168 सीटों वाले विमान ने एक पैसेंजर के लिए भरी उड़ान,दिया फाइव स्टार जैसा अनुभव

कई बार जिंदगीं में इंसान को ऐसे अनुभव मिलते हैं जिन्हें वह जिंदगी भर नहीं भूलना चाहता। ऐसा ही कुछ साद जिलानी नाम के व्यक्ति के साथ हुआ। इन्हें विमान में अकेला पैसेंजर होने का मजेदार अनुभव हासिल हुआ।

168 सीटों वाले विमान में अकेले ही करी यात्री
दोस्त की शादी में शामिल होने गए साद जिलानी को ग्रीस के कोर्फू से इंग्लैंड के बर्मिघम लौटना था। उन्होंने 40 यूरो (करीब 3200 रुपए) खर्च कर प्लेन की टिकट बुक कराई। हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट स्टाफ ने उसे बताया कि 168 सीटों वाले विमान में वे इकलौते ही यात्री हैं। दूसरे पैसेंजर ने अपना टिकट ऐन मौके पर कैंसिल कर दिया था।


अकेला होने के बावजूद स्टाफ ने उन्हें बोर नहीं होने दिया
जैसे ही साद विमान में चढ़े, केबिन क्रू ने उनका शानदार स्वागत किया। साद के लिए प्लेन में बेहतरीन गाने बजाए गए। पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बिठाकर सेल्फी भी खिंचवाई इस तरह से वेलकम के लिए साद ने क्रू की तारीफ करी और कहा कि सफर में अकेला होने के बावजूद फ्लाइट स्टाफ ने उन्हें बिल्कुल भी बोर नहीं होने दिया।

ये अपने आप में फाइव स्टार जैसा अनुभव था। फ्लाइट कंपनी जेट 2 ने उन्हें लैंडिंग के बाद 60 यूरो का वाउचर भी दिया, जिसका इस्तेमाल वे अपनी अगली यात्रा में कर सकेंगे।