यूपी के बाराबंकी में शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा की कुंभ को गाली देने वालों के लिए नर्क में जगह बची है। जैसे वरुण को पवित्रता दिखती है, वहीं गिद्ध को हर जगह मांस की तलाश रहती है। Mahakumbh जैसा बड़ा आयोजन करना आसान नहीं है। अमेरिका जैसे देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं की प्रदेश सरकार इतना बड़ा आयोजन करने में कैसे खरी उतरी।
एक सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रियंका और राहुल का कुंभ में स्वागत है। बस उनकी दृष्टि अच्छी होनी चाहिए। यूपी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी। दिल्ली चुनाव में यह दोनों लड़के खो गए। आपस में इतना लड़े की गठबंधन षडबंधन बनकर रह गया। अब दोबारा इनकी वापसी होने वाली नहीं है।
कुंभ में पहुंच चुके हैं , 50 करोड़ लोग।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा , 50 करोड़ लोग Mahakumbh में पहुंच चुके हैं। इतने बड़े आयोजन को व्यवस्थित ढंग से निपटना आसान नहीं है। लेकिन, प्रदेश की योगी सरकार ने यह कर दिखाया। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। योगी बाबा को बुलडोजर बाबा नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था बाबा कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।
The post ‘ Mahakumbh को गाली देने वालों के लिए नर्क में है जगह ‘ , बाराबंकी में पहुंच बोले सांसद दिनेश शर्मा। first appeared on Earlynews24.