ऑनलाइन शॉपिंग पर अब नहीं मिलेगा डिस्काउंट सरकार लगाएगी लगाम

  01 Aug 2018
ऑनलाइन शॉपिंग  पर अब नहीं मिलेगा डिस्काउंट सरकार लगाएगी लगाम

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों और उसमें भरी छूट पाने वाले लोगों के लिए यह खबर एक झटका साबित हो सकती है। सरकार ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स की ओर से दिए जाने वाले भारी डिस्काउंट पर नजर रखने की तैयारी कर रही है। सरकार ने सोमवार को ईफ्ट में यह प्रस्ताव दिया गया है कि इस तरह की छूट को एक निश्चित तारीख के बाद रोक दे-कॉमर्स पॉलिसी के ड्राफ्ट को संबंधित पक्षों के समक्ष चर्चा के लिए पेश किया। ड्राफ्ट में प्रस्ताव दिया गया है कि इस तरह की छूट को एक निश्चित तारीख के बाद रोक जाना चाहिए ताकि सेक्टर का नियमन किया जा सके।

ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलिवरी साइट्स भी विधेयक शामिल
तेजी से ग्रोथ कर रहे ऑनलाइन रिटेल सेक्टर को लेकर इस तरह का यह पहला प्रस्ताव है। इस ड्राफ्ट में एक ऐसा विधेयक तैयार करने की बात कही गई है इसमें फूड डिलिवरी साइट्स जैसे स्विगि और जूमैटो को भी शामिल करने की बात कही है। ऑनलाइन सर्विस ऐग्रिगेटर्स जैसे अर्बन क्लैप और फाइनैंशल सर्विसेज एवं पेमेंट ऐप पेटीएम और पॉलिसीबाजार को भी इसके तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया है।

आम लोगों की राय के बाद विधेयक में किए जाएंगे बदलाव
इस विधेयक को लाने के पीछे सरकार के कई मकसद हैं। कंज्यूमर प्रॉटेक्शन और ग्रीवेंस रीड्रेसल, एफडीआई, डेटा की लोकल स्टोरेज, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विलय और अधिग्रहण के मसलों की भी बात इसमें कही गई है। वहीँ बता दें की आम लोगों से राय लेने के बाद इस विधेयक में बदलाव भी किए जाएंगे। इस विधेयक में सेक्टर के रेग्युलेशन के लिए एक रेग्युलेटर की नियुक्ति की भी बात कही गई है।

भारत में ई-कॉमर्स का 25 अरब डॉलर का मार्केट
फिलहाल बता दें की भारत में ई-कॉमर्स का मार्केट 25 अरब डॉलर का है, जिसकी अगले दशक में 200 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। इस सेक्टर में बढ़ती ऐक्टिविटी के चलते दिग्गज ग्लोबल फाइनैंशल और रिटेल प्लेयर्स वॉलमार्ट, अलीबाबा,सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और टेंसेंट जैसी कंपनियों ने भारत में निवेश का फैसला लिया है। ड्राफ्ट पॉलिसी में कई खामियों पर भी लगाम लगाने का प्रस्ताव है। ड्राफ्ट में न केवल ऐमजॉन और फ्लिपकॉर्ट जैसे मार्केटप्लेस बल्कि ग्रुप की कंपनियों पर भी बंदिशों की बात कही गई है।

topic:

online shopping amazon

online shopping india

online shopping flipkart

online shopping sites in india

online shopping fashion

online shopping myntra

online shopping snapdeal

online shopping sites for clothes

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold