अनोखी झील जिसके नीचे दबा है हजारो टन सोना Ajab Gajab

feature

झील जिसके नीचे दबा है हजारो टन सोना Aja Gajab

Ajab Gajab अनोखी झील – पूरी दुनिया के कोने-कोने में न जाने कितनी ऐसी जगहें होगी जहां कोई न कोई राज़ तफन है.Ajab Gajab

Ajab Gajab कुछ राज़ खुल जाते हैं, तो पूरी दुनिया की निगाहें वहीं ठहर जाती है. जबकि अभी हज़ारों-लाखों राज दुनिया में दफन हैं जिसके बारे में किसी को नहीं पता. ये राज किसी राजा-रानी से जुड़े हैं तो कुछ धन-दौलत से.

शिव की पूजा करने वाले भोगते हैं यह श्राप shiv puja, aaj ka rashifal

पुराने ज़माने में आज की तरह बैंक और लॉकर्स तो थे नहीं कि लोग वहां सोना-चांदी और पैसे रखते ऐसे में कभी जमीन के नीचे तो कभी पानी के नीचे दौलत को छुपाया जाता है. कई बार खुदाई में सोने-चांदी के सिक्के मिल चुके हैं. आज हम आपको एक ऐसी अनोखी झील के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पानी के नीचे कई टन सोना दबा है.

gold
gold

 

दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं जो अब तक दुनिया के सामने नहीं आए हैं.

राजा रानी की कहानियों से लेकर तहखाने तक ऐसे ऐसे किस्से दबे हुए हैं जो जब जब दुनिया के सामने आए, तो लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो गया. कोलंबिया की जमीन पर ऐसे ही कई किस्सों पर धूल हटी है. जिसे जानकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. यहां का एक इलाका सोने से भरा हुआ था. हालात ये थे कि यहां की मिट्टी में सोना मिल चुका था. यहां का राजा भी सोने की भस्म से नहाया करता था. यकीन नहीं हो रहा न आपको, मगर ये सच है.

 

gold
gold

कोलंबिया में एक एल डोरडा नाम की जगह है. कहते हैं कि यहां कि मिट्टी में भी सोना होता था. इस इलाके में रहने वाले मुइस्का जनजाति के लोग अपने राजा को चुनने के लिए अजीबो गरीब रस्म को फॉलो किया करते थे. रस्म के तहत राजा बनने वाले शख्स को गुआटाविटा नाम की झील पर लाया करते थे. वहां उसके कपड़े उतार कर उसके शरीर पर सोने की भस्म रगड़ी जाती थी. साथ खूब सारा सोना भी लाद दिया जाता था. जब वो शख्स नदी के बीचो बीच जाकर नहाया करता था तो लोग नदी में सोना फेंका करते थे. ऐसा करने की वजह से इस अनोखी झील में कई टन सोना दबा हुआ है.

gold
gold

यहां की संपत्ति अब खजाने का रुप ले चुकी है. जिसको खोजने के चक्कर में कई लोग कुर्बान हो चुके हैं. लेकिन लालच ऐसी बला है कि लोग अभी भी इस खजाने को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं. एल डोराडो के अनोखी झील में इस खजाने को ढूंढने के लिए आज भी कई अभियान चलाए जा रहे हैं. कई लोग इस खोज करते हुए गुआटाविटा झील तक पहुंच चुके हैं. कई लोगों को झील से सोना निकालने में कामयाबी मिली भी. इस कामयाबी ने एल डोराडो के खजाने के प्रति लोगों के पागलपन को और बढ़ा दिया. सोना मिलने के बावजूद लोग ला डोराडो की खोज में अपनी जान गवां बैठे.

ये पढ़कर शायद आपके दिमाग में भी जल्दी अमीर बनने का शॉर्टकट आइडिया आया होगा और आप भी सोच रहे होंगे कि क्यों न एक बार इस अनोखी झील में जाकर किस्मत आज़माइ जाए, तो ज़रा संभल जाइएगा क्योंकि यहां जाना खतरे से खाली नहीं है.

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold