पंजाब। Punjab के रोपड़ शहर में एक बार फिर तेंदुए के घुसने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, नंगल शहर के वार्ड नंबर-1 में एक बार फिर तेंदूए घुस गया, जिसकी सीसीटीवी में सामने आई है। तेंदुए की सीसीटीवी सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों के बाहर निकलने से डर रहे है। इस संबंधी तुरन्त वन विभाग को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने कहा कि जंगली जानवर तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस जंगली जानवर को काबू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी एक बार तेंदुआ आ गया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी। वार्ड नंबर-1 के लोगों का कहना है कि गत रात्रि करीब 2 बजे तेंदुए के आवाज सुनकर कुत्ते भौंकना शुरू कर देते है। वहीं तेंदुए कुत्तों का भी शिकार करके दौड़ जाता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुए ने इलाके में आतंक मचा रखा है।
लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा पिंजरे के साथ शिकार लगाने के बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है। वहीं तेंदुए के डर से बच्चे व रात की ड्यूटी करने वाले लोग बाहर निकलने से घबरा रहे हैं। विभाग ने इलाका निवासियों से अपील की है कि रात के समय अपने घरों की लाइटें जला कर रखें और बाहर निकलते समय अपने साथ कोई डंडा या फिर अन्य हथियार लेकर ही निकले और बच्चों को घर से बाहर अकेले नहीं निकलने दें।
The post Punjab: शहर में फिर घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग, वन विभाग ने जारी की चेतावनी। first appeared on Earlynews24.