MI vs RCB 2025 Pitch Report: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. एक तरफ विराट कोहली होंगे दूसरी तरफ रोहित शर्मा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के लिए राहत भरी खबर है कि जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं, देखना होगा कि वह आरसीबी के खिलाफ खेलते हैं या नहीं. चलिए जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में किसे अधिक मदद मिलेगी? इस स्टेडियम का रिकॉर्ड कैसा है और मैच के दौरान मुंबई का मौसम कैसा रहेगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. आज होने वाला मुकाबला उसका सीजन का चौथा मैच होगा, इससे पहले टीम ने खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है, वह लिस्ट में 8वें नंबर पर है.

वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक कुल 117 मैच खेले गए हैं, इसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 54 बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 63 बार जीती है.
- टॉस जीतने वाली टीम ने जीते- 61 बार
- टॉस हारने वाली टीम ने जीते- 56 बार
- वानखेड़े स्टेडियम पर सर्वाधिक टीम स्कोर- 235 (RCB ने MI के खिलाफ बनाया)
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 133 नाबाद (RCB प्लेयर एबी डिविलियर्स ने MI के खिलाफ बनाए)
- सबसे बेस्ट स्पेल- 5/18 (MI प्लेयर हरभजन सिंह ने CSK के खिलाफ)
Wankhede stadium pitch report: पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है. इस स्टेडियम पर बेशक बेस्ट स्पेल हरभजन सिंह के नाम है लेकिन यहां स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलेगी. यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा फैसला होगा, ओस बड़ा रोल निभाएगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कोशिश करनी होगी कि 200 से ऊपर का स्कोर बनाया जाए. अगर इससे कम का लक्ष्य रहा तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बारिश कोई बाधा नहीं बनेगी. मैच के दौरान शहर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, मौसम साफ़ रहेगा और 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
The post MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुंबई बनाम बेंगलुरु मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच का बर्ताव first appeared on Earlynews24.