घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये उपाय beauty tips in hindi
beauty tips in hindi सुन्दर और लम्बे बाल हर कोई चाहता है और हर कोई इसके लिए प्रयास भी करते हैं ताकि उनके बाल लबे, सुंदर और स्वस्थ बने रहे. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता. beauty tips in hindi कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें आप अपना कर ये चाहत पूरी कर सकते हैं, आज हम उसी को बताने जा रहे हैं. आइए हम आपको बताते है ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लम्बा और खूबसूरत बना सकती हैं. beauty tips in hindi
* नारियल तेल में देसी कपूर और कैरी पत्ता मिलाये और इसी तेल की मालिश सिर पर करे, हफ्ते में चार बार ये तैल लगाए और स्वस्थ मजबूत घने बाल पाये.
* कुछ चम्मच मेथी के बीजों को गर्म पानी में मिलाएँ और पेस्ट बना लें और ठंडा करने के बाद बालों पर लगाएँ , तीस मिनिट बाद बालों में लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें.
* रोज दो चम्मच एलोवेरा का सत्व खाने में लें इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और इसे बालों में लगाने से बाल शानदार तरीके से बढ़ते हैं.
* आप ब्राह्मी या नारियल का तेल लें और बालों की जड़ों में मालिश करे इस प्रक्रिया को हफ्ते में चार बार दोहराये | सिर्फ 2 महीनों के छोटे से समय में ही आप पाएंगें बेहतरीन लंबे बाल.
* देसी गाय के दूध से सर की मालिश करे, मालिश के चालीस मिनट बाद आयुर्वेदिक शैम्पू से शैम्पू कर लें, ऐसा हफ्ते में तीन बार ये प्रयोग करे और स्वस्थ मजबूत और चमकदार बाल पाये.