tulsi for skin

हेयर फॉल और डैंड्रफ को दूर करती है tulsi How to remove hair fall and dandruff

हेयर फॉल और डैंड्रफ को दूर करती है तुलसी How to remove hair fall and dandruff

How to remove hair fall and dandruff : बाल महिलाओं का गहना होते हैं, अगर यही नही रहे तो उसकी सुंदरता खत्म हो जाती है. बाहर के महंगे प्रोडक्ट के कारण बालन में ज्यादा परेशानी आने लगी है जिसके चलते उनके बाल झड़ने लगते हैं. ऐसा नहीं है सिर्फ महिलाओं में ही ऐसा होता है. पुरुष भी इससे परेशान रहते हैं लेकिन महिलाओं में ये ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे ही हर कोई चाहता है कि उसके बाल डेंड्रफ फ्री और सुन्दर दिखाई दें चाहे वो महिला हो या फिर पुरुष. How to remove hair fall and dandruff

डेंड्रफ की समस्या किसी को भी हो सकती हैं. यह प्रॉब्लम सिर की त्‍वचा में स्थित मृत कोशिकाओं के कारण पैदा होती है. बालों में डेंड्रफ होने से बाल बेजान और कमज़ोर हो जाते है. आज आपको बता देते हैं डैंड्रफ दूर करने के कुछ तरीके. यह परेशानी कई बार धूल मिट्टी से भी होने लगती है और स्किन तेलीय होने लगती है साथ ही बाल कमज़ोर होने लगते हैं. लेकिन तुलसी के उपाय से इसे रोका जा सकता है.

* tulsi का इस्तेमाल त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में काफी हद तक सहायक है. यह एक नेचुरल उपाय है ऐसे में किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट का खतरा भी नहीं होता है.

* tulsi को इसके के औषधीय गुणों के कारण यह सदियों से उपयोग में लाया जाता रहा है. तुलसी की पत्तियों और आंवला पावडर को पानी में मिक्स करके पेस्ट बना लें. सिर पर इस पेस्ट से मसाज़ करें. आधे घंटे तक लगा रहने दें. बाद में पानी से धो दें. तुलसी के उपयोग से डैंड्रफ से जल्दी ही छुटकारा मिल हटा है.