देश में आएदिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है। जहां पर देश के सबसे बड़े एटीएम फ्रॉड का खुलासा हुआ है। इस मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सिट) ने दक्षिण दिल्ली से रोम के दो नागरिकों को पकड़ा है। बता दें कि कुछ दिनों के अंदर कोलकाता में एटीएम कार्ड से फ्रॉड कर तकरीबन 20 लाख रुपये से ज्यादा निकाले गए हैं।
एटीएम फ्रॉड में रोम के दो नागरिक गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के आरोप में रोम के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के नाम डूमेट्रयू कोलीन (32) और ओप्रिया ओविडियू सिमियोन (32) बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने इन दोनों के पास से 18 एटीएम कार्ड जब्त किये हैं। इसके अलावा एक चेहरा ढकने का मास्क और दो पासपोर्ट भी पुलिस ने बरामद हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को कोलकाता लाने की तैयारी हो रही है।
बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़े के शिकार होनेवालों में 10 बैंककर्मी और एक सरकारी बैंक के एजीएम भी शामिल हैं। वहीं बैंकों ने खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि एफआइआर की कॉपी के आधार पर सात से 10 दिनों के अंदर पैसे ग्राहकों के खातों में डाल दिये जायेंगे।
बता दें कि करीब पांच दिन पहले दक्षिणी कोलकाता में केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के खाताधारकों को कथित तौर पर मैसेज आया कि उनके खातों से पैसे निकाले गये हैं। फिर ये लोग अपने बैंक पहुंचे, जहां उन्हें फ्रॉड का पता चला।
क्या कहती है कोलकाता पुलिस
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि जिन लोगों के रुपये बैंक अकाउंट से निकाले गये थे। उनमें से अधिकतर रुपये दक्षिण दिल्ली में अग्रवाल स्वीट्स के पास स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम से निकाले जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद दिल्ली में कोलकाता पुलिस की एक टीम भेजकर उस एटीएम के पास सफेद पोशाक में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी।
इस बाद शुक्रवार को अचानक दो संदिग्ध इटालियन नागरिकों को एटीएम में कई बार घुसते और निकलते देखा गया तो संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ा गया। जिसके बाद तलाशी में उनके पास से तकरीबन 18 एटीएम कार्ड ऐसे मिले, जिसमें कुछ भी लिखा हुआ नहीं था। ग्राहक व बैंक के नाम के साथ एटीएम कार्ड नंबर भी उन कार्डों में नहीं थे। फिलहाल इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।