चंडीगढ़: Punjab के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बुधवार को Punjab रोडवेज/पनबस, पी.आर.टी.सी. और राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भुल्लर ने अधिकारियों को आदेश दिया कि नई बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाए।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। भुल्लर ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर केवल बी.एस. 6 बसों के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत नई बी.एस. 6 बसों की खरीद प्रक्रिया में त्वरित कदम उठाने का आदेश भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने नई बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की हिदायत दी।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर .
कैबिनेट मंत्री ने राज्य के बस अड्डों की देखभाल और सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया और कहा कि विभाग द्वारा संचालित जन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि सेवा वितरण समय पर सुनिश्चित हो सके। बैठक में पी.आर.टी.सी. के वाइस चेयरमैन बलविंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) डी.के. तिवाड़ी, एस.टी.सी. जसप्रीत सिंह, एस.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
The post Punjab में सरकारी बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को दिए निर्देश। first appeared on Earlynews24.