इन बातो का खास रखे ध्यान, अगर आप किसी की शादी में जानें वाले हो

शादियों के मौसम में हर तरफ ख़ुशी और इंतज़ार होता है। शादियों में सरीक होने वाले सभी लोग चाहते हैं कि वह सजधज कर इन मौकों पर जाएं और अच्छे लगें। परिवार, सगे सम्बधी दूर- दूर से शादी में शरीक होने आते हैं। पर क्या हमें सिर्फ बाहर से अच्छा दिखना ही काफी हैं? एक शादी के मेहमान के लिए अच्छे दिखने के साथ-साथ विवहार का होना भी जरुरी है। ऐसा न हो कि आपके व्यवहार को देख कर कोई आगे से आपको  निमन्त्रण ही न भेजे।
इन बातो का  खास रखे  ध्यान अगर आप किसी की  शादी में जानें  वाले हो 
1. अगर निमत्रंण में सिर्फ आप का ही नाम लिखा हुआ है , तो जबरदस्ती और लोगों को साथ मत लेकर जाईए।
2. अगर कार्ड पर RSVP लिखा गया है, तो उन्हें फोन या ई-मेल द्वारा सूचित किजिए कि आप वहाँ आ सकते है या नहीं।
3.इतना भी सज धज कर मत जाईए कि दुल्हा-दुलहन आप के आगे फीके लगे। लिमिट में ही सजे जितना सही लगे।
4. शादी में खाली हाथ न जाए ,साथ में कोई तोहफा, शगुन, फूल या कुछ और लेकर जरूर जाये जो भी आप को लेकर जाना अच्छा लगे।
5. पुराने गिफ्टों को मत लेकर जाए। जो भी दिजीए कुछ ऐसा हो जो उनके काम आ सके।
6.दुल्हा दुल्हन को मिलने लाईन से जाईए। स्टेज पर भीड़ मत लगाईए।
7.स्टेज पर कम समय तक रहिए ताकि औरों को दूल्हा दुल्हन से मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो।
8 फोटो खिचवाए लेकिन .जबरदस्ती हर फोटो में आने की कोशिश मत किजिए।
9.इतना मत पीजिए कि आप बतमीजी पर उतर आएं।
10 खाना उतना ही प्लेट में ले जितना आप खा सकते हो ज्यादा मत भरिय, ता जो बाद में बरबाद हो।
11.खाने के लिए भी लाईन से जाईए। लाईन तोड़ कर बीच में मत घुसिए।
12 शादी में काला या सफ़ेद रंग के कपड़े न पहने हो सके तो डार्क कलर ही पहने।
13 जिस तारीख के फंक्शन में आपको बुलाया गया है उसी तारीख को ही जाइए बाकि के प्रोग्राम में ऐसे मत जाइए।
14.बहू क्या लाई, क्या मिला जैसे सवाल कभी न पूछें।
15.बाकी के मेहमानों से भी मिलजूल कर बात कीजिए।
16.अपने फोन के रिंगर को कम रखि ए, जोर – जोर से मोबाईल पर बात कर के पंडित आदि का ध्यान मद खराब कीजिए।
17 किसी की और देख कर बातें मत करिये आप का बिहैवियर खराब होगा।
18.परिवार के सदस्य, माता पिता आदि व्यस्थ होते हैं। मिलने के बाद बार-बार उनका समय मत लिजिए।
19.बच्चों को भाग दौड़ या शोर मचाने मत दीजिए।
20 यह सब बातें छोटी जरुर दिखती है, पर आपका आचरण आपके व्यकित्व में चार चाँद लगा सकता है।