराबंकी में मारपीट का मामला सामने आया है जहां आरोपियों ने चाकू व पिस्तौल से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
UP के बाराबंकी में रविवार शाम किसी बात को लेकर कचहरी के पास दो पक्षों में कहासुनी हो गई। उसके बाद हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट पर बवाल हुआ। आरोप है एक युवक के पेट में चाकू लगा है जबकि दूसरा पिस्तौल की बट से किए गए वार में घायल हो गया। पुलिस नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
हरख ब्लॉक के जरमापुर गांव निवासी आर्यन सिंह ने रविवार देर शाम शहर कोतवाली में बताया कि वे दिन में तीन बजे कचहरी के सामने नाश्ता करने गए थे। इस दौरान होटल के पास ही एक व्यक्ति से टकरा गए वहीं उसके साथ छह-सात लोग भी थे उसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। उन्होंने वहां से हटने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया।
आर्यन सिंह का आरोप है कि शाम को वह अपने साथियों के साथ लखनऊ मार्ग पर करौली कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट पर भोजन करने गया तो वहां पर पहुंचे आर्यन वर्मा, सचिन यादव, अरशद व तीन चार अन्य व्यक्ति ने पिटाई शुरू कर दी। आर्यन वर्मा ने सिर पर पिस्टल लगाकर धमकाया और बतमीजी की । इस दौरान सचिन यादव ने आर्यन सिंह के साथी अंकित दुबे पर चाकू से वार कर दिया जो पेट में बाई तरफ लगा। जबकि पिस्तौल की बट लगने के कारण आर्यन सिंह का सिर फूट गया।
The post UP में चाकू व पिस्तौल की बट के घाव से दो लोग घायल , नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज। first appeared on Earlynews24.