Tag Archives: health care

1 चम्मच कच्चा दूध है चेहरे के लिए वरदान, ऐसे करें इस्तेमाल! Skin Care Tips

Skin Care Tips: खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है. युवा महिलाएं विभिन्न कॉस्मेटिक उत्पादों का उपयोग करती हैं और चिकनी और चमकदार त्वचा के लिए पार्लर जाती हैं। लेकिन कई बार इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। अगर आप कम कीमत में और कम समय में ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। इसके लिए आपको किचन का कच्चा दूध इस्तेमाल करना होगा। ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चा दूध फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको बस एक चम्मच कच्चे दूध का इस्तेमाल करना है। Skin Care Tips

एक चम्मच कच्चा दूध आपके चेहरे के लिए वरदान साबित हो सकता है। नियमित रूप से एक चम्मच कच्चे दूध का सेवन करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। कच्चे दूध के इस्तेमाल से आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर पर ही खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कच्चे दूध के फायदे और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें…

कच्चे दूध के फायदे –
– कच्चे दूध में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। यह प्रोटीन त्वचा को टाइट करता है।
– कच्चे दूध में वसा की मात्रा अधिक होने के कारण इसे मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
– लैक्टिक एसिड का अच्छा स्रोत होने के कारण कच्चा दूध त्वचा को जवां रखता है।
-कच्चा दूध त्वचा की टैनिंग कम करता है और रंगत निखारता है। Skin Care Tips

कच्चा दूध टोनर-
– रोज सुबह उठकर नियमित रूप से कच्चे दूध से चेहरा धोएं। रात को सोने से त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है और रूखापन आ जाता है। दूध से चेहरे को टोन करने से आपकी रूखी त्वचा ठीक हो जाएगी। यह त्वचा के पोर्स को भी टाइट करता है और ब्रेकआउट्स को कम करता है। यानी अगर आपकी त्वचा समय से पहले ढीली हो जाती है तो कम हो जाती है। कच्चे दूध से फेशियल टोनिंग करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन की परत भी हट जाती है।

कच्चे दूध से त्वचा की मालिश करें –
एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं और चेहरे की मसाज करें। आप इसे आंखों के आसपास भी लगा सकते हैं। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और चेहरे के काले धब्बों को भी हल्का करता है। यह त्वचा में रक्त परिसंचरण में भी सुधार करता है और रंग में सुधार करता है। दिन में एक बार कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करना फायदेमंद होता है।

कच्चे दूध से करें त्वचा को स्क्रब-
कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर भी है। आप कच्चे दूध के साथ ओट्स मिला सकते हैं और कच्चे दूध से अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से चेहरे पर अच्छे से स्क्रब होता है और त्वचा के रोमछिद्रों में छिपी गंदगी भी साफ हो जाती है। Skin Care Tips

कच्चे दूध का फेस पैक-
आप कच्चे दूध का फेस पैक भी बना सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कच्चे दूध में बेसन और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना है। 10 से 20 मिनट के बाद आप इसे अपने चेहरे से हटा लें। अगर आप इस होममेड फेस पैक को नियमित रूप से लगाएंगी तो आपकी त्वचा में निखार आएगा और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।

hair dryer

आपके बालों की जान ले सकता है हेयर ड्रायर hair dryer, health care

आपके बालों की जान ले सकता है हेयर ड्रायर health care

hair dryer, health care हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप में से कई लोग करते हैं. खासकर इसे सर्दी के मौसम में आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ताकि ठंडी हवा आपके सिर में ना जाये. लेकिन आपको बता दें, कि इसकी गर्म हवा के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं. इससे बाल पतले हो जाते हैं और उनकी सेहत पर खराब असर पड़ता है. हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार धीमी गति से हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर चलाने पर भी बालों की सेहत को प्रतिकूल असर पहुंचता है. वहीं उन्होंने कहा है कि नहाने से पहले बालों में कंघी करना बेहतर रहता है. कंघी हल्के हाथ से करनी चाहिए ताकि फंसे हुए बाल टूटे नहीं. बाल सुलझा लेने के बाद नहाना चाहिए. इससे बाल कम टूटते हैं. hair dryer, health care

ग्रीन टी अल्जाइमर में करेगी आपकी मदद Health tips in hindi

विशेषज्ञों के अनुसार बालों को ज्यादातर नुकसान जड़ के करीब कमजोर होने से पहुंचता है. हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर की गर्मी के कारण बाल पतले हो जाते हैं. इससे यह आसानी से टूट जाते हैं. इसलिए जितना संभव हो, बालों को उतना स्वाभाविक रूप से सूखने दीजिए.तौलिये से भी हल्के हाथ से बालों को रगड़ना चाहिए. विशेषज्ञ कीथ होब्स के अनुसार स्वाभाविक रूप से अधिकतम बाल सुखाने के बाद अगर हेयर ड्रायर का उपयोग करना भी पड़ता है तो उसे बालों से कम से कम छह इंच दूर रखकर करना चाहिए.

स्वीमिंग पूल में ध्यान रखें –

विशेषज्ञों के अनुसार स्वीमिंग पूल के पानी में क्लोरिन मिला रहता है जो बालों के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए स्वीमिंग पूल में जाने से पहले बालों में कंडीशनर लगा लेना चाहिए, कैप पहनकर स्वीमिंग करनी चाहिए और स्वीमिंग के बाद बालों को ढंग से धोना चाहिए. जहां तक हो सके स्वाभाविक रूप से ही बाल सुखाएं. जरूरत पड़ने पर ही हेयर ड्रायर का प्रयोग करें.

coffee

लिवर कैंसर को कम करने के किये हर रोज करें ये कॉफी का सेवन health tips in hindi

लिवर कैंसर को कम करने के किये हर रोज करें ये कॉफी का सेवन health tips in hindi

health tips in hindi कॉफी पीने से शरीर में ताजगी महशूस होती है। यही नही कॉफी शरीर की थकान को भी कम कर देती है। कॉफी को व्यापक तौर पर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है यह कई शोधों से साफ हो चुका है।शोध में कहा गया है कि ज्यादा कॉफी की खपत से हिपेटोसेल्युलर कैंसर (एचसीसी) से अधिक सुरक्षा होती है।

बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty

यह दुनिया भर में होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। गर्मागर्म कॉफी आपके अंदर ऊर्जा का संचार करती है। कॉफी पीने से लिवर कैंसर का खतरा भी काम हो जाता है।यदि आप दिन भर में 3 कप कॉफी पीते हैं तो आपको लिवर कैंसर होने का खतरा आधे से भी कम हो जाता है। कॉफी पीने से हेपटोसेल्‍युलर कार्सिनोमा (एचसीसी) की आशंका भी कम रहती है, यह आमतौर पर होने वाला लिवर कैंसर है।

कैंसर करीब 100 तरह का होता है, जिसमें से लिवर कैंसर दुनिया में छठा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है और यह कैंसर से होने वाली मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण भी है। लिवर कैंसर के करीब 90 फीसदी मामलों में रोगी एचसीसी से ग्रस्‍त होता है।

शोधकर्ता कार्लो ला वेशिया ने बताया कि हमारे शोध से यह स्‍पष्‍ट हुआ है कि कॉफी का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने कैंसर से पीडि़त 3,153 रोगियों पर सर्वे किया। लिवर कैंसर से पीड़ित लोगों को कॉफी का सेवन करना चाहिए।

coffee and cirrhosis of the liver,coffee and alcoholic fatty liver,coffee and liver enzymes,is black coffee good for fatty liver,decaf coffee liver,coffee fatty liver,coffee liver cancer,coffee and liver detox, natural health tips in hindi,body health tips in hindi,health tips in hindi pdf,health tips in hindi video,health tips in hindi for girl,health tips hindi man,ayurvedic health tips in hindi,health tips hindi mai, लिवर कैंसर का ट्रीटमेंट,लिवर कैंसर का घरेलू इलाज,जिगर का कैंसर,लास्ट स्टेज लिवर कैंसर,अंतिम चरण जिगर कैंसर के लक्षण,लिवर कैंसर ४थ स्टेज ट्रीटमेंट इन आयुर्वेद,लिवर कैंसर में क्या खाना चाहिए,लिवर कैंसर होम्योपैथिक मेडिसिन,

onin tea

प्याज़ की चाय दूर करती है ये खतरनाक बीमारियां health tips in hindi

प्याज़ की चाय दूर करती है ये खतरनाक बीमारियां health tips in hindi

health tips in hindi : health tips in hindi वैसे तो आपने कई तरह की चाय पी होंगी। कभी मस्त अदरक, इलायची वाली तो कभी लैमन ग्रीन टी। लेकिन क्या आपने कभी प्याज से बनी हुई चाय पी है? जी हां, प्याज की चाय, सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा health tips in hindi लेकिन यह चाय सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।वैसे तो आपने कई तरह की चाय पी होंगी। कभी मस्त अदरक, इलायची वाली तो कभी लैमन ग्रीन टी। लेकिन क्या आपने कभी प्याज से बनी हुई चाय पी है? जी हां, प्याज की चाय, सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह चाय सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।health tips in hindi
how to make onion skin tea,how to make onion tea,onion and garlic tea,onion tea for cough,onion skin medical condition,onion benefits,onion skin tea high blood pressure,onion and honey benefits,

चाय बनाने की विधि: health tips in hindi

* सबसे पहले आप पानी को गुनगुना करके उसमें प्याज को डाल दें.

* इस गुनगुने पानी में प्याज को अच्छी तरह से साफ कर लें.

* अब प्याज को छोटा-छोटा काटकर एक अन्य साफ पानी में डाल दें.

* इसमें ग्रीन टी बैग और थोड़े से नींबू के रस को डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

इस तरह बनेंगे आपके भी 6 पैक एब्स How to Make 6 Pack Abs

* अब इसे एक गिलास में छानकर इसमें एक चम्मच शहद को मिला लें.

प्याज की चाय पीने के फायदे: health tips in hindi

* हाइपरटेंशन: प्याज से बनी चाय का सेवन रोज करने से हाइपरटेंशन का खतरा कम होता है साथ ही में यह वजन को कम करने में मददगार साबित होती है.

* अनिद्रा: इसका सेवन करने से शारीरिक थकान तो दूर होती ही है साथ ही में नींद भी अच्छी आती है.

* सक्रंमण: प्याज में विटामिन सी के अलावा ऐसे कई औषधिय गुण पाए जाते जो बाहरी सक्रंमण को दूर करके हमें सर्दी-जुकाम से बचाता है.

* कोलीन कैंसर: प्याज की चाय कैंसर को कोशिकाओं के बढ़ने से रोकती है. इससे कोलीन कैंसर के खतरे को बढ़ने से रोका जा सकता है.

* मधुमेह: प्याज की चाय ग्लूकोज के स्तर को बेहतर बनाती है जिससे इन्सुलिन रेजिटेंट को बढ़ाकर मधुमेह के खतरा भी का होता है.

 

Benefits Maternity Belt

क्या आप जानते हैं मैटरनिटी बेल्ट के फायदे Benefits of the Maternity Belt

क्या आप जानते हैं मैटरनिटी बेल्ट के फायदे Benefits of the Maternity Belt

Benefits of the Maternity Belt गर्भावस्था में हर महिला को अपनी और अपने होने वाले बच्चे दोनों की सेफ्टी रखना जरुरी होता है. ऐसे में हर छोटी बात एक ध्यान रखना पड़ता है ताकि दोनों को कुछ न हो और दोनों ही स्वस्थ रहे. ऐसे में आपने मैटरनिटी बेल्ट के बारे में सुना होगा जो आपको हर परेशानी से बचा कर रखता है. नहीं पता तो बता दें, यह एक किस्म का पट्टा होता है जो गर्भवती महिलाओं के पेट और कमर को सहारा देता है. ये बेल्ट गर्भावस्था के बाद भी पहनी जा सकती है. इसको पहनने से उभरी और सूजी हुई मांसपेशियां वापस अपने पुराने आकार में आ जाती हैं. यह लचीली बेल्ट गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दूसरे और तीसरे तिमाही चरण में बहुत सहायता करती है. Benefits of the Maternity Belt

* दर्द कम करती है : मैटरनिटी बेल्ट उनके गर्भ और पीठ को सहारा देती है और बिना किसी दर्द के काम करने में सहायता करती है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह के दर्द होते हैं.

* हल्का दबाव : दिन भर के काम के दौरान पेट को हल्का-हल्का दबाव दिया जाता रहे तो यह गर्भाशय को सहारा देता है और चलने-फिरने के दौरान होने वाली मुश्किल को भी कम करता है.

* दैनिक क्रिया में सहायता : गर्भावस्था में नियमित रूप से चलने-फिरने से उच्च रक्तचाप, अवसाद और डायबिटीज जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.

* हर्निया के मरीजों के लिए लाभदायक : जिन महिलाओं को हर्निया की समस्या है, गर्भावस्था के दौरान यह बेल्ट उनके लिए बहुत आवश्यक और सहायक है.

* शरीर की मुद्रा को सही रखती है : मैटरनिटी बेल्ट पहनने से आपकी पीठ को सहारा मिलता है जिस कारण शरीर की मुद्रा सही बनी रहती है. इससे नीचली पीठ जरुरत से ज्यादा खिंचने से बच जाती है.

* प्रसव के पश्चात के फायदे : प्रसव के बाद मॉसपेशियां और स्नायु ढीले पड़ जाते है. उनको वापस अपने पुराने आकार में आने में समय लगता है.