UP: योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जिला एक माफिया’ को बदलकर ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की नीति अपनाने का किया दावा।

गोरखपुर। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व सरकारों की ‘‘एक जिला एक माफिया’’ की नीति को बदलकर ‘‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’’ की नीति अपनाई है, जिससे राज्य भर में लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ के आठ वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 2017 से अब तक की अपनी सरकार की उपलब्धियां साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों और नीतिगत सुधारों को प्रदर्शित करने के लिए पूरे राज्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

‘उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से बदल दिया है’

सीएम योगी ने कहा, ‘‘पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया पैदा किया। आज सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज दिया है, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है। नए रोजगार का सृजन किया है। कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को पुनर्जीवित किया है।” उन्होंने दावा करते हुए कहा कि UP में निवेश का एक नया युग आया है और उत्तर प्रदेश अपने नए मूलभूत ढांचे के साथ, सर्वाधिक एक्सप्रेसवे के साथ, सर्वाधिक मेट्रो रेल के साथ, सर्वाधिक रेलवे नेटवर्क के साथ देश में आज अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य का प्रशासनिक ढांचा वही रहा है लेकिन 2017 में सरकार में बदलाव ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से बदल दिया है।

‘पहले राज्य विकास में पिछड़ा हुआ था…’

सीएम ने दावा करते हुए कहा कि पहले राज्य विका

स में पिछड़ा हुआ था, युवा पहचान के संकट से जूझ रहे थे और बेरोजगारी और भूख ने लोगों को निराशा में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं और व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे, आज उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर है, वह महिलाओं को सशक्त बना रहा है, युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर रहा है और प्रमुख विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जिससे यह देश के अग्रणी राज्यों में से एक बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 से पहले राज्य में दंगे अक्सर होते थे और उस समय राजनीतिक आंदोलनों में शामिल लोग जानते थे कि स्थिति कितनी कठिन थी। उन्होंने कहा, ”हम लोगों ने वर्ष 2017 में जनता जनार्दन के सामने जो वादा किया था कि हम सबको सुरक्षा देंगे, सबका सम्मान करेंगे, योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएंगे। आपने देखा होगा सड़कों का जाल पूरे प्रदेश में बढ़ा है।

‘आज 17 शहर स्मार्ट सिटी बने हैं’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि 2017 के पहले गोरखपुर के शहर देश के सबसे गंदे अव्यवस्थित शहर माने जाते थे, लेकिन आज 17 शहर स्मार्ट सिटी बने हैं और जन सुविधाओं को बेहतरीन करने की और अग्रसर हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए पुलिस में सुधार किए गए साथ नए पुलिस कमिश्नरेट बनाए गए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पुलिसिंग का बेहतर ढांचा खड़ा किया गया है और सरकार ने अब तक लोग दो लाख 12 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती किया है। आदित्यनाथ ने कहा, ”पीएसी कंपनियां जो दंगाइयों के लिए काल होती थीं, पिछली सरकारों ने शरारतन उन्हें बंद किया। आज हम लोगों ने सभी कंपनियों को बहाल करने का काम किया है और इसके साथ ही उनमें सुधार किए गए हैं।”

The post UP: योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जिला एक माफिया’ को बदलकर ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की नीति अपनाने का किया दावा। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *