UP: तेज आंधी-बारिश और ओलों से तबाही, सीएम योगी ने दिए तत्काल राहत कार्यों के आदेश।

UP के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की वजह से कम से कम चार लोगों की जान चली गई और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। औरैया, अलीगढ़ और बहराइच जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार मौतों की जानकारी सामने आई है। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि अलीगढ़ में पेड़ गिरने की चपेट में आने से एक किसान की जान चली गई। वहीं, कई इलाकों में आंधी और बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

घायलों का समुचित उपचार कराया जाएः सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत राशि का वितरण किया जाए व घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

नुकसान का आकलन कर भेजें रिपोर्टः योगी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के साथ जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

The post UP: तेज आंधी-बारिश और ओलों से तबाही, सीएम योगी ने दिए तत्काल राहत कार्यों के आदेश। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *