nimbu aur sui ke totke Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/nimbu-aur-sui-ke-totke/ IndLives.com Fri, 09 Oct 2020 22:58:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png nimbu aur sui ke totke Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/nimbu-aur-sui-ke-totke/ 32 32 नींबू-लौंग के ये टोटके एक रात में दूर कर देंगे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या Dharm Tips https://indlives.com/neemboo-laung-ke-ye-totake-ek-raat-mein-door-kar-denge-aapakee-badee-se-badee-samasya-dharm-tips/ Sat, 10 Oct 2020 02:42:53 +0000 http://indlives.com/?p=2003

नींबू-लौंग के ये टोटके एक रात में दूर कर देंगे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या Dharm Tips neemboo-laung ke ye totake ek raat mein door kar denge aapakee badee se badee samasya dharm tips तांत्रिक ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है। जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया […]

The post नींबू-लौंग के ये टोटके एक रात में दूर कर देंगे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या Dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

नींबू-लौंग के ये टोटके एक रात में दूर कर देंगे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या Dharm Tips

neemboo-laung ke ye totake ek raat mein door kar denge aapakee badee se badee samasya dharm tips

तांत्रिक ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है। जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। इन प्रयोगों में विशेष पौधे, पूजा सामग्री, फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। तंत्र के अनुसार नींबू तथा लौंग के टोने-टोटके द्वारा जीवन की कई समस्याओं को एक झटके में खत्म किया जा सकता है।

यदि घर में किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक दें। ध्यान रखें नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें और सीधे घर आ जाएं। नजर तुरंत दूर हो जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो उसे शनिवार के दिन नींबू का तांत्रिक उपाय करना चाहिए।

इस उपाय के अनुसार एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। इससे दुकान, व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी। घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में नींबू का पेड़ लगाए।

नींबू के पेड़ से आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। इसके साथ ही नींबू का पेड़ घर में लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है। प्रचलित मान्यता के अनुसार अगर सुई लगा नींबू किसी बीमार के सिर पर से 7 बार वार (उसार) कर चौराहे पर रख देना चाहिए। चौराहे से जाते हुए जो भी व्यक्ति उस नींबू को पार कर चला जाएगा या उसे स्पर्श करेगा तो बीमार व्यक्ति की सारी बीमारी उसको को लग जाती है।

यदि कोई व्यक्ति अचानक ही बीमार हो जाए तथा उस पर दवाओं का कोई असर न हों तो इसके लिए भी नींबू का उपाय किया जाता है। ऐसी स्थिति में एक साबूत नींबू के उपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के उपर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें। इसके पश्चात उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटें कि वह नीचें से जुड़े रहें। और फिर उसी नींबू को घर से बाहर किसी निर्जन स्थान पा फेंक दें। इस उपाय को करने से पीडि़त व्यक्ति 24 घंटों के अंदर ही स्वस्थ हो जायेगा।

 

अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी बार-बार असफलता मिल रही है तो नींबू का एक छोटा सा उपाय आपके सारे काम बना देगा। इसके लिए आप एक नींबू और 4 लौंग लेकर किसी निकट के हनुमान मंदिर में जाएं। वहां हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें, इसके बाद हनुमानचालिसा का पाठ करें। पाठ करने के बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और इस नींबू को जेबा में लेकर जाएं। आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।

ध्यान रखें

(1) जब भी टोटका करने के बाद नींबू फेंके तो पीछे मुड़कर कभी न देखें। सीधे अपने घर की तरफ आ जाएं।
(2) कभी-कभी रोड पर नींबू-मिर्च पड़ी हुई दिख जाती है, किसी चौराहे या तिराहे पर कोई नींबू या नींबू के टुकड़े पड़े रहते हैं तो ध्यान रखें उन हमारा पैर नहीं लगाना चाहिए।

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे कि लव मैरिज विदेश यात्रा सौतन वा दुश्मन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह या फिर पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका मे कोई अनवन रहती हो या फिर आप के घर मे कोई बीमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो। (24) घन्टे सेवा उपलब्ध हम आप लोगो से वादा करते हे की आप लोगो का काम (11) से (24) घन्टे के अन्दर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नही करके दिखाते हे भाईयो और बहनो को सूचित किया जाता है की कही भी पैसा फसाने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे। सभी जगह से निराश प्रेमी प्रेमिका भाईयो और बहनो हम आप लोगो को निराश नही करेंगे एक बार जरुर कोल करे

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

nimbu aur sui ke totke,nimbu aur laung se vashikaran,nimbu ke totke bimari ke liye,tone totke se bachne ke upay,nimbu se vashikaran in hindi,nimbu ke chamatkari totke,glass me nimbu rakhne ke fayde,nimbu ke tantrik totke, Dharm Tips

The post नींबू-लौंग के ये टोटके एक रात में दूर कर देंगे आपकी बड़ी से बड़ी समस्या Dharm Tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>