Prabhasakshi Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/prabhasakshi/ IndLives.com Thu, 09 Jul 2020 14:52:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png Prabhasakshi Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/prabhasakshi/ 32 32 श्रावण मास (Shravan month) में शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न DharmTips https://indlives.com/heres-how-dharmtips-pleased-shiva-in-shravan-month/ Thu, 09 Jul 2020 14:52:10 +0000 http://indlives.com/?p=1870

श्रावण मास (Shravan month) में शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न DharmTips श्रावण मास (Shravan month) भगवान शिवजी का प्रिय मास है और शिवजी को अपने भक्तों से बहुत स्नेह रहता है। वह तो नीलकंठ हैं जोकि विष को अपने कंठ में रख लेते हैं और अमृत अन्यों को दे देते हैं, शिवजी तो मात्र एक […]

The post श्रावण मास (Shravan month) में शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न DharmTips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

श्रावण मास (Shravan month) में शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न DharmTips

श्रावण मास (Shravan month) भगवान शिवजी का प्रिय मास है और शिवजी को अपने भक्तों से बहुत स्नेह रहता है। वह तो नीलकंठ हैं जोकि विष को अपने कंठ में रख लेते हैं और अमृत अन्यों को दे देते हैं, शिवजी तो मात्र एक लोटे जल से प्रसन्न हो जाने वाले भगवान हैं और यदि श्रावण मास  (Shravan month) में उन्हें प्रसन्न करने का प्रयत्न करेंगे तो निश्चित ही सफल होंगे। देखा जाये तो श्रावण अथवा सावन हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवां महीना होता है जोकि ईस्वी कैलेंडर के जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है। इस साल श्रावण मास  (Shravan month) 6 जुलाई से शुरू हो रहा है जोकि सोमवार का दिन है। श्रावण की शिवरात्रि इस बार 11 जुलाई रविवार को पड़ रही है। श्रावण माह का समापन अगस्त में रक्षाबंधन के दिन होगा और उस दिन भी सोमवार ही है।

श्रावण माह के त्योहार

इस माह में अनेक महत्त्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें ‘हरियाली तीज’, ‘रक्षा बन्धन’, ‘नाग पंचमी’ आदि प्रमुख हैं। इस मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्त्व है। इस माह में पड़ने वाले सोमवार “सावन के सोमवार” कहे जाते हैं, जिनमें स्त्रियां तथा विशेषतौर से कुंवारी युवतियां भगवान शिव के निमित्त व्रत रखती हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने वाली लड़कियों को मनचाहा वर और महिलाओं को अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

कोरोना से पड़ा असर

श्रावण मास  (Shravan month) में देश के विभिन्न भागों में कांवड़ मेले भी लगते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन आयोजनों पर रोक है जिससे सड़कों पर वह रौनक नहीं देखने को मिलेगी जो अब तक मिलती रही है। इसके अलावा मंदिरों में भी चूँकि एक बार में पाँच लोग ही अंदर जा सकते हैं ऐसे में लोगों की संख्या कम ही रहने की उम्मीद है वरना तो सावन के सोमवारों को शिवालयों में दूर-दूर तक लाइनें लग जाती हैं।

शिवजी का पूजन ऐसे करें

श्रद्धालु इस पूरे मास शिवजी के निमित्त व्रत और प्रतिदिन उनकी विशेष पूजा आराधना करते हैं। शिवजी की पूजा में गंगाजल के उपयोग को विशिष्ट माना जाता है। शिवजी की पूजा आराधना करते समय उनके पूरे परिवार अर्थात् शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेयजी, गणेशजी और उनके वाहन नन्दी की संयुक्त रूप से पूजा की जानी चाहिए। शिवजी के स्नान के लिए गंगाजल का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग भांग घोंटकर भी चढ़ाते हैं। शिवजी की पूजा में लगने वाली सामग्री में जल, दूध, दही, चीनी, घी, शहद, पंचामृत, कलावा, वस्त्र, जनेऊ, चन्दन, रोली, चावल, फूल, बिल्वपत्र, दूर्वा, फल, विजिया, आक, धूतूरा, कमल−गट्टा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, धूप, दीप का इस्तेमाल किया जाता है।

श्रावण मास (Shravan month) के प्रथम सोमवार से इस व्रत को शुरू किया जाता है। प्रत्येक सोमवार को गणेशजी, शिवजी, पार्वतीजी की पूजा की जाती है। इस सोमवार व्रत से पुत्रहीन पुत्रवान और निर्धन धर्मवान होते हैं। स्त्री अगर यह व्रत करती है, तो उसके पति की शिवजी रक्षा करते हैं। सोमवार का व्रत साधारणतया दिन के तीसरे पहर तक होता है। इस व्रत में फलाहार या पारण का कोई खास नियम नहीं है, किंतु आवश्यक है कि दिन−रात में केवल एक ही समय भोजन करें। सोमवार के व्रत में शिव−पार्वती का पूजन करना चाहिए।

सावन पर मंदिरों में दिखती है अलग ही छटा

श्रावण मास (Shravan month) में देश भर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है तथा बम-बम भोले से मंदिर गुंजायमान होने लगते हैं। माना जाता है कि श्रावण माह में एक बिल्वपत्र शिव को चढ़ाने से तीन जन्मों के पापों का नाश होता है। एक अखंड बिल्वपत्र अर्पण करने से कोटि बिल्वपत्र चढ़ाने का फल प्राप्त होता है। इस मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर शिवामुट्ठी चढ़ाई जाती है। इससे सभी प्रकार के कष्‍ट दूर होते हैं तथा मनुष्य अपने बुरे कर्मों से मुक्ति पा सकता है। ऐसी मान्यता है कि भारत की पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किए जाने से शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए श्रद्धालुगण कांवडिये के रूप में पवित्र नदियों से जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। माना जाता है कि पहला ‘कांवडिया’ रावण था। श्रीराम ने भी भगवान शिव को कांवड चढ़ाई थी।

इस मास के बारे में यह भी माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव पृथ्वी पर अवतरित होकर अपनी ससुराल गए थे और वहां उनका स्वागत आर्घ्य और जलाभिषेक से किया गया था। माना जाता है कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में भगवान शिव अपनी ससुराल आते हैं। भू-लोक वासियों के लिए शिव कृपा पाने का यह उत्तम समय होता है। इसके अलावा पौराणिक कथाओं में वर्णन आता है कि इसी सावन मास में समुद्र मंथन किया गया था। समुद्र मथने के बाद जो विष निकला, उसे भगवान शंकर ने कंठ में समाहित कर सृष्टि की रक्षा की, लेकिन विषपान से महादेव का कंठ नीलवर्ण हो गया। इसी से उनका नाम ‘नीलकंठ महादेव’ पड़ा। विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का खास महत्व है। यही वजह है कि श्रावण मास (Shravan month) में भोले को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ‘शिवपुराण’ में उल्लेख है कि भगवान शिव स्वयं ही जल हैं।

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

लव मैरिज, फॅमिली, करियर, बिज़नेस, लव बैक, दुश्मन और जादू टोने का वशीकरण

घर क्लेश होना,पति पत्नी में अनबन सौतन व दुश्मन से छुटकारा।
वशीकरण करना या तोड़नाआपका खोया हुआ प्यार वापस पाएं आपकी शादी के लिए अपने या अपने प्रेमी-प्रेमिका के घर वालों को मनाना।व्यापारिक समस्या बीमारी में दवा नहीं लगना या ऊपरी बाधा का हो जाना। .विदेश यात्रा में रुकावट आना, शादी में रुकावट आना बना बनाया काम बिगड़ जाना, रूठे प्यार को मनाना नौकरी में तरक्की ना होना

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

 

an maas,shravan maas date,shravan maas calendar,sawan month 2020 date,shravan month date,shravan somvar,shravan somvar date,shravan month 2020,shravan month,sawan somvar 2020, sawan 2020,sawan date 2020,sawan start 2020, sawan 2020 start date,sawan month,sawan shivratri 2020,sawan somvar,sawan month 2020, सावन 2020, श्रावण मास,श्रावण मास का महत्व, भगवान शिव,भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय,श्रावण मास के त्योहार,शिव पूजन विधि,श्रावण मास पूजन विधि,सावन के व्रत,सावन के सोमवार की व्रत विधि, religion,Prabhasakshi,latest news in india,hindi news,हिंदी न्यूज़,

The post श्रावण मास (Shravan month) में शिवजी को ऐसे करें प्रसन्न DharmTips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips https://indlives.com/happy-shiva-shiv-this-monday-will-be-fulfilled-desire-dharm-tips/ Thu, 09 Jul 2020 14:44:03 +0000 http://indlives.com/?p=1866

इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips सावन का महीना शुरू हो गया है, सावन का महीना शिव जी को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव -पार्वती की पूजा होती है। तो आइए इस पवित्र अवसर पर हम आपको सावन के सोमवार का महत्व तथा पूजा विधि […]

The post इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips

सावन का महीना शुरू हो गया है, सावन का महीना शिव जी को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव -पार्वती की पूजा होती है। तो आइए इस पवित्र अवसर पर हम आपको सावन के सोमवार का महत्व तथा पूजा विधि के बारे में बताते हैं।

इस बार का सावन है कुछ खास

वर्ष 2020 के सावन महीने का विशेष महत्व है। इस साल सावन का महीना सोमवार से प्रारम्भ होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है। इस बार सावन में कुल पांच सावन सोमवार पड़ रहे हैं। पंडितों के अनुसार सावन महीने में पांच सोमवार होना बहुत शुभ माना जाता है। इस साल सावन का पहला सोमवार सोमवार 6 जुलाई से शुरू होकर, 13 जुलाई को दूसरा, 20 जुलाई को तीसरा, 27 जुलाई को चौथा जबकि आखिरी यानी पांचवा 3 अगस्त को पड़ रहा है।

सावन के सोमवार का महत्व

सावन का महीना शंकर जी को बहुत प्रिय होता है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त श्रद्धा से सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

सोमवार व्रत से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न

शिव जी का एक नाम भोले बाबा भी है। भोले बाबा सभी देवताओं में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले हैं। शास्त्रों के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए उत्तम होता है। सोमवार के दिन व्रत रखने से शंकर भगवान अपने भक्तों पर खास कृपा करते हैं। ऐसे में अगर सावन के महीने में पांच सोमवार आए तो भोले भंडारी की सबसे ज्यादा कृपा होगी।

सोमवार व्रत से दाम्पत्य जीवन भी होता है मधुर

घर में पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है तो आप परेशान न हो। सावन के सोमवार को पति-पत्नी साथ में मिलकर पूरे सावन महीने में पंचामृत से भगवान शिव शंकर का अभिषेक करें। सावन के सोमवार के दिन विशेष पूजा करें। साथ ही ॐ पार्वती पतये नमः मंत्र का रुद्राक्ष की माला पर 108 बार जाप करें। इसके अलावा घर के पास भगवान शिव के मंदिर में शाम को गाय के घी का दीया जलाएं।

सोमवार व्रत से शादी में आने वाली बाधा का होता है अंत

सावन के पवित्र महीने में सोमवार का व्रत करने वालों को शुभ फल प्राप्त होते हैं। साथ ही जो अविवाहित भक्त सावन के सोमवार को पवित्र मन से शिव जी की पूजा करते हैं उनके विवाह में आने वाली बाधा खत्म हो जाती है। इसलिए शादी की प्रतीक्षा करने वाले भक्तों हेतु शिव जी को प्रसन्न करने का यह अच्छा अवसर है।

सोमवार की पूजा में इन बातों का रखें ख्याल

सावन का महीना बहुत खास होता है और सोमवार का विशेष महत्व होता है। आजकल कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है ऐसे में मंदिर न जाकर घर पर शिव-आराधना का प्रयास करें और पूजा करते कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें।

1. सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने वालों को पूजा करते समय तुलसी और केतकी के फूल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

2. साथ ही भक्तों को दूध का सेवन त्याग देना चाहिए। सावन में भगवान शिव को दूध चढ़ाकर पूजा की जाती है इसलिए दूध का सेवन करने से बचें।

3. कभी भी शिवलिंग पर हल्दी तथा कुमकुम न चढ़ाएं और नारियल पानी से शिव जी को स्नान न कराएं।

4. इसके अलावा शिव जी का जलाभिषेक करते समय कांस्य तथा पीतल के बर्तन का प्रयोग करना चाहि

5. सावन में बैंगन खाना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए शिव जी की पूजा करने वालों को बैंगन खाने से बचना चाहिए।

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

लव मैरिज, फॅमिली, करियर, बिज़नेस, लव बैक, दुश्मन और जादू टोने का वशीकरण

घर क्लेश होना,पति पत्नी में अनबन सौतन व दुश्मन से छुटकारा।
वशीकरण करना या तोड़नाआपका खोया हुआ प्यार वापस पाएं आपकी शादी के लिए अपने या अपने प्रेमी-प्रेमिका के घर वालों को मनाना।व्यापारिक समस्या बीमारी में दवा नहीं लगना या ऊपरी बाधा का हो जाना। .विदेश यात्रा में रुकावट आना, शादी में रुकावट आना बना बनाया काम बिगड़ जाना, रूठे प्यार को मनाना नौकरी में तरक्की ना होना

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

सावन के सोमवार का महत्व, Shravan maas,shravan maas date,shravan maas calendar,sawan month 2020 date,shravan month date,shravan somvar,shravan somvar date,shravan month 2020,shravan month,sawan somvar 2020,sawan 2020,sawan date 2020,sawan start 2020,sawan 2020 start date,sawan month,sawan shivratri 2020,sawan somvar,sawan month 2020,सावन 2020,श्रावण मास,श्रावण मास का महत्व,भगवान शिव,भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय,श्रावण मास के त्योहार,शिव पूजन विधि,श्रावण मास पूजन विधि,सावन के व्रत,सावन के सोमवार की व्रत विधि, religion,Prabhasakshi,latest news in india,hindi news,हिंदी न्यूज़,

The post इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
शादी (marriage) में आ रही है बाधा तो करें उपाय, जल्द बजेगी शहनाई dharm Tips https://indlives.com/if-there-is-a-hindrance-in-marriage-then-remedy-soon-the-shehnai-dharm-tips/ Thu, 09 Jul 2020 14:36:07 +0000 http://indlives.com/?p=1863

शादी (marriage) में आ रही है बाधा तो करें उपाय, जल्द बजेगी शहनाई dharm Tips यदि किसी लड़के या लड़की के लिए मनपसंद वर या वधु नहीं मिल रहा हो या फिर शादी में कोई ना कोई बाधा आ जाती हो तो इससे ना सिर्फ लड़का या लड़की परेशान रहते हैं बल्कि उनका पूरा परिवार […]

The post शादी (marriage) में आ रही है बाधा तो करें उपाय, जल्द बजेगी शहनाई dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

शादी (marriage) में आ रही है बाधा तो करें उपाय, जल्द बजेगी शहनाई dharm Tips

यदि किसी लड़के या लड़की के लिए मनपसंद वर या वधु नहीं मिल रहा हो या फिर शादी में कोई ना कोई बाधा आ जाती हो तो इससे ना सिर्फ लड़का या लड़की परेशान रहते हैं बल्कि उनका पूरा परिवार ही परेशान रहता है। बात लड़की की हो तो माता-पिता के लिए परेशानी की बात बढ़ जाती है। कई बार ऐसे उदाहरण भी होते हैं कि किसी के बच्चों का चट मंगनी पट ब्याह हो गया और कोई लंबे समय तक संघर्ष ही करता रहता है। वैसे विवाह का मामला भी ऐसा होता है कि जल्दबाजी में कोई फैसला लिया नहीं जा सकता और सोच समझ कर आगे बढ़ने में कभी-कभी बहुत देर होती चली जाती है। माता-पिता सामाजिक लोक लाज की फिक्र करते हुए अपने बच्चों की कुंडली लेकर कभी इस पंडित जी तो कभी उस पंडित जी के दरबार में हाजिरी लगाते रहते हैं ताकि यदि कोई ग्रह बाधा चल रही हो तो वह दूर हो जाये या फिर किसी पूजन के जरिये दोषों का निवारण हो जाये। marriage

marriage आइये सबसे पहले जानते हैं कि शादी में बाधाएँ आखिर आती क्यों हैं? marriage

-कुंडली में दोष होने के कारण।
-गृह अनुकूल नहीं होने के कारण।
-मांगलिक होने के कारण।
-यदि कुंडली में सातवें घर का स्वामी सप्तमांश कुंडली में किसी भी नीच ग्रह के साथ अशुभ भाव में बैठा हो तो शादी तय नहीं हो पाती है।
-यदि जन्म समय में श्रवण नक्षत्र हो तथा कुंडली में कहीं भी मंगल एवं शनि का योग हो तो शादी तय होकर भी टूट जाती है।
यदि आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं-
-हर सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल लेकर इसके साथ सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक ऐसा करते रहें।
-लड़की की शादी होने में देरी हो रही है तो भगवान शिव की उपासना करें। 5 नारियल लेकर भगवान् शिव की फोटो या भगवान शिव के मूर्ति के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” , मंत्र की पांच माला का जप करें और सभी नारियल मंदिर में चढ़ा दें।
-रोजाना ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ तक पाठ करें।
-लड़का या लड़की देखने जा रहे हैं तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
-भगवान श्रीगणेश जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएँ।
-लड़की गुरुवार को अपने तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में लपेट कर रखे।
-पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन जल चढ़ाने से शादी में आ रही रुकावट दूर हो जाती है।
-प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
-गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर गुड तथा चने की गीली दाल के साथ देना चाहिए।
-गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करें।
-जब घर वाले शादी की बात करने जा रहे हों तो लड़की को खुले बाल रखने चाहिएं और लाल वस्त्र धारण करना चाहिए और मिष्ठान खिलाकर घर वालों को बातचीत के लिए विदा करना चाहिए।
यदि आप मांगलिक हैं और शादी में देरी हो रही है तो इन उपायों पर गौर करें-
-हर मंगलवार को चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करने से लाभ होता है।
-शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे तो शादी जल्द होगी।
-प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को सिंदूर लगायें।
-मांगलिक लड़के, लड़की को अपने घर के कमरे के दरवाजे का रंग लाल या गुलाबी रखना चाहिए।
-मांगलिक होने के कारण अगर विवाह में अड़चन आ रही हो तो कन्या प्रत्येक मंगलवार श्री मंगल चंडिका स्त्रोत का पाठ करे तथा लाल मूंगे की माला से निम्न मंत्र का जप करे- ‘ॐ ह्री श्री क्ली सर्व पूज्य देवी मंगल चण्डिके हूँ फट स्वाह।
विवाह में यदि कोई बाधा आ रही हो तो उससे निपटने के लिए निम्न उपाय आजमा सकते हैं-
-अपनी सहेली या रिश्तेदार द्वारा शादी में पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन लें।
-गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करनी चाहिए और इसके पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए।
-जब किसी अन्य की शादी से जुड़े समारोह में जाएं और वहां मेहंदी लग रही हो अपने हाथ में थोड़ी सी लगवा लें।
-विवाह में विलंब का कारण राहू हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल को प्रवाहित करना चाहिए।
-रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़का-लड़की को मिलवाया जाए तो उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाएँ।

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

लव मैरिज, फॅमिली, करियर, बिज़नेस, लव बैक, दुश्मन और जादू टोने का वशीकरण

घर क्लेश होना,पति पत्नी में अनबन सौतन व दुश्मन से छुटकारा।
वशीकरण करना या तोड़नाआपका खोया हुआ प्यार वापस पाएं आपकी शादी के लिए अपने या अपने प्रेमी-प्रेमिका के घर वालों को मनाना।व्यापारिक समस्या बीमारी में दवा नहीं लगना या ऊपरी बाधा का हो जाना। .विदेश यात्रा में रुकावट आना, शादी में रुकावट आना बना बनाया काम बिगड़ जाना, रूठे प्यार को मनाना नौकरी में तरक्की ना होना

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

 

बेटे की शादी के उपाय,

शादी नहीं हो रही है तो क्या करें,

विवाह में हो रही हो देरी तो,

पुत्र के विवाह के उपाय,

विवाह में बाधा के कारण,

बेटी की शादी के उपाय,

रिश्ता पक्का होने के उपाय,

मनपसंद शादी के उपाय,

The post शादी (marriage) में आ रही है बाधा तो करें उपाय, जल्द बजेगी शहनाई dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>