धर्मशाला में दिन को बारिश के बाद पंजाब की टीम ने रात को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रनों की बरसात कर दी।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिन में हुई बारिश के बाद शाम को IPL के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रनों की जमकर बरसात कर दी। पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बना डाले, जो इस मैदान पर टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी मैदान पर आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 241 रन बनाए थे।
हालांकि, पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को शुरुआती दो झटके लगे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में वापसी की। ओपनर प्रभसिमरन की बल्लेबाज़ी ने पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया। वहीं, लखनऊ के लिए आकाश महाराज सिंह ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या और फिर जोश इंग्लिश को आउट कर दो बड़े विकेट झटके। आकाश ने कुल चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।

एचपीसीए की पूजा-अर्चना को इंद्रूनाग का आशीर्वाद, माैसम ने दिया साथ
धर्मशाला में IPL मुकाबले से पहले दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। इससे दर्शकों में असमंजस रहा कि कहीं मैच बारिश में न धुल जाए। सुबह धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। ऐसे में दर्शकों के चेहरे मुरझाए रहे। 11 बजे के बाद मौसम साफ हो गया और दर्शकों ने राहत की सांस ली। हालांकि, शाम के समय फिर से आसमान में बादल छाने लगे तो दर्शकों के चेहरे उतर गए। एचपीसीए ने मुकाबले से पहले ही बारिश के देवता इंदूनाग की पूजा-अर्चना कर ली थी। ऐसे में मौसम साफ हो गया। कुछ क्रिकेट प्रेमी तो एक दिन पहले धर्मशाला पहुंच चुके थे। जो दर्शक सुबह धर्मशाला के लिए निकले, वह बार-बार धर्मशाला के मौसम को गूगल पर देखते रहे।
प्रभसिमरन ने 91 रन की पारी से दर्शकों का किया मनोरंजन
पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन 5.3 ओवर में जीवनदान मिला। आकाश की गेंद पर निकोलस पूरन ने उनका कैच छोड़ दिया। प्रभसिम ने मिले जीवनदान को पूरा फायदा उठाया और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जहां 30 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए, वहीं उन्होंने टीम के लिए 91 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन ने मैच के दौरान 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए। बारिश की संभावनाओं के बीच शुरू हुए मैच में दर्शकों की संख्या थोड़ी कम रही। टॉस के दौरान स्टेडियम 50 फीसदी तक ही पैक था। वहीं जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, तो दर्शकों की संख्या भी बढ़ती गई। इसके बाद स्टेडियम लगभग पैक हो गया।

होम ग्राउंड में पंजाब की दीवानगी, लाल जर्सी में रंगा धर्मशाला स्टेडियम
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में हुए मुकाबले के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पंजाब की जर्सी के रंग में रंगा दिखा। पंजाब किंग्स की टीम का धर्मशाला दूसरा होम ग्राउंड है। ऐसे में टीम को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। पड़ोसी राज्यों से यहां आए दर्शकों में पंजाब की दीवानगी देखने को मिली। हालांकि, स्टेडियम पंजाब के कप्तान श्रेयश अय्यर के अलावा लखनऊ के ऋषभ पंत के नाम से भी गूंजता रहा। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के कुछ एक स्टैंड की सीटें खाली थीं लेकिन जैसे ही टॉस हुआ और पंजाब के खिलाड़ी मैदान में उतरे तो स्टेडियम लगभग पैक हो गया। इस दौरान कुछ स्टैंडों में थोड़ी बहुत सीटें ही खाली रहीं। मैच देखने पहुंचे अधिकतर दर्शक पंजाब का समर्थन मिलता रहा। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में से अधिकतर संख्या पंजाब और हरियाणा सहित दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के दर्शकों की रही। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री देर शाम तक जारी रही। शाम साढ़े सात बजे शुरू होने से पहले तक 2000, 2500, 5000, 7000, 12500 और 15000 के महंगे टिकट ऑनलाइन उपलब्ध रहे।
टॉस जीता पर मैच हारी लखनऊ की टीम
धर्मशाला में टॉस जीतने के बाद भी लखनऊ की टीम मैच हार गई। लखनऊ की टीम का टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने वाले फैसला मैच के शुरुआती तीन ओवर तक तो सही रहा, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ उसका यह फैसला भी गलत साबित होता चला गया। आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का फ्लॉप शो धर्मशाला में भी ज्जारी रहा। टॉस जीत कर भी लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लेना टीम पर भारी पड़ गया। अर्शदीप की तेज आती हुई गेंदों को लखनऊ के खिलाड़ी समझ नहीं सके। मैच के दौरान अर्शदीप ने अपने पहले स्पैल में ही तीन ओवर में तीन विकेट हासिल कर लिए। वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम ने पहले पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान जहां मिस फील्ड करते हुए तीन कैच छोड़े, वहीं लखनऊ के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेटबाजों के आगे घुटने टेक दिए।

प्रीति ने बांटीं पंजाब टीम की जर्सियां…
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद टीम की मालकिन ने मैदान के चारों और घूमकर दर्शकों में टीम की टी-शर्ट बांटीं। इस दौरान दर्शक प्रीति जिंटा की झलक और उनके हाथ से टी-शर्ट पाने के लिए पहली कतार तक पहुंच गए। वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शंशाक सिंह ने अपनी टीम के लिए 15 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी जड़ा। शशांक ने मैच के दौरान 16.4 ओवर में छक्का जड़ा, जिससे गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई।
धर्मशाला में होटल पैक, मैक्लोडगंज में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी
IPL मैच के चलते वीकेंड पर होटल कारोबारियों के चेहरे खिल गए। शनिवार और रविवार को धर्मशाला के होटल पैक रहे। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में 70 से 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। रविवार दोपहर में होटलों में करीब 30 फीसदी ही बुकिंग हुई थी। रात को मैच समाप्ति के बाद धर्मशाला के होटल पैक होने के बाद पर्यटकों ने मैक्लोडगंज की ओर रुख किया। वहां होटलों में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। इसके अलावा बाहरी राज्यों से घूमने के लिए आए पर्यटकों ने पालमपुर सहित अन्य क्षेत्रों की ओर भी रुख किया। होटल एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि रविवार को अच्छा कारोबार रहा। धर्मशाला में होटल पैक होने के चलते मैक्लोडगंज में भी 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। अब 8 और 11 मई को होने वाले आईपीएल मैचों में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ेगी। इसके लिए एडवांस बुकिंग के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक संपर्क साध रहे हैं।
The post IPL 2025: धर्मशाला में पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी का धमाका, बनाया टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर। first appeared on Earlynews24.