भारत के 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देशभर में NDRF के 4500 जवान किए तैनात

नई दिल्लीः देश का कोने-कोने में इस समय भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान और 16 अन्य राज्यों को अलर्ट किया गया है। पिछले कुछ दिनों में बारिश ने देशभर में भारी तबाही मचाई थी।
जिसके चलते बारिश के बढ़ते कहर को देखते हुए आपदा मोचन बल(N D R F) के करीब 4500 जवानो की 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर भारी बारिश से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है।


गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है की एनडीआरएफ ने देशभर में 14 राज्यों में 71 स्थानों पर बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने एवं उन्हें राहत मुहैया कराने के लिए 97 टीमें तैनात की गए हैं, जानकारी के लिए बतादे की एनडीआरएफ(N D R F) एक टीम में 45 जवान होते है।

गणतंत्र दिवस : भारत ने भेजा न्यौता, ट्रंप हो सकते हैं चीफ गेस्ट