Punjab: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने संभाला पदभार, कई वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई।

जालंधर। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने आज पदभार संभाल लिया। इस मौके पर ट्रस्ट के नए ट्रस्टी डा. जसबीर सिंह, हरचरण सिंह संधू, आत्मप्रकाश सिंह बब्लू भी मौजूद रहे। Punjab आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह, Punjab टूरिज्म एंड कल्चरल बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह, जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा, मेयर वनीत धीर, डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना, पवन टीनू, चंदन ग्रेवाल और हल्का इंचार्ज नॉर्थ दिनेश ढल्ल भी उपस्थित थे। सभी नेताओं ने राजविंदर कौर थियाड़ा को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई दी।

पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने राजविंदर कौर को बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और निष्ठा से निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत के अनुसार उचित सम्मान मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है, उसे और तेज किया जाएगा और जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा आम लोगों के साथ खड़ी है। Punjab आज रंगला पंजाब बनना शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी में महिलाओं की बहुत कद्र है। महिलाओं को हमारी पार्टी ने सम्मान दिया है। पार्टी में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Punjab टूरिज्म एवं कल्चरल बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने कहा कि आज राजविंदर कौर की जॉइनिंग करवाई गई है। राजविंदर ने आम आदमी पार्टी के साथ शुरू से काम किया है, उनकी सेवाओं एवं पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राजविंदर कौर थियाड़ा को जालंधर की सेवा का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजविंदर कौर अक्सर सरकार से जालंधर के हर काम को लेकर चिंता व्यक्त करती रहीं हैं। ऐसे में वह जालंधर के लिए आगे भी अच्छा काम करेंगी।

पदभार संभालने के बाद राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा- मैं राज्य के सीएम भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित सारी लीडरशिप का मैं धन्यवाद करती हूं। आज आम आदमी पार्टी ने आम घर की बेटी को इस कुर्सी पर बैठाया है। Punjab में आम आदमी पार्टी सरकार ने अच्छे काम किए हैं, उसी के चलते आज हम यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चेतावनी दी कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों के रुके हुए कामों में तेजी लाई जाएगी। अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे उनसे सीधे मिल सकते है।

The post Punjab: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने संभाला पदभार, कई वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई। first appeared on Earlynews24.

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold