Rohtak के यात्रियों के लिए गणतंत्र दिवस पर एक खास सौगात दी जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा शहर में 5 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जा रही है, जो विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इन बसों की पूरी तरह से वातानुकूलित व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को गर्मी के मौसम में भी कोई परेशानी न हो।
इन बसों में 13 परिचालकों की तैनाती की जाएगी, जो ई-टिकटिंग मशीनों से टिकट जारी करेंगे। डिस्प्ले स्क्रीन के जरिए यात्रियों को स्टैंड की जानकारी मिलेगी और ये बसें लो फ्लोर हैं, जिससे चढ़ने-उतरने में कोई कठिनाई नहीं होगी। बसों में जीपीएस सिस्टम और 46 सीटें भी उपलब्ध हैं।
इन बसों के लिए किराया 10 रुपए से शुरू होकर, 15 रुपए और 20 रुपए तक तय किया गया है, जो यात्रा की दूरी पर निर्भर करेगा।
डिपो महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि बसों का रूट रोहतक बस स्टैंड से पीजीआई और अन्य प्रमुख स्थानों तक तय किया गया है। ये बसें हर 15 मिनट में चलेंगी और वापसी पर उसी रास्ते से बस स्टैंड तक जाएंगी।
The post Rohtak में गणतंत्र दिवस पर इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा first appeared on Earlynews24.