गणतंत्र दिवस : भारत ने भेजा न्यौता, ट्रंप हो सकते हैं चीफ गेस्ट

नई दिल्ली : अगले महीने देश स्वंत्रता दिवस मनाने वाला हैं। लेकिन देश की अगले गणतंत्र दिवस(Republic Day) की चर्चा भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में मीडिया में आई खबर के मुताबिक़, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि हो सकते हैं।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि का न्यौता अप्रैल 2018 में ही भेज दिया गया था। फ़िलहाल इस पर अभी अमेरिका से किसी भी प्रकार का जवाब नही मिल सका है। हालांकि अभी गणतंत्र दिवस में 6 महीने से भी अधिक समय बचा हुआ है।
अमेरिका सरकार की ओर से अगर भरत के इस निमंत्रण को स्वीकार किया जाता है, तो यह भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मानी जाएगी।

इससे पहले भारत में साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस में पदार चुके है।