आंबेडकर जयंती के अवसर पर UP के योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
आंबेडकर जयंती के अवसर पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

The post UP: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित कर किया योगदान का स्मरण। first appeared on Earlynews24.