दो दिन की बारिश के बाद Punjab और चंडीगढ़ के लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन अब मौसम फिर से अपना मिज़ाज बदलने को तैयार है। 16 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में लू चलने की आशंका जताई जा रही है। बीते 24 घंटों में राज्य का औसत अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है, हालांकि यह अब भी सामान्य स्तर के आसपास बना हुआ है।
राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को तेज धूप में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

कई जिलों में दर्ज की गई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, जबकि 18 और 19 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 16 से 18 अप्रैल के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।
गत 24 घंटों में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश दर्ज की है: पठानकोट में 3.1 एमएम्, बठिंडा में 0.5 एमएम, एसबीएस नगर में 9.9 एमएम, फतेहगढ़ साहिब में 0.5 एमएम, रोपड़ में 9.5 एमएम और चंडीगढ़ में 12.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
Punjab के शहरों का आज का मौसम
अमृतसर – आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी भी देखने को मिलेगा। तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
जालंधर- आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी भी देखने को मिलेगा। तापमान 17 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
लुधियाना- आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी भी देखने को मिलेगा। तापमान 19 से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पटियाला- आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी भी देखने को मिलेगा। तापमान 20 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली- आसमान साफ रहेगा। तापमान में बढ़ौतरी भी देखने को मिलेगा। तापमान 19 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है
The post Punjab और चंडीगढ़ में 16 अप्रैल से लू का येलो अलर्ट: बठिंडा में पारा 39°C पहुंचा, अस्पतालों में बेड सुरक्षित; 18-19 अप्रैल को फिर से बारिश के आसार। first appeared on Earlynews24.