हर बच्चा खिलौनों से खेलने का शौक रखता है। वहीं उनमे से एक बच्चा ऐसा है जो खिलौनों से खेलते-खेलते करोड़पति बन गया है। यही नहीं, वॉलमार्ट जैसी कंपनी भी इस बच्चे की मुरीद हो चुकी है। इस बच्चे का नाम है रेयान। रेयान ने पिछले साल यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की थी। इस वीडियो के जरिए रेयान ने अब तक 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है।
आपको बता दें कि रेयान के यूट्यूब पर 6 चैनल हैं जिनपर वीडियो अपलोड करी जाती है। इन वीडियो को करीब 1.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा लोगों देखा चुके है। इतनी कमाई कर के यह बच्चा यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्तियों में 8वें नंबर पर आ गया है।
ये भी पढे : ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने के लिए ग्लाकिएर्स को ढका सफ़ेद कंबल से
तीन साल की उम्र से ही करते है खिलौनों का रिव्यू
आपको बता दें की रेयान तीन साल की उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करता है। हर खिलौने को परखकर वो उसका विश्लेषण करता है। साथ ही उस खिलौने के बारे में डिटेल में जानकारी भी देता है। इन रिव्यूज को यूट्यूब पर देखकर ही बहुत से लोग अपने बच्चों के लिए बेहतर खिलौनों का चुनाव करते हैं।
वहीं आपको बता दें कि रेयान ने अपने नाम से खिलौने तैयार किए हैं जिन्हें अमेरिका में बेचा जाएगा। रेयान के बनाए हुए खिलौनों को वॉलमार्ट के अमेरिका में स्थित 2500 से ज्यादा स्टोर्स और वेबसाइट्स पर बेचा जाएगा। अक्टूबर से इन खिलौनों की बिक्री शुरू होगा जाएगी।
रेयान के माता-पिता ने मार्च 2015 से ही उसकी रिकॉर्डेड वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया था। रेयान का पहला वीडियो लेगो बॉक्स खिलौने पर था। आपको बता दें कि रेयान ब्रैंड के खिलौनों के साथ तीन साल से ज्यादा के बच्चों के लिए 4 अलग-अलग डिजाइन के कपड़े भी मिलेंगे। जिसमें से एक का डिजाइन पिज्जा के आकार में होगा।