i dropped my phone in water and it wont turn on Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/i-dropped-my-phone-in-water-and-it-wont-turn-on/ IndLives.com Mon, 03 Dec 2018 17:41:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png i dropped my phone in water and it wont turn on Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/i-dropped-my-phone-in-water-and-it-wont-turn-on/ 32 32 पानी में गिर जाए आपका मोबाइल तो जाने घरेलू उपचार https://indlives.com/go-your-mobile-home-remedies/ Mon, 03 Dec 2018 17:41:39 +0000 http://indlives.com/?p=916

आपका कीमती फ़ोन अगर गलती से पानी में गिर गया है तो आप घबरा जाते हैं. बार-बार उसको ओन-आफ करते हैं, कई बार वह चलता है और अंत में एक दम बंद हो जाता है. तब आप दुखी हो जाते हैं. तो सुनिए आज हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरलू तरीके, जिनको आप अगर […]

The post पानी में गिर जाए आपका मोबाइल तो जाने घरेलू उपचार appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

आपका कीमती फ़ोन अगर गलती से पानी में गिर गया है तो आप घबरा जाते हैं.

बार-बार उसको ओन-आफ करते हैं, कई बार वह चलता है और अंत में एक दम बंद हो जाता है. तब आप दुखी हो जाते हैं.

तो सुनिए आज हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरलू तरीके, जिनको आप अगर तुरंत आजमाते हैं तो आपके फ़ोन के घर पर ही सही होने चांस 50 परसेंट तक बनते हैं.

पेश हैं 5 ऐसे ही उपाय-

फ़ोन ऑफ करें, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दीजिये
सबसे पहला घरेलू काम यह करो कि मोबाइल को मिलने वाली एनर्जी को सबसे पहले रोक दें. बैट्री को निकाल दिया जाए. सिम कार्ड अलग कर दिया जाए और मेमोरी कार्ड भी अलग कर दिया जाए. कई बार हम ऐसा नहीं करते हैं और फ़ोन उसे करते रहते हैं तो पहले तो नहीं किन्तु आधे घंटे बाद आपका फ़ोन खुद से बंद हो जाता है. तो सबसे पहले यही उपाय प्रयोग करें.

पानी से निकालते ही अपने मोबाइल को सबसे पहले सूरज देवता के सामने रख दें. जी हाँ हमारा मतलब है कि इसको आप धूप में रख दें.

लगभग 24 घंटे फ़ोन को धूप में रखे रहें. इससे होता यह है कि फ़ोन में गया पानी सूख जाता है. लेकिन हम ऐसा ना करके फ़ोन को तुरंत चालू करते हैं जिससे फ़ोन खराब हो जाता है.

घर में प्रयोग होने वाले वेक्यूम क्लीनर इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकता है. मोबाइल का पानी सुखाने में सबसे ज्यादा आसान और कारगर वस्तु है जो है वह यही वेक्यूम क्लीनर है. 20 मिनट में इससे आप पानी को सुखा सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखिये की कुछ लोग सलाह देते हैं हेयर ड्रायर का, तो उस बात को अपने दिमाग से निकाल दीजिये.

चावल के बर्तन में आप अपने फ़ोन को 24 घंटे से 48 घंटे के लिए रख दीजिये. बर्तन को ऊपर से पूरी तरह से बंद कर दीजिये. चावल पानी को आसानी से सोखता है.

कुछ तोलिये या नैपकिन पानी को बहुत जल्दी सोखते हैं. आप इस तरह के नैपकिन में फ़ोन को 1 दिन के लिए रख दीजिये, पानी सोखने के बाद फ़ोन वापस से ऑन कीजिये.

 

अब जब आपको लगे की इन उपायों से बात नहीं बन रही तो तब आपको अपने मोबाइल को सर्विस सेंटर लेकर जाने की आवश्यकता है. वैसे इस घरेलू उपायों के सफल होने की उम्मीद 50 प्रतिशत है, और बाकी 50 प्रतिशत आपकी तकदीर है.

 

The post पानी में गिर जाए आपका मोबाइल तो जाने घरेलू उपचार appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>