beauty tips in hindi for face in summe Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/beauty-tips-in-hindi-for-face-in-summe/ IndLives.com Sat, 05 Jan 2019 18:47:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png beauty tips in hindi for face in summe Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/tag/beauty-tips-in-hindi-for-face-in-summe/ 32 32 एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips https://indlives.com/use-expired-beauty-products-to-do-this-like-beauty-tips/ Sat, 05 Jan 2019 18:47:30 +0000 http://indlives.com/?p=1528

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips beauty tips अपनी पर्सनैलिटी को और निखारने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं. माकुओ करना सभी को पंसद आता है और इसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप […]

The post एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips

beauty tips अपनी पर्सनैलिटी को और निखारने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं. माकुओ करना सभी को पंसद आता है और इसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर हो जाते हैं जिसके बाद आप उसे फेंक देते हैं. लेकिनआज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप उनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये बता देते हैं.

पार्टी के लिए कैरी करें इस तरह की ट्यूब ड्रेस Beauty tips news year

beauty tips
आईशैडो

आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता हैं. आईशैडो में कई रंग होते है. जिसका इस्तेमाल एक्सपायरी होने के बाद नेल पेंट बनाने के लिए किया जा सकता है. इसे महीन पीस कर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट में डाले और इसे बंद करके इसे अच्छी तरह से हिलाएं. इससे बढ़िया आपके लिए एक्सपायर हुए आईशैडो का इस्तेमाल क्या हो सकता हैं.

मेकअप ब्रश

मेकअप करते करते ब्रश खराब हो जाती है. जिसका उपयोग आप कंप्यूटर का कीबोर्ड, साफ करने के काम में ले सकते है.

टोनर

चेहरे की गंदगी को दूर करने और उसे साफ करनें के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. एक्सपायरी होने के बाद आप इसका यूूज बाथरुम की टाइल्स, कांच या फिर मेज साफ करने के लिए कर सकते है.

The post एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty https://indlives.com/if-you-can-not-go-to-a-parlor-again-in-marriage-then-do-some-tips-in-the-home/ Wed, 26 Dec 2018 18:26:34 +0000 http://indlives.com/?p=1475

शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty Tips beauty शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में आपका सुंदर दिखना बहुत जरुरी होता है. बार बार आप पार्लर नहीं जा पाती हैं तो घर में भी कुछ टिप्स अपना सकती है. जी हाँ, घर में भी […]

The post शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty

Tips beauty शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में आपका सुंदर दिखना बहुत जरुरी होता है. बार बार आप पार्लर नहीं जा पाती हैं तो घर में भी कुछ टिप्स अपना सकती है. जी हाँ, घर में भी आप पार्लर जैसा लुक पा सकते हैं. आज हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे है.जो आपको सुंदर और फिट बनाए रखेगा. लेकिन कुछ करने से पहले आप ये ध्यान रखें कि सुंदरता के लिए आपको खाने पीने के भी ध्यान रखना पड़ेगा. इसके लिए रोज़ाना 3-4 लीटर पानी पिएं. दोपहर के खाने में सब्ज़ी, दाल मछली को रोटी या चावल के साथ लें. इसके अलावा –Tips beauty

Tips beauty
एल्कोहॉल और धूम्रपान से दूर रहें. कैलरी में कटौती करना चाहते हैं तो सबसे पहले चीनी, आइसक्रीम, केक, चॉकलेट, कुकीज़, पेस्ट्री और प्रोसेस्ड फूड को अपने डाइट से हटाएं.

पिंपल को हटाने के लिए पुदीने के पत्तों का पेस्ट बना लें और रात में अपने चेहरे पर लगा लें. इसे सुबह धो लें. मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल डालकर लगाने से भी पिंपल दूर होते है.

रोजाना ग्रीन टी, नाश्ते में केला और बादाम लें, या सलाद के साथ 2 उबले अंडे लें. स्टफ्ड पनीर रोटी, एग व्हाइट, मशरूम और पालक में से किसी एक चीज़ को अपने मील में जरूर शामिल करें. रात में गर्म दूध पिएं.

ड्राई स्किन के लिए मिल्क पाउडर में नींबू की कुछ बूंदें डालकर एक घोल बना लें. अपने चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें.

The post शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके, आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव beauty tips, eyeliner tips https://indlives.com/many-ways-applying-eyeliner-eyes-create-irrelevant-beauty-tips/ Sat, 08 Dec 2018 19:37:42 +0000 http://indlives.com/?p=1226

आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके, आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव beauty tips, eyeliner tips आईलाइनर, जो आपकी आँखों बेहद ही सुंदर बना देता है. आप भी जब कहीं जाते हैं तो आँखों को सुंदर बनाने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करते हैं. आईलाइनर की एक लाइन आपके मेकअप लुक को बदल देती है. इसे लगाने […]

The post आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके, आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव beauty tips, eyeliner tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके, आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव beauty tips, eyeliner tips

आईलाइनर, जो आपकी आँखों बेहद ही सुंदर बना देता है. आप भी जब कहीं जाते हैं तो आँखों को सुंदर बनाने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करते हैं. आईलाइनर की एक लाइन आपके मेकअप लुक को बदल देती है. इसे लगाने के कई स्टाइलिश तरीके होते हैं जो आपकी आंखों को अट्रैक्टिव बनाता हैं. इसे बहुत ही ध्यान से लगाया जाता है ताकि आंखें ख़राब ना दिखें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बेहतरीन और सुंदर आईलाइनर ट्रेंड्स को जो आपकी आखों को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाएगा. eyeliner tips

सिंगल स्ट्रोक – ये हमेशा से ट्रेंड में रहता है, ऑफिस या कॉलेज जाना है तो सिंगल स्ट्रोक लगाए ये फॉर्मल लुक देता है. अगर आप शॉपिंग पर जा रहे है तो ये परफैक्ट च्वॉइस है. आप काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपकी आँखे छोटी है तो लाइनर को थोड़ा मोटा लगाना चाहिए और किनारों तक फैलाएं.

डबल लाइनर – अगर आप नाइट फंक्शंस मे जा रहे है तो ये लुक एकदम परफैक्ट है. इसमें आंखों के किनारे दो लाइनें लगाते हैं. एक ऊपर की पलकों से और दूसरी नीचे की कोल लाइन से. लास्ट मे पलक पर इसे थोड़ा पंख जैसा आकार दें.

कलर्ड आईलाइनर – कलर्स के आईलाइनर भी काफी ट्रेंड मे हैं. इसे आप अपने ड्रैस के साथ मैच करके लगाए हैं. इससे आपकी आंखें आकर्षक, अट्रैक्टिव और मॉर्डन दिखेगी.

इंकी ब्लैक आईलाइनर – ब्लैक आईलाइनर आंखें मे बहुत खूबसूरत दिखता हैं ये फैलता भी नहीं है. इसे आप स्कैच की तरह इस लाइनर को आसानी से लगा सकते है.

व्हाइट आईलाइनर – व्हाइट आईलाइनर ड्रॉमैटिक लुक देता है. व्हाइट आइलाइनर डल और थकी आंखों में चमक लाता है और खूबरूरत बनाता है. ब्लैक आईलाइनर के साथ व्हाइट लाइनर लगाएं. लास्ट मे हल्का बलैक टच दें.

आईलाइनर लगाने का तरीका,आई लाइनर लगाने का सही तरीका,काजल लगाने का तरीका,आई लाइनर लगाना,आईलाइनर शैलियों,लिप लाइनर लगाने का तरीका,आईलाइनर प्रकार,आईलाइनर डिजाइन,There are many ways to apply eyeliner,

The post आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके, आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव beauty tips, eyeliner tips appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
eyebrow लुक को बनाती है तो ख़राब भी करती है Beauty tips in hindi https://indlives.com/eyebrows-make-look-and-makes-it-even-worse-beauty-tips-in-hindi/ Sat, 08 Dec 2018 19:26:07 +0000 http://indlives.com/?p=1219

eyebrow लुक को बनाती है तो ख़राब भी करती है Beauty tips in hindi Beauty tips in hindi eyebrow को चेहरे का फ्रेम कह सकते हैं. Ibrow न केवल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि अगर Ibrow खराब हो जाएं तो पूरा लुक खराब कर देती है. जब भी आईब्रो बनवाने जाएँ इन बातों का ध्यान […]

The post eyebrow लुक को बनाती है तो ख़राब भी करती है Beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

eyebrow लुक को बनाती है तो ख़राब भी करती है Beauty tips in hindi

Beauty tips in hindi eyebrow को चेहरे का फ्रेम कह सकते हैं. Ibrow न केवल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि अगर Ibrow खराब हो जाएं तो पूरा लुक खराब कर देती है. जब भी आईब्रो बनवाने जाएँ इन बातों का ध्यान रखें जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. Beauty tips in hindi

ज्यादा स्पेस आईब्रो के बीच का : दोनों आईब्रो आपस न मिलें, इसके लिए कुछ महिलाएं इन दोनों के बीच की जगह से जरूरत से ज्यादा बाल निकाल देती हैं. आंखों के बीच की ज्यादा जगह नाक को बड़ी दिखाती है और आंखों को दूर. आपकी आईब्रो वहां से शुरू होनी चाहिए, जहां आपकी नाक शुरू होती है. यह कभी नकुने की सीध में नहीं होनी चाहिए. आईब्रो कहां खत्म हो, इसके लिए नाक के कोने से लेकर आंख के कोने तक एक कल्पित विकर्ण(डाइगोनल लाइन) खींचें और उसे आगे बढ़ाएं. वहीं आईब्रो खत्म होनी चाहिए.

बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल ज्यादा: आईब्रो पेंसिल के कुछ हल्के स्ट्रोक लगाने से ही आपकी आईब्रो बेहद आकर्षक दिखाई दे सकती है. अपनी आईब्रो से कम गहरी ब्रो पेंसिल का चुनाव करें. बहुत गहरी आईब्रो नकली लगने के साथ-साथ आंखों को चुभती भी हैं.

बाल ज्यादा हटानाः आईब्रो के बाल हर रोज ट्वीजर से हटाना कुछ को अच्छा लग सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय आईब्रो विशेषज्ञ मिशेल व्यू का मानना है कि तीन हफ्ते में एक बार आईब्रो के बाल ट्वीजर से हाटना या थ्रेडिंग कराना पर्याप्त है. जरूरत से ज्यादा प्लकिंग से चेहरा ज्यादा अच्छा दिखे, ऐसा नहीं है.

The post eyebrow लुक को बनाती है तो ख़राब भी करती है Beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
स्किन के अनुसार ही चुके अपनी लिपस्टिक, beauty tips iin hindi https://indlives.com/according-skin-your-lipstick-beauty-tips-in-hindi/ Sat, 08 Dec 2018 19:05:26 +0000 http://indlives.com/?p=1216

स्किन के अनुसार ही चुके अपनी लिपस्टिक, beauty tips iin hindi, how to choose lipstick color for indian skin beauty tips iin hindi लड़कियां हमेशा ही लिपस्टिक शेड को चुनते वक्त कंफ्यूज रहती है कि ऐसा कौन सा कलर चुने जो उनकी स्किन टोन पर निखार आये. मार्केट में कई सारे कलर शेड्स मौजूद होते हैं […]

The post स्किन के अनुसार ही चुके अपनी लिपस्टिक, beauty tips iin hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

स्किन के अनुसार ही चुके अपनी लिपस्टिक, beauty tips iin hindi, how to choose lipstick color for indian skin

beauty tips iin hindi लड़कियां हमेशा ही लिपस्टिक शेड को चुनते वक्त कंफ्यूज रहती है कि ऐसा कौन सा कलर चुने जो उनकी स्किन टोन पर निखार आये. मार्केट में कई सारे कलर शेड्स मौजूद होते हैं जिन्हे देखकर वो चक्कर खा जाती है कि कौनसा ख़रीदे. उन्हें हर रंग अच्छा लगता है. लेकिन स्किन टन से मैच करता कलर शादी आपके लिए बेस्ट होता है. इसलिए वो तुरंत कोई कलर चुन नहीं पाती. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लिपस्टिक के शेड्स के बारे में बताने जा रहे है जो हर स्किन टोन पर सूट करते है. beauty tips iin hindi

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi

* अगर आपको ब्राइट कलर्स की लिपस्टिक लगाना पसंद हैं, तो आपके लिए चेरी कलर सबसे बेस्ट रहेगा. इस कलर को लगाने से आप अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है. इस कलर की लिपस्टिक हर स्किन टोन पर मैच करती है,

* ब्राउन कलर का लाइट शेड हर तरह की स्किन पर अच्छा लगता है, अगर आपको डार्क कलर पसंद है पर आप ज़्यादा बोल्ड लुक नहीं पाना चाहती है तो आपके लिए ये कलर सबसे बेस्ट रहेगा,

how to choose lipstick color for indian skin
* अगर आपको किसी नाईट पार्टी में जाना है तो मौवे पिंक कलर को ट्राई करे, आप इस कलर को किसी कैजुअल डे आउट पर भी ट्राई कर सकती है, इससे आपको एक क्लासी और गॉर्जियस लुक मिलेगा, इस कलर की लिपस्टिक लगाने से आपको एक खूबसूरत लुक मिलेगा,

* अगर आप गॉर्जियस लुक पाना चाहती है तो इसके लिए पल्म लिप कलर लगाए, इससे आपको खुद को ग्लैमरस और गॉर्जियस दिखा सकती है,

* रेड कलर लगभग सभी लड़कियों को बहुत होता है, और रेड कलर कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है, ये कलर हर स्किन टोन पर सूट करता है. अगर आपको किसी नाइट पार्टी में जाना है तो आपके के लिए ये लिप कलर परफेक्ट ऑप्शन है.

how to choose lipstick color for indian skin,lipstick skin tone chart,lipstick colors for warm skin tones,how to choose lipstick for your skin tone,lipstick colors for brown skin,best lipstick color for fair skin,lipstick colors for cool skin tones,lipstick for medium skin,

The post स्किन के अनुसार ही चुके अपनी लिपस्टिक, beauty tips iin hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi https://indlives.com/ways-to-get-rid-of-bra-marks-beauty-tips-in-hindi/ Fri, 07 Dec 2018 18:03:28 +0000 http://indlives.com/?p=1118

ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi beauty tips in hindi क्या आप ब्रा ब्रा से पड़े निशानों से परेशान है? तो हम आपको इस निशान से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स बताएंगे। ब्रा पहनने से शरीर पर निशान पड़ जाते है, और कई बार तो ऐसा भी होता है […]

The post ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi

beauty tips in hindi क्या आप ब्रा ब्रा से पड़े निशानों से परेशान है? तो हम आपको इस निशान से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स बताएंगे। ब्रा पहनने से शरीर पर निशान पड़ जाते है, और कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन पर खुजली होने लगती है। आइये हम आपको इसका कारण बताते है कि महिलाओ को ब्रा पहनने से निशान क्यों पड़ जाते है। अगर आपकी ब्रा ज्यादा टाइट हो या फिर साइज मे छोटी हो तो इसकी वजह से शरीर पर निशान पड़ जाता है। इसीलिए आपको ही इस परेशानी का समाधान करना चाहिए। ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्रैस्ट का आकार भी बढ़ जाता है।

इस तरह रखें अपने प्राइवेट पार्ट को क्लीन और सेफ How to clean private parts

ब्रा के निशान हटाने के उपाय:

* जब भी ब्रा पहने तो ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक को आवश्यकता अनुसार ढीला करें.

* जब छाती पर त्वचा काली पड़ने लगे या फिर ऐसे दाग जो दिखने में भद्दे लगं तो उन्हे खत्म करने के लिए किसी स्क्रब से अपनी छाती की स्क्रबिंग करें.

* ब्रा के हिस्से में जहां इलास्टिक अधिक तंग होती है वहां पर पेट्रोलियम जेली लगाएं यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है.

* ब्रा पहनने से उस स्थान पर कभी-कभी रैश्स जैसी समस्या भी देखने को मिलती है तो इस समस्या के छुटकारे के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं. हल्दी का लेप आपकी त्वचा को गौरा करने का काम करेंगा.

 

ब्रा से पड़े निशानों को कैसे करे दूर

सबसे आसान तरीका है की आप अपने साइज की ब्रा पहने। और अगर आप चाहे तो रात में सोते समय आप ब्रा पहनने को अवायड कर सकती है। इससे आपके शरीर पर जो निशान है वह दूर हो जायेगा । ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक की होती है, जिसे टाइट रखने से त्वचा पर निशान बन जाता है इसलिए इसे हमेशा ढ़ीला रखे।

स्ट्रैप के निशान
ब्रा स्ट्रैप ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए होता है। अगर आपके कंधे पर स्ट्रैप से निशान पड़ रहा है, तो आपको समझ जाना चाहिए की आपने उसे ठीक तरह से एडजस्ट नहीं किया है। इसके अलावा अगर फिर भी निशान पड़ रहे है तो आपकी ब्रा का साइज छोटा है। तो आप बड़े साइज का ब्रा पहने।

ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे
ऐलोवेरा जेल बाजार में आसानी से मिल जाता है, लोग ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी चीज़ों के लिए करते है। आप इसका इस्तेमाल शरीर पर जो ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उसे मिटा ने के लिए भी कर सकते है। जहां-जहां ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उस जगह पर रोज रात में सोते समय ऐलोवेरा जेल लगाएं।

हल्दी नींबू का लेप का इस्तेमाल करें
हल्दी का उपयोग स्किन को निखारने के लिए किया जाता है और नींबू को नैचुरल ब्लीच माना जाता है। आप नींबू और हल्दी का लेप बनाकर अपने ब्रा के निशानों पर लेप की तरह लगाएं। और 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद पानी से धो लो। ऐसा करने से ब्रा का दाग आसानी से मीट जाएगा।

पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें
पेट्रोलियम जैली त्वचा को मुलायम बनाती है। आप इसका इस्तेमाल ब्रा के निशान पर कर सकती है जिससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
माँश्चराइजर का इस्तेमाल करे

माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप अपने पैरो, माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप हाथो और पैरो को मुलायम बनाने के लिए करती है। और यह त्वचा को निखारने में भी मदत करता है। अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है, अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है तो निशान कम हो जाता है।

आइस पैक का इस्तेमाल करें
ज्यादा टाइट ब्रा से शरीर के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस हो सकती है। जिसके कारण त्वचा पर निशान हो जाते है और कई बार उनमे दर्द भी होने लगता हैं। आइस पैक हीट थैरपी अकड़न व दर्द के साथ निशान से छुटकारा दिलाती है तो अगर आप ब्रा के निशान से परेशान है, तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकती है।

ब्रा से पड़े निशानों को कैसे करे दूर
सबसे आसान तरीका है की आप अपने साइज की ब्रा पहने। और अगर आप चाहे तो रात में सोते समय आप ब्रा पहनने को अवायड कर सकती है। इससे आपके शरीर पर जो निशान है वह दूर हो जायेगा । ब्रा की स्ट्रैप इलास्टिक की होती है, जिसे टाइट रखने से त्वचा पर निशान बन जाता है इसलिए इसे हमेशा ढ़ीला रखे।

स्ट्रैप के निशान
ब्रा स्ट्रैप ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए होता है। अगर आपके कंधे पर स्ट्रैप से निशान पड़ रहा है, तो आपको समझ जाना चाहिए की आपने उसे ठीक तरह से एडजस्ट नहीं किया है। इसके अलावा अगर फिर भी निशान पड़ रहे है तो आपकी ब्रा का साइज छोटा है। तो आप बड़े साइज का ब्रा पहने।

ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे
ऐलोवेरा जेल बाजार में आसानी से मिल जाता है, लोग ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी चीज़ों के लिए करते है। आप इसका इस्तेमाल शरीर पर जो ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उसे मिटा ने के लिए भी कर सकते है। जहां-जहां ब्रा की वजह से निशान पड़ा है उस जगह पर रोज रात में सोते समय ऐलोवेरा जेल लगाएं।

हल्दी नींबू का लेप का इस्तेमाल करें
हल्दी का उपयोग स्किन को निखारने के लिए किया जाता है और नींबू को नैचुरल ब्लीच माना जाता है। आप नींबू और हल्दी का लेप बनाकर अपने ब्रा के निशानों पर लेप की तरह लगाएं। और 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद पानी से धो लो। ऐसा करने से ब्रा का दाग आसानी से मीट जाएगा।

पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें
पेट्रोलियम जैली त्वचा को मुलायम बनाती है। आप इसका इस्तेमाल ब्रा के निशान पर कर सकती है जिससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
माँश्चराइजर का इस्तेमाल करे

माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप अपने पैरो, माँश्चराइजर का इस्तेमाल आप हाथो और पैरो को मुलायम बनाने के लिए करती है। और यह त्वचा को निखारने में भी मदत करता है। अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है, अगर आप माँश्चराइजर से निशान पर अच्छी तरह से मसाज करती है तो निशान कम हो जाता है।

आइस पैक का इस्तेमाल करें
ज्यादा टाइट ब्रा से शरीर के ऊपरी हिस्से में जकड़न महसूस हो सकती है। जिसके कारण त्वचा पर निशान हो जाते है और कई बार उनमे दर्द भी होने लगता हैं। आइस पैक हीट थैरपी अकड़न व दर्द के साथ निशान से छुटकारा दिलाती है तो अगर आप ब्रा के निशान से परेशान है, तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकती है।

The post ब्रा के निशानों से छुटकारा पाने के तरीके beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi https://indlives.com/if-you-want-dense-beautiful-and-long-hair-follow-these-tips-beauty-tips-in-hindi/ Fri, 07 Dec 2018 17:45:09 +0000 http://indlives.com/?p=1115

घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi beauty tips in hindi सुन्‍दर और लम्‍बे बाल हर कोई चाहता है और हर कोई इसके लिए प्रयास भी करते हैं ताकि उनके बाल लबे, सुंदर और स्वस्थ बने रहे. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता. beauty tips in […]

The post घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi

beauty tips in hindi सुन्‍दर और लम्‍बे बाल हर कोई चाहता है और हर कोई इसके लिए प्रयास भी करते हैं ताकि उनके बाल लबे, सुंदर और स्वस्थ बने रहे. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता. beauty tips in hindi कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें आप अपना कर ये चाहत पूरी कर सकते हैं, आज हम उसी को बताने जा रहे हैं. आइए हम आपको बताते है ऐसे टिप्‍स जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लम्‍बा और खूबसूरत बना सकती हैं. beauty tips in hindi

* नारियल तेल में देसी कपूर और कैरी पत्ता मिलाये और इसी तेल की मालिश सिर पर करे, हफ्ते में चार बार ये तैल लगाए और स्वस्थ मजबूत घने बाल पाये.

* कुछ चम्मच मेथी के बीजों को गर्म पानी में मिलाएँ और पेस्ट बना लें और ठंडा करने के बाद बालों पर लगाएँ , तीस मिनिट बाद बालों में लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें.

* रोज दो चम्मच एलोवेरा का सत्व खाने में लें इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और इसे बालों में लगाने से बाल शानदार तरीके से बढ़ते हैं.

* आप ब्राह्मी या नारियल का तेल लें और बालों की जड़ों में मालिश करे इस प्रक्रिया को हफ्ते में चार बार दोहराये | सिर्फ 2 महीनों के छोटे से समय में ही आप पाएंगें बेहतरीन लंबे बाल.

* देसी गाय के दूध से सर की मालिश करे, मालिश के चालीस मिनट बाद आयुर्वेदिक शैम्पू से शैम्पू कर लें, ऐसा हफ्ते में तीन बार ये प्रयोग करे और स्वस्थ मजबूत और चमकदार बाल पाये.

The post घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty https://indlives.com/bikini-wax-keep-these-things-mind-hindi-tips-in-beauty/ Fri, 07 Dec 2018 17:36:14 +0000 http://indlives.com/?p=1112

बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty hindi tips in beauty आज के समय में हर महिला या पुरूष अपने अंग की खूबसूरती बरक़रार रखने के लिए ढेरों उपाय करते हैं. ऐसे ही अपने प्राइवेट को भी निखारने के लिए लोग वैक्स करा लेते हैं. यानि खुद […]

The post बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty

hindi tips in beauty आज के समय में हर महिला या पुरूष अपने अंग की खूबसूरती बरक़रार रखने के लिए ढेरों उपाय करते हैं. ऐसे ही अपने प्राइवेट को भी निखारने के लिए लोग वैक्स करा लेते हैं. यानि खुद को सेक्सी बनाने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट्स को शेव करा लेते हैं. hindi tips in beauty आप वैक्स तो कर लेते हैं लेकिन उसके बाद दर्द या पीड़ा से काफी परेशान हो जाती है इसके बाद उस जगह पर लाल लाल चकत्ते भी पड़ने शुरू हो जते है. पर इसका भी इलाज है जिसे आप अपना सकते हैं. hindi tips in beauty

यह मास्क लगाएं और चेहरे को बनाएं चमकदार How to make face shiny

* त्वचा की नमी : दर्द से बचने के लिये त्वचा को हाइड्रेटेड रखें. जिससे बिकनी वैक्स के बाद ज्यादा खीचाव ना आये और ना ही किसी प्रकार की खुजली या जलन हो इसके लिये आप हल्के मॉइस्चराइजिंग लोशन का उपयोग कर सकती हैं.

* गर्म पानी से बचें : ठडें पानी से शरीर में होने वाली जलन जल्द ही ठीक होती है और आराम का अनुभव भी होता है साथ ही अंदर की गंदगी भी अच्छी तरह से साफ हो जाती है.

* टैनिंग से बचे : जब भी बिकनी वैक्स उन दिनों में सूर्य कि किरणों से बचे क्योकि इससे निकलने वाली किरणें आपकी त्वचा पर टैनिंग के साथ रैशेज को बढ़ा सकती है और ऐसे समय पर आप किसी भी तरह का व्यायाम भी ना करें.

* ढीले कपड़े पहनें : हल्के और ढ़ले कपने पहनने की कोशिश करे ताकि कपड़े आपकी त्वचा पर चुभे नही इसके लिये आप कॉटन के कपड़ो का ही चयन करें जो काफी आरामदायक होते है.

* गुलाब जल : गुलाब जल का उपयोग उस स्थान पर करे जिससे आपकी तकलीफ भी कम हो साथ ही पड़ने वाले लाल दाग भी कम हो जायेगें. इसके अलावा यदि गुलाब जल को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर उस स्थान पर लगाती है तो आपकी त्वचा का रंग निखारेगा साथ ही त्वचा मुलायम रहेगी और इसे ठंडक भी मिलेगी .

* साफ सफाई : साफ सफाई के दौरान अपनी त्वचा पर किसी भी प्रकार से साबुन का उपयोग ना करें साबुन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिये आप किसी जेल का उपयोग कर त्वचा को साफ करें.

* सेक्स से बचें : क्योकि बिकनी क्षेत्र अत्यंत नाजुक हिस्सा होता है जिससे जल्द ही वो कमजोरी और बैक्टीरिया की चपेट में आ जाता है.

The post बिकिनी वैक्स करा रही हैं तो इन बातों को रखें ध्यान hindi tips in beauty appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>