पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में देश के 244 जिलों में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी। Punjab में ऐसे 20 स्थानों की पहचान की गई है जहां यह अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने यह सूची जारी की है।
इस मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बचाव दलों को युद्ध के दौरान बचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान केंद्र सरकार पहली बार ऐसा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट लागू कर दिया जाएगा और हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाया जाएगा।
The post Punjab में कल बजेगा सायरन, राज्य के इन 20 स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल, देखें पूरी लिस्ट। first appeared on Earlynews24.