Janmashtami 2020: कोरोना के चलते इस तरह घर पर करें जन्माष्टमी की तैयारी
janmashtami 2020: corona ke chalte is tarah ghar par karen janmashtami ki tyari
Janmashtami 2020: कोरोना के विस्फोटक रूप के चलते इस बार सभी त्यौहारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। न होली ढंग से मन पाई न ही ईद। लेकिन जान है तो जहान है। सबसे पहले इस महामारी से निपटना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी सरकारी दिशा निर्देशों के पालन के साथ जन्माष्टमी मनाना श्रेष्ठ होगा। पंडित अनीस व्यास बता रहे हैं कि घर में ही कैसे आप 12 अगस्त को श्रेष्ट मुहूर्त में जन्माष्टमी मना सकते हैं। साथ ही क्या क्या तैयारी आप करें, ये भी इस लेख में दिया जा रहा है।
एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं उसके बाद भगवान् Krishna के बालस्वरुप को किसी स्वच्छ पात्र में रखें। फिर उन्हें पंचामृत से स्नान करवाएं। उसके बाद गंगाजल से स्नान कराएं। उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर उनका श्रंगार करें। तत्पश्चात् Krishna जी को झूला झुलाएं और धूप-दीप आदि दिखाएं। रोली और अक्षत से तिलक करें। माखन मिश्री का भोग लगाते हुए प्रार्थना करें। हे ! Krishna मुरारी भोग और पूजा ग्रहण कीजिए। Krishna जी को तुलसी का पत्ता भी अर्पित करना चाहिए। भोग के बाद गंगाजल भी अर्पित करें।
shri Krishna जन्माष्टमी के दिन मंदिरों को खासतौर पर सजाया जाता है। जन्माष्टमी पर पूरे दिन व्रत का विधान है। जन्माष्टमी पर सभी 12 बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान shree Krishna को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है।
भगवान shri Krishna से जुड़े स्टीकर आप अपने घरों की दीवालों पर लगा सकते हैं। इससे आपको घर में झांकी बनाने में मदद मिलेगी। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप उन्हें कान्हा का लुक दे सकते हैं। ऑनलाइन कई तरह की ड्रेस मिल रही हैं जो कि आपको बच्चों को कान्हा के रूप में परिवर्तित कर देंगे। इन ड्रेस को पहनकर सबको लगेगा कि आपका बच्चा कान्हा का अवतार हो गया है। मार्केट में कई तरह की मूर्ति बाजार में आ रही हैं। इन मूर्तियों के बिना shri Krishna जन्माष्टमी अधूरी है। आप इनको खरीदकर अपने घर की शोभा में चार चांद लगा सकते हैं। चाहे तो आप घर में भी अपने बच्चों से कहें वो कान्हा की पेंटिंग बना दें, वो भी इस काम में ली जा सकती है। ईश्वर प्रेम के भूखे हैं, तभी तो दुर्योधन का मेवा त्याग विदुर के घर का साग खाया था।