एक ही माह में सिपाही सुखदीप सिंह ने चार बैंको से एक करोड़ 85 लाख का लोन पास करवाया। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है की सिपाही सुखदीप सिंह ने किसी भी बैंक को कोई किश्त जमा नहीं करवाई।
Punjab के खडूर साहिब से कुछ दूरी पर बसे गांव जामाराय निवासी पंजाब पुलिस के सिपाही ने विभिन्न बैंकों से गाड़ियां लेने के नाम पर एक करोड़ 85 लाख की ठगी की। सीआईए स्टाफ में तैनात सिपाही सुखदीप सिंह के खिलाफ पीएसबी, पीएनबी, एसबीआई के अलावा ग्रामीण बैंक से संबंधित अधिकारियों ने शिकायत दी थी। आईजी को दी शिकायत में अधिकारियों ने बताया कि सिपाही सुखदीप सिंह ने लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए उक्त बैंकों से लोन अप्लाई किया।लेकिन कोई भी किस्त उन्होंने अभी तक नहीं दी है।
डीएसपी की जांच रिपोर्ट में उक्त खुलासा होते ही थाना गोइंदवाल साहिब में केस दर्ज कर लिया गया। डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
The post Punjab पुलिस के सिपाही ने विभिन्न बैंकों से गाड़ियां लेने के नाम पर की एक करोड़ 85 लाख रुपयों की ठगी। first appeared on Earlynews24.