सोमवार को संगम की ओर जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर गए। अमृतमयी त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भक्तों की लहरें रात तक निरंतर हिचकोले खाती रहीं। मेला प्रशासन ने शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का दावा किया। Mahakumbh में आस्था और भक्ति का प्रवाह लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन और रात रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
संगम के घाटों पर केवल स्नानार्थी ही नजर आ रहे थे, और पुण्य की डुबकी के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। लोग सिर पर गठरी और कंधे पर झोला-बोरा लेकर संगम की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते भर ‘जय गंगा मैया’, ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंजते रहे। मेला प्रशासन ने घाटों पर भीड़ न बढ़ाने की बार-बार अपील की, लेकिन श्रद्धालु लगातार डुबकी लगाते रहे।
प्रयागराज जंक्शन पर 10 प्लेटफार्मों पर यात्री इतने अधिक थे कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर घंटों-घंटों के लिए प्रवेश रोकने की स्थिति बन गई। सभी रास्तों को एकतरफा कर दिया गया और भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर शहरवाले श्रद्धालुओं की मदद और सेवा में सक्रिय थे। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती।
इस दौरान, संगम से शहर तक हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सड़कें पूरी तरह पैक हो चुकी थीं, इसलिए लोग संगम की ओर जाने के लिए गलियों का रुख कर रहे थे।
The post Mahakumbh में श्रद्धालुओं की अपार भीड़: संगम की ओर बढ़ती आस्था और भक्ति। first appeared on Earlynews24.