Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp एक बार फिर से तीन नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। आपको बता दें कि WhatsApp ने इस साल कई फीचर्स जोड़ें हैं। जिनमें Group calling, Whatsapp payment, swipe to reply, stickers आदि प्रमुख हैं। इन फीचर्स के अलावा WhatsApp तीन और नए फीचर्स जोड़ने वाला है। आइए, जानते हैं WhatsApp के इन नए फीचर्स के बारे में
MultiShare Feature (मल्टीशेयर फीचर)
WhatsApp के इस नए फीचर्स के रोल आउट हो जाने के बाद आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का प्रिव्यू देख सकेंगे जिसे आप दो या दो ज्यादा लोगों को भेज रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को मल्टीपल शेयर करने से पहले जांच सकते हैं। फिलहाल, आप एक बार में पांच लोगों को किसी भी मैसेज को शेयर कर सकते हैं। लेकिन मैसेज को शेयर करने से पहले आपके पास उसका प्रिव्यू देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। यह फीचर कुछ E-mail में उपलब्ध है।
Continuous voice message playback (कन्टिनियस वॉयस मैसेज प्लेबैक)
इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से WhatsApp आपके सभी Voice message को ऑटोमैटिकली प्ले करेगा अगर वॉयस मैसेज एक सीरीज में भेजा गया है तो। यूजर्स को एक बार वॉयस मैसेज को प्ले करने के लिए बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सारे वॉयस मैसेज अपने आप प्ले होंगे।
Group call shortcut (ग्रुप कॉल शार्टकट)
WhatsApp जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए शार्टकट जोड़ने वाला है। इस फीचर के जुड़ जाने से आपको ग्रुप कॉल करने के लिए ग्रुप चैट विंडो में एक शार्टकट मिलेगा। ग्रुप के सदस्यों को आप सेलेक्ट करके वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे।