UP: नगर निगमों में तेजी से होगी भर्ती, मथुरा और अयोध्या को सीएम योगी की बड़ी सौगात।

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कई बड़े निर्देश जारी किए हैं. इसमें नगर निकायों में रिक्त पदों पर भर्ती का आदेश भी उन्होंने दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन में प्रयागराज के शिवालिक पार्क की तर्ज पर ‘कृष्ण लोक पार्क’ विकसित करने की घोषणा की है। इसी क्रम में अयोध्या में ‘लवकुश पार्क’ और ‘श्री पुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र’ की भी स्थापना की जाएगी। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

इसके साथ ही, प्रयागराज और वाराणसी नगर निगम जल्द ही म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाले हैं। इसके बाद गोरखपुर, मेरठ और कानपुर के नगर निगम भी अपने-अपने बॉन्ड जारी करेंगे।

शहरों में यातायात व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने कहा, सिटी बस सेवा में निजी ई बस ऑपरेटरों को मौका दिया जाए. हालांकि किराया-पार्किंग और रूट तय हो. प्रदेश में कहीं भी न हों अवैध होर्डिंग न लगे. इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड सभी जगह लगवाएं जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नगर निकायों में नामांतरण, पंजीयन और वसीयत का एक समान तरीका और एक जैसा शुल्क रखा जाए.

ग्रीन ऊर्जा वाली बसों को बढ़ावा

ग्रीन बसों को बढ़ावा दिया जाए. अभी 15 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. 15 साल से अधिक समय तक किसी भी डीजल/सीएनजी बसों का इस्तेमाल न हो. इन्हें स्क्रैप कराकर नई ई-बसें लाई जानी चाहिए. सिटी बस सेवा में निजी ई-बस ऑपरेटरों को अवसर मिले. इसमें किराया, पार्किंग और रूट तय हो. इन प्राइवेट ई-बसों को निकट के कस्बों से जोड़ा जाए.

वाहन पार्किंग पर फोकस हो

शहरों में वाहन पार्किंग को मांग, स्थान और समय का विस्तार कर शुल्क में एकरूपता लाई जाए. व्यापारियों, दुकानों औऱ कार्यालयों में कर्मचारियों का मंथली पास बनाया जाए. किसी भी कीमत में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए.

नगरपालिका में एक जैसी व्यवस्था हो

सीएम योगी ने कहा, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अचल संपत्तियों के ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन, वसीयत में नगर निकायों का शुल्क समान हो. एक जैसी व्यवस्था से आसानी से इसे अमल में लाया जा सकता है.बरसात से पहले सभी नगर निकायों में ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाया जाए.

स्मार्ट नगर पालिका बनाएं

सभी जिला मुख्यालय वाले नगर निकायों में स्मार्ट नगर पालिका बने. स्मार्ट नगरपालिका में डिजिटल गर्वनेंस, वायु और जल प्रदूषण की निगरानी, जलभराव की निगरानी, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट, वेंडिंग ज़ोन, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रदर्शनी स्थल, ऑडिटोरियम, को बेहतर बनाया जाए.

प्रयागराज जैसा पार्क बने मथुरा और अयोध्या में

सीएम योगी ने कहा, प्रयागराज में वेस्ट मैटेरियल से तैयार शिवालिक पार्क पर्यटकों का पसंदीदा क्षेत्र बन गया है.ऐसे ही बेकार पड़े सामानों से मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में ‘कृष्ण लोक’ पार्क और अयोध्या में लवकुश पार्क बनाया जाए. यहां भगवान राम, भगवान कृष्ण तथा लवकुश की जीवन गाथा दिखे. आवारा कुत्तों के काटने की समस्या पर गंभीर तौर पर ध्यान दिया जाए.

नगर निकायों के खाली पदों पर भर्ती हों

नगर निकायों में खाली पदों पर तत्काल भर्ती करें. आउटसोर्सिंग से तैनाती भी तुरंत पूरी की जाए. नगर निकायों को कमाई बढ़ाने के उपाय करने होंगे. लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा नगर निगम के बाद अब वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम भी म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेगा. गोरखपुर, मेरठ और कानपुर नगर निगम भी बांड से पैसा जुटाएंगे.

The post UP: नगर निगमों में तेजी से होगी भर्ती, मथुरा और अयोध्या को सीएम योगी की बड़ी सौगात। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *