How to clean private parts
जाने कैसे रखें अपने प्राइवेट पार्ट को क्लीन और सेफ
How to clean private parts महिलाओं में गुप्त रोग की परेशानी काफी होती है. ये रोग बहुत ही बुरा होता है और इसके कारण आपकी बड़ी बीमारी भी हो सकती है. How to clean private parts आपको अगर नहीं पता हो तो हम आपको बता दें कि इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे यो-नि में खुजली, इंफेक्शन, सूजन या अन्य तरह के रोग. ऐसा होने पर महिला शर्म के कारण चुप रहती हैं और इसे बर्दाश्त करती हैं. आगे चलकर ये उनके जानलेवा बन जाता है. लेकिन क्या आप जानती है
क्या आप भी पैरो की वैक्स करते समय करती है गलती
How to clean private parts
गर्म पानी से साफ करें: प्रतिदिन अपनी को गर्म पानी से धोएं। गर्म पानी आपके गुप्त अंग में मौजूद बैक्टीरिया का खात्मा करता है।
private parts clean
हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग – नीचे की ओर हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से उस एरिया पर घाव आदि हो सकता है और साथ ही संक्रमण का खतरा भी हो सकता है. आप चाहें तो वैजाइना को शेव या वैक्स कर सकती हैं.
private parts clean
सुगन्धित साबुन का प्रयोग – साबुन जितना सुगन्धित होगा. अगर आपको अपनी यो-नि को साफ सुथरा रखना है तो अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.
How to clean private parts
लुब्रिकेशन – तेल आधारित लुब्रिकेशन को ठीक प्रकार से धोना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिये उपयोग करने के बाद अगर वो ठीक से साफ ना किया गया, तो वह बैक्टीरिया का कारण बन सकता है.
ब्लीचिंग – जिस तरह आप अपने चेहरे को गोरा करने के लिये ब्लीच करती हैं और फिर कुछ ही दिनों में पुराना रंग वापस आ जाता है. वैसे ही वैजाइना के आस पास की रंगत को निखारने में लगाई गई महनत भी खराब हो सकती है.
private parts clean
टाइट जींस पहनना – खूब ज्यादा टाइट जींस पहनने से भी आपके वैजाइना को नुकसान पहुंचता है. जींस का फैबरिक और हवा की कमी की वजह से उस ज़ोन पर बैक्टीरिया ग्रो करने लगते हैं.
समय-समय पर अपनी पैंटी को बदलें: दिन में दो बार अपनी पैंटी को बदलें।
कॉटन की पैंटी पहनें: पैंटी का चयन करते वक़्त आप लेस या साटन वाली पैंटी की बजाय कॉटन की पैंटी का चयन करें। कॉटन शरीर से निकलने वाले पसीने को जल्द सोख लेता है। अतः कॉटन की पैंटी आपको स्वस्थ व ताजा महसूस कराएगी।