Lucknow में भयंकर हादसा: तीन गाड़ियां टकराईं, चार की मौत, सात घायल

गुरुवार को Lucknow में एक भयावह हादसा हुआ, जब तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई और सात लोग घायल हो गए। एक टोयोटा इनोवा एसयूवी ने वैन को पीछे से टक्कर मारी, जिसके बाद वैन ट्रक के नीचे जा घुसी। यह हादसा लखनऊ के चिनहट इलाके के देवा रोड पर हुआ, जिसमें वैन में सवार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा चिनहट के देवा रोड पर हुआ था। दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि मरने वाले और घायलों के परिवारों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

वैन में सवार शहजाद, किरन यादव (देवा रोड, चिनहट), उनका बेटा कुंदन और हिमांशु की मौत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि एक महिला, उसका बेटा और उनके दो पड़ोसी अस्पताल से लौट रहे थे, तभी एक वैन को पीछे से एक टोयोटा इनोवा एसयूवी ने टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद वैन ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे वैन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post Lucknow में भयंकर हादसा: तीन गाड़ियां टकराईं, चार की मौत, सात घायल first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *