Punjab में न/शे के खिलाफ बड़ी मुहिम: हर गांव और वार्ड में निकलेगी नशा मुक्ति यात्रा, जनजागरण की होगी शुरुआत।

Punjab में नशा मुक्त अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार अब नशा मुक्ति यात्रा शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत हर गांव और हर वार्ड को शामिल किया जाएगा। 2 से 4 मई के बीच सभी जिलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जबकि 7 मई से प्रत्येक गांव और वार्ड में जनसभाएं शुरू होंगी। इस मुहिम को सरपंच, पुलिस और प्रशासन मिलकर आगे बढ़ाएंगे, साथ ही विलेज डिफेंस कमेटियों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

सीएम मान बोले मिलकर लड़ेंगे यह जंग

सीएम भगवंत मान का कहना है कि नशे के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। क्योंकि जब तक मुहिम में आम लोग शामिल नहीं होंगे, तब तक उसे कामयाबी नहीं मिल सकती है। इसी लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू की गई थी, जिस पर नशा तस्करी संबंधी कोई भी व्यक्ति जानकारी दे सकता है। डीजीपी गौरव यादव बताते हैं कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली सूचनाओं की खुद सीएम निगरानी करते हैं। साथ ही उन शिकायतों पर क्या एक्शन किया गया, इस बारे में भी वह रिपोर्ट लेते हैं।

The post Punjab में न/शे के खिलाफ बड़ी मुहिम: हर गांव और वार्ड में निकलेगी नशा मुक्ति यात्रा, जनजागरण की होगी शुरुआत। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *