कैसे करें अपने चेहरे की त्वचा के लिए सही साबुन का चयन Beauty tips hindi
Beauty tips hindi शरीर को साफ रखना हमारे लिए बहुत ही जरुरी है. इसके लिए हम नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई साबुन ऐसे भी आते हैं जिससे हमारी त्वचा और भी रूखी हो जाती है. Beauty tips hindi शरीर को स्वस्थ रखने के लिए और स्किन को बचाने के लिए जरुरी है सही साबुन का इस्तेमाल किया जाये. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह आपकी सिन के अनुसार साबुन का चुनाव करें. जिससे हमारी त्वचा पर लगे धूल मिट्टी के कण और कीटाणु साफ हो जायेंगे. हमारी त्वचा फिर से चुस्त तंदुरुस्त हो जाएगी. Beauty tips hindi
बच्चों के लिए मोरल स्टोरी खुश रहना हैं तो दूसरे को खुश रखो How to Be Happy in Hindi
हमारे लिए यह जानना भी काफी जरूरी है कि नहाते वक़्त साबुन कौन सा उपयोग में लाया जाये जिससे हमारी त्वचा और कीटाणु दोनों साफ हो जाये. यह काफी चिंता का विषय होता है. आपको अपनी त्वचा के अनुसार ही साबुन काम में लेना चाहिए.
चम्मच से आप बना सकते हैं अपने चेहरे को चमकदार How to make the face shine
अच्छे साबुन के गुण:
* त्वचा की सफाई
* नहाते समय ताज़गी का अहसास कराना
* त्वचा को नरम मुलायम बनाना
* बाहरी त्वचा को नम रखना
* त्वचा में विटामिन एवं अन्य पोषक तत्वों का स्तर बनाए रखना
कैसे करे उचित साबुन का चुनाव:
* त्वचा पर मुहांसे ज़्यादा होते हैं तो ग्लाइकोलिक एसिड युक्त साबुन का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा स्वस्थ रह सके.
* अगर आपकी त्वचा का प्रकार साधारण है तो आप अपनी पसंदीदा खुशबू वाला साबुन चुन सकते हैं.
* त्वचा काफी संवेदनशील है आपको हाइपोएलर्जेनिक साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए.