TV Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/tv/ IndLives.com Tue, 23 Jun 2020 14:09:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png TV Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/tv/ 32 32 स्माम (Saman) किसान योजना 2020 ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म https://indlives.com/how-to-do-online-registration-form-of-smam-kisan-yojana-2020/ Tue, 23 Jun 2020 14:09:42 +0000 http://indlives.com/?p=1770

हमारा देश कृषि प्रधान देश है ऐसे में किसानों के लिए खेती को आसान बनाना और इनकी स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए सरकार अक्सर कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना लागू की गई है जिसके जरिए किसान खेती के उपकरणों को आसानी से खरीद सकते हैं। इस योजना का नाम […]

The post स्माम (Saman) किसान योजना 2020 ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

हमारा देश कृषि प्रधान देश है ऐसे में किसानों के लिए खेती को आसान बनाना और इनकी स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए सरकार अक्सर कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना लागू की गई है जिसके जरिए किसान खेती के उपकरणों को आसानी से खरीद सकते हैं। इस योजना का नाम है स्माम योजना Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM)। इस स्कीम के जरिए किसानों को बेहतर उपकरण खऱीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके जरिए किसानों को तो सहुलियत होगी ही साथ ही फसल भी बेहतर होगी। अगर आप भी Smam Yojana में आवेदन कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं, या इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।

 

हम सभी जानते हैं कि आज का समय आधुनिकता के लिए जाना जाता है। शायद ही ऐसी कोई जगह हो जंहा आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल ना होता हो। अब खेती में भी इसी तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है, कि वह इन उपकरणों को खरीद सकें। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा स्माम किसान योजना की शुरु की गई है। ताकि किसानों को खेती के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने में कोई परेशानी ना आए। इस योजना में सरकार किसानों को आधुनिक उपकरण खरीद सकें इसके लिए 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी।

स्माम किसान योजना का उद्देश्य

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में पुराने तरीके से खेती करके ना पैदावार को बढ़ाया जा सकता है, ना ही फसल को कीड़ो से बचाया जा सकता है। आज छोटे से छोटे काम को करने के लिए बेहतरीन उपकरण मौजूद हैं। जिसके जरिए फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है, फसल सुरक्षित रहती है और भूमि के हर हिस्से में फसल उगाई जा सकती है। लेकिन देश में अधिकतर लघु एंव सीमांत किसान हैं, यह किसान इन उपकरणों को खरीदने की क्षमता नहीं रखते। ऐसे ही किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए ही SMAM Yojana को शुरू किया गया है। ताकि किसानों की फसल भी बेहतर हो और उनके लिए खेती करना भी आसान हो जाए।

INDIAN TELEPHONE INDUSTRIES LIMITED ने निकाली वैकेंसी, सैलरी 32 हजार रु

Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM)  योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को उपकरणो की खरीद पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी।
  • किसानों के लिए खेती करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
  • फसल की गुणवत्ता बेहतर हो जाएगी।
  • किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़े बिना वह आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • भूमि के हर हिस्से का इस्तेमाल बखूबी हो पाएगा।
  • फसल को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
  • एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को प्राप्त होगा अधिक लाभ

स्माम (SMAM) योजना आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार (आरओआर)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • वोटर आईड कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • अगर आवेदक किसी अनुसुचित जाति जनजाति से है तो जाति प्रमाण पत्र

SMAM Yojana Apply Online Registration Form

  1. देश का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पार जाना होगा। जिसका लिंक यह है। https://agrimachinery.nic.in/
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप साइट के होमपेज पर पंहुच जाएंगे। यंहा आपको रजिस्ट्रेशन के विक्लप पर जाना होगा। यंहा आपको Farmer का विक्लप दिखाई देगा। इस विक्लप पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यंहा आपसे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बताना होगा। इसके साथ में ही आपको आधार कार्ड नंबर डलना होगा। यंहा आपको अन्य कई विक्लप भी मिलेंगे आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
  4. अब जैसे ही आप अपना आधार नंबर डाल देंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यंहा आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भर कर दर्ज करनी होगी।
    1. फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा।
    2. अब आप इस योजना के जरिए नए उपकरण खरीदने के लिए सरकार की मदद हासिल कर पाएंगे।

    नोटध्यान रहे योजना फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी पूरी तरह सही होनी चाहिए। अगर जानकारी गलत पाई गई तो फॉर्म को कैंसल कर दिया जाएगा और आपको योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

The post स्माम (Saman) किसान योजना 2020 ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस और पहनती है चांदी की चप्पल.. Lifestyle https://indlives.com/actress-wears-milk-and-wears-silver-sandal-lifestyle/ Fri, 25 Jan 2019 06:57:44 +0000 http://indlives.com/?p=1687

दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस और पहनती है चांदी की चप्पल.. Lifestyle Lifestyle टीवी की कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी हॉटनेस दिखाने से बाज नहीं आती हैं लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो अपना जीवन राजकुमारी की तरह बिताती है. जी हाँ, और वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दिगांगना सूर्यवंशी है. जी […]

The post दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस और पहनती है चांदी की चप्पल.. Lifestyle appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस और पहनती है चांदी की चप्पल.. Lifestyle

Lifestyle टीवी की कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी हॉटनेस दिखाने से बाज नहीं आती हैं लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो अपना जीवन राजकुमारी की तरह बिताती है. जी हाँ, और वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दिगांगना सूर्यवंशी है. जी हाँ, दिगांगना सूर्यवंशी एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं और दिगांगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्ष 2002 में सोनी के TV Show ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ से की थी. इस शो में वह शानदार नजर आईं थीं उसके बाद इन्होने कई शोज में काम किया. दिगांगना को पहचान स्टार प्लस के टीवी शो ‘वीरा- एक वीर की अरदास’ से मिली इस शो में वह बहुत ख़ास नजर आईं थीं. इस शो में उन्हें उनके बेहतर अभिनय के लिए काफी तारीफें भी मिली और उन्हें खूब पसंद किया गया. Lifestyle

लड़के हमेशा रखें अपने पास ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स Beauty Products

Lifestyle
वहीं दिगांगना TV रियल्टी शो ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं लेकिन वह जल्द शो से बेघर हो गईं थीं. दिगांगना को आप सभी ने फिल्मों ‘फ्राई डे’, ‘जलेबी’ और ‘रंगीला राजा’ में देखा होगा. आपको बता दें कि दिगांगना एक बेहद अमीर खानदान से ताल्लुक रखती हैं और दिगांगना का जन्म बहुत मन्नतों के बाद हुआ था इस वजह से वह राजकुमारी की तरह रहती हैं. आप सभी को बता दें कि हर साल आने वाली इनका जन्मदिन इनके लिए बिलकुल एक राजकुमारी की तरह होता है.

इनके जन्मदिन के मौके पर इन्हे दूध और पानी से स्नान करवाया जाता है और साथ ही उबटन भी लगाया जाता है. वहीं उस दौरान दिगांगना को चांदी का चप्पल पहनाया जाता है और उन्हें सोने के आभूषण भी पहनाए जाते हैं. वह अपने हर जन्मदिन पर ऐसा ही करती हैं. आपको बता दें कि दिगांगना के पास ढेरों आभूषण है जो सोने के हैं और वह एक राजकुमारी की तरह जीवन बिताती हैं.

The post दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस और पहनती है चांदी की चप्पल.. Lifestyle appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>